Thursday, 21 December 2017

नालंदा👉भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने पँहुची जांच टीम।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।

👉सुशासन बाबू नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सरकार और प्रशासन दोनों बौने नजर आ रहा है।
यह मामला निगरानी विभाग बिहार पटना बनाम हिलसा अनुमंडल क्षेत्र प्रखंड स्तरीय सीओ,बीडीओ समेत समस्त भ्रष्ट कर्मचारीयों की खिलाफ।

👉 पीड़िता रिंकू देवी की प्रार्थमिक शिकायत पर निगरानी विभाग ने अस्थल और व्यक्ति की पहचान की उसके बाद एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया और कमेटी के सदस्यों के साथ संबंधित पदाधिकारी के निर्देशन में अंचल कार्यालय हिलसा से सुबोध कुमार अंचलाधिकारी को रंगे हाथों ₹20000 अवैध रूप से रिंकू देवी से लेते गिरफ्तार किया।

👉प्रभावित सुबोध कुमार सीओ हिलसा नालंदा की निगरानी विभाग पटना द्वारा रंगेहाथ की गई गिरफ्तारी से बौखला कर भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सरकारी काम में बाधा डालने अपने कार्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित हो जाने जिलाधिकारी नालंदा  के कार्यालय में आम नागरिक की तरह व्यवधान उत्पन्न करने इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सृष्टि राज के कार्यालय में गिरफ्तारी का विरोध का पत्र देने का दुस्साहस करने और उल्टे आंदोलन करने की धमकी देने ।

इस तरह की घटना से निगरानी विभाग पटना नालंदा जिला में कार्रवाई करने का साहस नहीं करेगा या भय के साए में सहमे हुये कार्रवाई करेगा।
इस संबंध में सरकार को और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई तुरंत करनी चाहिए अन्यथा भ्रष्टाचारियों का मनोबल इस जिला में इस कदर बढ़ गया है कि कोई आवेदन शिकायत करने वाला इस जिला में नहीं मिलेगा स्थिति अराजक हो जाएगी विधि व्यवस्था भंग हो जाएगी मारकाट शुरु हो जाएगा और सरकार और प्रशासन पर से विश्वास उठ जाएगा इस मामले में जो भी दोषी हो भौतिक जांच कराकर दंडित करने का काम ससमय किया जाए

Tuesday, 5 December 2017

नालंदा👉पुण्यतिथि पर याद की गयी मालती देवी।

नालंदा से  एके सविता की रिपोर्ट।

नालंदा।बिहारशरीफ के भरवोपर  नौवाटोली  निवासी दुखी ठाकुर की धर्मपत्नी  मालती देवी की पुण्यतिथि सोमबार को सब परिवार के द्वारा नम आँखों से याद की !ज्ञात  हो की 4,दिसंबर  2016 को मालती देवी की मृत्यु  हो गयी थी !बताते चले की दुखी ठाकुर की जमीन पर दबंग लोगो के द्वारा हड़पने के नियत से उक्त जमीं पर धारा 144,टायटिल सूट टी एस 6/96 ,टायटिल अपील टी ए 18/13,,का मुकदमा कर दिया गया ,उक्त सारे मुकदमा का फैसला दुखी ठाकुर के पक्ष में हुआ !जब दुखी ठाकुर अपने जमीं पर मकान बनाने लगे तो 16 नवंबर 2016 को भूषण ठाकुर पे .परमेश्वर  ठाकुर ,सुजीत ठाकुर पे .किशोरी ठाकुर,रोहित ठाकुर पे .प्रभुचंद ठाकुर ,रवि ठाकुर पे .नरेश ठाकुर ,सुमा देवी,पति कृष्णा ठाकुर ,प्रमिला  देवी पति प्रभुचंद ठाकुर एवं असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर  मारपीट की गयी मारपीट में मालती देवी की मौत हो गयी ,हत्या का मुकदमा लेहरी थाना के कांड संख्या  -355/2016  में दर्ज है ।
न्यायालय  द्वारा सभी अभियुक्त के जमानत याचिका  ख़ारिज  कर दी गयी है लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं होने से अभियुक्तों का मनोबल  काफी बढ़ा हुआ है हर दिन गली  गलौज  ,मारपीट पर उतारू रहता  है।
मात्र 10 कदम पर दूर लेहरी थाना है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी  ना होना  अपने आप पर सावलिया  निशान  पैदा होता है सुसाशन  की ढिंढोरा  पीटने  वाली सरकार को स्थानीय  प्रसाशन ठेंगा  दिखा  रही है सोचने वाली बात है की बिहार के मुख्यमंत्री  नितीश  कुमार के गृह जिले का ये हाल है तो पुरे बिहार की कानून  व्यवस्था  का हाल तो भगवान भरोषे है देखना है की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है और दुखी ठाकुर को इंसाफ  कब मिलता  है।

Wednesday, 22 November 2017

नालंदा👉शौच से मुक्ति का अभियान हुआ गतिमान।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप-सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

नालंदा।जिले में खुले में शौच से मुक्ति का अभियान गति पकड़ने लगा है।  सुबह 4:30 बजे जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक अभिषेक कुमार   स्थानीय नचवार गॉव के बांध पर पहुंचे, जहां उन्होंने खुले में शौच से निवृत होकर लौट रहे ग्रामीणों से मिलकर पूछा कि क्यों नहीं बनवाते शौचालय ? उन्होंने ग्रामीणों से रु-ब-रु होते हुए कहा कि खुले में शौच करने से कई प्रकार की बीमारियां होती हैं, एवं हमारे स्वास्थ्य पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे घर के बच्चों के स्वास्थ्य पर भी कुप्रभाव पड़ता है।

  जीवीका एरिया कॉडिनेटे रजनीकांत सिंह और मोबाइल वाणी से संतोष जी आपलोग  ईमानदार हैं हम पंचायत वासियों को इस बात की बेहद खुशी हो रही है।जीविका प्रखण्ड पदाधिकारी अभिषेक कुमार कार्यशैली को करोड़ों सलाम पेश करते हैं।सनद रहे कि उन्होंने नचवार के वार्ड नंबर 2 के ग्रामीणों से मुखातिब होते हुए कहा कि घर में शौचालय नहीं रहने से खासकर महिलाओं पर इसका सबसे ज्यादा कुप्रभाव पड़ता है। महिलाओं का सम्मान हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। हमारे घर की महिलाएं शौच के लिए बाहर जाएं, यह हमारे लिए शर्म की बात होनी चाहिए। यह बिल्कुल पारिवारिक प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ प्रश्न है।
उन्होंने कहा कि अब तो सरकार घर-घर में शौचालय बनाने के लिए ₹12000 की प्रोत्साहन राशि दे रही है। सिर्फ जरूरत है कि हमारे अंदर इच्छाशक्ति हो और एक संकल्प हो कि मेरे घर में एक शौचालय तो जरूर होगा। हमारे बच्चे, महिलाएं और मैं खुद शौच के लिए बाहर नहीं जाऊंगा और अपने आस-पड़ोस के लोगों को भी खुले में शौच नहीं करने के लिए प्रेरित करूंगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा19 नवंबर  यानि आज को विश्व शौचालय दिवस है और हम सभी को इस दिन संकल्प के साथ कंधे पर कुदाल लेकर अपने-अपने घरों में एक-एक गड्ढा खोदना है जिसके घर में शौचालय नहीं है , निर्माण की दिशा में पहला कदम बढ़ाना है। जब हम एक बार इस संकल्प के साथ इस अभियान में कदम बढ़ाएंगे तो निश्चित रुप से हर व्यक्ति के घर में एक शौचालय जरूर होगा। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि शौचालय निर्माण के लिए यदि कोई व्यक्ति अथवा कर्मी राशि की मांग करता है, तो तत्काल उसकी लिखित शिकायत जिला प्रशासन को दें, तुरंत कार्रवाई होगी।

हो सकता जेल भेजा जाएगा।

BPM अभिषेक कुमार ने इस दौरान वार्ड नंबर 3 में बने कुछ शौचालयों का भी अवलोकन किया। स्थानीय ग्रामीण श्री विश्वनाथ राम,उपेंद्र पासवान, बैजू, शांति देवी एवं नीलम देवी  सहित कई लोगों ने BPM  को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। BPM ने बताया कि खुले में शौच से मुक्ति के इस अभियान में जीविका निगरानी समिति एवं स्वचताग्रही के स्वयं सेवक भी लगाए गए हैं, जो विभिन्न इलाकों में जीविका के AC BHSNI,CC ,Cm सभी स्टाफ को  सुबह-सुबह पहुंचेंगे एवं खुले में शौच न करने तथा अपने घरों में शौचालय का निर्माण कराने हेतु लोगों को प्रेरित करेंगे। यह मुहिम लगातार जारी रहेगी। इस पर बी डी ओ , डी एम सब की नजर है।

Tuesday, 7 November 2017

नालंदा/बिहारशरीफ👉 साईं जागरण में उमड़ा भक्तों का सैलाब।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

बिहारशरीफ।सोमवार को संध्या 6:00 बजे से देर रात तक श्री साईं मंदिर जलालपुर-सोहसराय के तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर पूरा बिहारशरीफ शहर श्री साईं रस में सराबोर हो गया। वही कोलकाता से आए जागरण व झाँकी के मशहूर कलाकार अपने 20 सदस्य टीम ने श्री साईं संगठन समिति जलालपुर-सोहसराय की ओर से भव्य जागरण का आयोजन किया।

समिति के अध्यक्ष विशुनदेव कुमार, सहयोगी साईं भक्त राकेश बिहारी शर्मा, समिति के सचिव कृष्णा प्रसाद, गोपाल सिन्हा, एसके बबलू और मंदिर पुजारी कवि पाण्डेय ने श्री साईं बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन फीता काटकर कार्यक्रम का शुरूआत किया।

कोलकत्ता से आये स्टार गायकों से सुसज्जित टीम द्वारा प्रस्तुत साईं जागरण कलाकारों ने गणेश वंदना प्रसूति करके शुभारंभ करने के साथ कई श्री साईं बाबा के गीत की प्रस्तुति की।

मुख्य प्रस्तुति में भजन गायक बादल ने शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, साईनाथ तेरे हजारों हाथ, मेरे सर पर सदा तेरा हाथ रहे, साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे, साईं चरण की धूल को माथे जो लगाओगे, चारों धाम का पुण्य शिरडी में कमाओगे आदि गीतों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया, साईं जागरण के मशहूर कलाकारों द्वारा भगवान की भव्य आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जिसे लोगों ने खूब सराहा और अपने बीच भगवान के स्वरूप को पाकर भक्तों ने गगनभेदी ओम सांईंराम के नारे लगाए। कलाकारों में बंगाल के पुष्पा बनर्जी, शिवानी, श्रवण कुमार, पिंटू कुमार ने विविध भगवान के स्वरूपों का मनोहारी मंचन के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर साईं भक्त युवक, युवती और बच्चे-बच्चियां तथा उत्साही दर्शक कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमते व थिरकते दिखे।


कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष विशुनदेव कुमार, साईं भक्त राकेश बिहारी शर्मा, सचिव कृष्णा प्रसाद, समाजसेविका बबिता रानी, साईं भक्त सविता बिहारी, साईं भक्त शिवशंकर शर्मा, वर्षा रानी, अमर नाथ ठाकुर, धीरज कुमार, ककड़िया के व्यास अनुज कुमार, गोपाल सिन्हा, पंकज मालाकार, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार, अंजू देवी, राहुल कुमार, कुमार सानु, चंदन कुमार, अशोक पंडित, सुजीत चौधरी, सन्नी पांडिया, विवेकानन्द, अजय कुमार आदि व्यवस्था में जुटे रहे और काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग भी  मौजूद रहे।

नालंदा/बिहारशरीफ👉कैदी वाहन चालक पर हो कठोर करवाई : अधिवक्ता संघ।

 नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

बिहारशरीफ।बिहार शरीफ के व्यवहार  न्यायलय में बीते सोमबार को तक़रीबन  11.30 बजे कैदी वाहन चालक ने बिना  देखे ही वाहन को तेजी  से मोड़ा  वहा पर खड़े  अधिवक्ता शैलेन्द्र  कुमार सविता को वाहन के पिछले  हिस्से  से ठोकर  लगते ही उनके सर  व कंधा  पर गंभीर  चोटे आ गयी ,जिससे  उनके कंधे  की हड्डी  टूट  गयी।

प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार  श्री सविता अपने दो पहिये  वाहन से खड़े बात कर रहे थे की अचानक कैदी वाहन चालक ने लापरवाही  तरीके  से ज्यो ही वाहन को मोड़ा की वहा खड़े अधिवक्ता सविता जी को ठोकर मार दी जिससे  वो बुरी तरह से घायल  हो गए !वही इस लापरवाही को गभीरता  पूर्वक  लेते हुए वरीय पदाधिकारी से वाहन चालक के विरुद्ध  कठोर करवाई की मांग  अधिवक्ता संघ ने की है उन  लोगो ने यह भी आरोप लगाया की इस तरह की घटना कोर्ट परिसर में आम  हो गयी है।

आये दिन दर्जनों लोग कैदी वाहन के चपेट में घायल हो गए है।सोचने वाली बात है की जब कोर्ट परिसर में वाहन चालक की इस तरह से मनमानी  है तो सड़क  पर किस  तरह से वाहन  चलाते होंगे।इस घटना से कोर्ट के सारे अधिवक्ता में रोष  व्याप्त है,
अधिवक्ता कैंसर इमाम ,वसिष्ट  नारायण सिंह ,नन्द  किशोर  प्रसाद,रविचंद्रा  सहित सभी अधिवक्ताओ  ने लापरवाह  कैदी वाहन चालक को निलंबित  करने की मांग की है जिससे इस तरह की घटना की पुर्नावृति  ना हो !

Monday, 6 November 2017

नालंदा/बिहारशरीफ👉माननीय न्यायलय ने हत्या के आरोपियों की रद्द की जमानत याचिका।

नालंदा से ब्यूरो एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

बिहारशरीफ।माननीय न्यायलय ने हत्या के आरोपियों की जमानत याचिका रद्द कर दी है।
बताते  चले की बिहार शरीफ के भराव पर नौआ  टोली में बीते 2016 में ज़मीन विवाद  में 16 नवम्बर 2016 को दुखी ठाकुर के ज़मीन व मकान पर दबंग  लोगो द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही थी जब इसका  विरोध  किया गया ,तब असामाजिक तत्वों  के साथ साठ-गाठ रखने वाला भूषण ठाकुर,सुजीत ठाकुर ,रोहित ठाकुर,रवि ठाकुर वगैरह के द्वारा मारपीट की गयी मारपीट में दुखी ठाकुर की पत्नी मालती देवी की मौत हो गयी! हत्या का मुकदमा लेहरी  थाना के कांड संख्या-355/2016  दर्ज



है।दबंगई इतनी है की उक्त आरोपियों के द्वारा उस जमीं व मकान पर परेशान करने के नियत से 144 का मुकदमा,टायटिल सूट का मुकदमा,टायटिल अपील का मुकदमा कर दिया गया था उक्त सभी मुकदमा का फैसला न्यायलय द्वारा दुखी ठाकुर के पक्ष  में हुआ।

न्यायलय द्वारा भुषण ठाकुर की जमानत  22.5.2017, सुजीत ठाकुर की जमानत 23.9.2017,रद्दकी गयी जब की जेल में बंद रोहित ठाकुर की जमानत किशोर  न्यायल य के  द्वारा 1.11.2017 को रद्द कर दिया गया !इतना होने के वावजूद  जमीा पर अभी भी वर्चसव कायम करने की पूरी कोशिश की जा रही हैं वही स्थानीय  प्रशासन  मूक दर्शक  बनकर तमाशा  देख रही है !,दुखी ठाकुर ने बताया की जिले के तमाम आलाधिकारियों से दर्जनों आवेदन  दी लेकिन सभी जगह निराशा ही हाथ  लगी !अब तो न्यायलय के न्याय पर ही भरोसा  है।

Saturday, 4 November 2017

नालंदा👉संजना गाँधी ने बढ़ाया प्रदेश के महिलाओ का सम्मान।

नालंदा से ब्युरो एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।


बिहारशरीफ।परिश्रम व लगनशीलता कभी व्यर्थ नहीं जाता। भले ही थोड़ा समय लगता हो, लेकिन अंतत: सच्ची मेहनत का फल मिल ही जाता है। बस दिल में लगन सच्चा हो।  नालंदा ने समय-समय पर देश को कई ऐसे रत्न दिए हैं। जिस पर आज भी नालंदा के लोगों को नाज होता है। अस्थावां  प्रखंड के कोनन गांव की बेटी, अत्यन्त पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधान पार्षद एवं राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री आजाद गाँधी जी की पुत्री सुश्री संजना गाँधी ने अपने प्रथम प्रयास में ही बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में न्यायाधीश के पद पर परचम लहरायी है। सुश्री संजना गाँधी बचपन से ही मेधावी छात्रा रही है । सुश्री संजना गाँधी की इस उपलब्धि पर राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री अनिल शर्मा, राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राकेश बिहारी शर्मा, राष्ट्रीय नाई महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री कृष्णा कुमार ठाकुर, राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बृजनन्दन निर्मल, नालंदाजिले के पत्रकार अमित कुमार सविता,पटना नगर निगम पार्षद सह युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक कुमार ठाकुर तथा उनके शुभ-चिन्तक मित्र-मंडली आदि ने बधाई दी है।
राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि सुश्री संजना गाँधी ने देश-प्रदेश तथा नालंदा जिला के  महिलाओं के मनोबल को बढ़ाते हुए यह साबित कर दिया है कि किसी भी समाज के सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक विकाश में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व होता हैं।

नालंदा👉नालंदा की दो घटनाओं ने नाई समाज को किया शर्मसार।

नालंदा से ब्युरो एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:- उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

नालंदा। शहर के अस्पताल चौक पर शनिवार को नाई समाज के सैकड़ों लोगों ने धरना दिया। करीब एक माह पहले गिरियक में पांच वर्षीय बच्ची के साथ गलत हरकत करने व नूरसराय के अजनौरा में वृद्ध व्यक्ति से थूक चटवाने से नाराज लोग धरना पर बैठे थे। धरने की अध्यक्षता करते हुए रंजीत कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले महीने की यह दोनों घटनाएं नाई समाज के सम्मान को ठेंस पहुंचाया है।

दीपक कुमार ने कहा कि पंचायत के प्रतिनिधियों का यह दायित्व बनता है कि वह दबे कुचले लोगों की सहायता करें। लेकिन अजनौरा के मुखिया व अन्य पंचायतों के लोगों ने एक कमजोर व्यक्ति के साथ जुल्म की इंतहा कर दी। सुधीर ठाकुर ने कहा कि दोनों घटना हमलोंगों को हिलाकर रख दिया है। समाज में कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं हैं। इस घटना से पूरा नाई समाज शर्मसार है। जितेन्द्र ठाकूर, बबलू भैया, बृजभूषण ठाकुर, प्रविन्द ठाकुर, अशोक शर्मा व अन्य ने मांग करते हुए कहा कि बच्ची के साथ गलत काम करने वाले आरोपित को सख्त सजा दी जाए। साथ ही पीड़ित परिवार को सुरक्षा की गारंटी दी जाए। 10 लाख रुपया या फिर नौकरी दी जाए। महेश शर्मा के आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। दोनों घटना के आरोपितों को स्पीडी ट्रायल चलाकर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि अगर पीड़ित परिवार को जल्द इंसाफ नहीं मिलेगा तो समाज सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होगा। मौके पर सत्येन्द्र ठाकुर, हीरा ठाकुर, राजेश ठाकुर, टुनटुन ठाकुर, सुरेन्द्र ठाकुर के अलावा दर्जनों लोग शामिल थे।

Saturday, 2 September 2017

पत्रकार ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार




नालंदा  || उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट  || नवहिन्दुस्तान न्यूज के प्रमुख संवाददाता सह नालंदा में नवहिन्दुस्तान न्यूज के जिला प्रभारी अमित कुमार सविता ने माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है। पत्रकार अमित कुमार सविता ने मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश की गई अपनी अपील की प्रति नालंदा एसपी को सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने व दोषी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

Monday, 28 August 2017

नालंदा👉प्रशासन ने नष्ट किया जब्त सहराब का जखीरा।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप संपादक प्रिंस दिलखुश।)

कतरीसराय।जी हां बिहार सरकार की समाज हित में पूर्ण शराब बंदी सराहनीय पहल किया है | इसी के तहत जिलाधिकारी डॉ एस एम् एस त्याग राजन के आदेशानुसार स्थानीय थाना के प्रांगण गढ्ढा खोद कर 566.5 लिटर विदेशी व 5.6 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया | वहीं उक्त शराब के रैपर को भी आग के हवाले कि गई है | जप्त की गई शराब को विनष्ट करने के लिए एक सामूहिक टीम बनाया गया | जिसमें थानाध्यक्ष आलोक कुमार, सीओ अश्विनी कुमार व नालंदा उत्पाद अवर निरीक्षक आलोक कुमार सहगल को सामूहिक रूप से रखा गया था | बताते चले कि थानाक्षेत्र में अवैध शराब कि कई बड़ी खेप को पुलिस ने जप्त किया था | जो थाने की माल खाने का शोभा बना हुआ था | किन्तु अधिकारीयों की शराब को विनष्ट करने की प्रक्रिया से महिलाओं युवा व बुद्धिजीवियों में खुशी दिख रहा है वहीं शराब बंदी कानून पर भरोसा भी हुई है |

नालंदा👉आलू लदे पिक अप वैन से झारखंड निर्मित देशी शराब भारी मात्रा में बरामद।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप संपादक प्रिंस दिलखुश।)

नालंदा।शराब कारोबारियों के खिलाफ नालंदा  पुलिस अधीक्षक द्वारा छेड़े गये अभियान में नित नयी सफलताए मिल रही है । आये दिन शराब कारोबारी शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं । इस  अवैध कारोबार को लेकर जेल भेजे जा रहे हैं । इसी कड़ी में राजगीर पुलिस को बड़ी सफलता बुधवार को मिली है । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने राजगीर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा नालंदा को शराब मुक्त करने के लिए  सघन  अभियान चलाया गया है । इसके अभियान के तहत सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट किया गया है । उन्हें शराब कारोबारियों पर हर हाल में  शिकंजा  कसने के आदेश दिए गये हैं । उन्होंने बताया कि  पुलिस द्वारा  लगातार छापा मारी की जा  रही है । छपामारी में नित नई सफलता मिल रही है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  राजगीर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । उन्होंने बताया कि  आलू लदे पिकअप बैन से झारखंड निर्मित 200 एम एल के 1955 पाउच देशी शराब राजगीर थाना पुलिस बरामद की है । पुलिस ने पिक अप वैन सहित दो मोबाइल को जप्त किया है ।  पुलिस  जब बेलौर मोड़ के पास पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की तो रुकने के वजाय चालक तेजी से गाड़ी को लेकर  भागने लगा । पुलिस ने पीक अप वैन का पिछा किया ।  चमरडीहा मोड़ पर गाड़ी खड़ा कर चालक फरार हो गया। जहां से   पुलिस ने  आलू से भरा पिकअप वाहन पर झारखंड निर्मित 200 एम एल 1955   पाउच देशी  शराब के साथ  दो मोबाइल व वाहन को  बरामद किया है ।
 श्री पोरिका  ने कहा कि शराब  कारोबारियो को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।  इसके लिए हर संदिग्ध स्थानों पर खुफियां तंत्र काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने राजगीर अनुमंडल में शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की तारीफ की।  इसके लिए उन्होंने  पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार को थैंक्स कहा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजगीर  पर्यटक स्थल के साथ तीर्थ स्थल भी है। राजगीर को अपराध मुक्त बनाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । हर हाल में अपराधीक घटनाओं पर रोक लगाई जायेगी । जनता और पुलिस  आपसी सौहार्द बनाकर रखें ।उन्होंने कहा कि शराब को लेकर सभी थानों को एर्लट कर दिया गया  है। कोई भी कारोबारी किसी कीमत पर नहीं बचे इसकी सारी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की है। इस छपामारी में राजगीर के पुलिस अवर निरीक्षक  प्रमोद कुमार, राजकुमार घोष, कामेश्वर सिंह एवं   पुलिस बल के जवान शामिल थे । इस  अवसर पर राजगीर के  पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर बिजजेन्द्र सिंह समेत छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी  और आरक्षी वल मौजूद थे।

नालंदा👉 शिक्षाविद ने किया निःशुल्क शिक्षा सेमिनार का उद्घाटन।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।)
इस्लामपुर।रविवार को अभियान द्वारा गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउण्डेशन बिहार-पटना के सौजन्य से काली स्थान जहानाबाद रोड- इस्लामपुर, नालंदा में आयोजित निःशुल्क कक्षाएँ एस.एस.सी.,बिहार पुलिस, बैंक, पी०ओ०, रेलवे सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए उद्घाटन सह “छात्रों का भविष्य एवं मार्गदर्शन” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है।
सेमिनार में प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो०(डॉ०)रमाकांत शर्मा ने छात्र छात्राओं को सिविल सेवा एवं सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास किए जाएं तो सफलता अवश्य कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वो शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा को अपनाएं। शिक्षा से ही देश का चहुंमुखी विकास होगा।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इसलामपुर शिक्षाविद प्रियदर्शी राजेश जी ने मौके पर कहा कि शिक्षण संस्थानों का जितना विकास हो, उतना शिक्षा के लिए बेहतर है। शिक्षा विकास की धूरी है। U.P.S.C. की परीक्षा के संबंध में छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया तथा तैयारी के टिप्स भी दिए। उन्होंने मैकाले से लेकर वर्तमान शिक्षा शास्त्रीयों के बारीकियों के बारे में विस्तार से चर्चा किये।
नालन्दा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी व मुस्कान कंट्रक्शन के निदेशक ई० राजेश कुमार ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं के बीच कहा कि छात्र-छात्रा अपने रुचि के अनुसार कैरीयर का चुनाव करें और सफलता के लिए लगन और मेहनत की आवश्यकता बताया।
युवा कवि राकेश रितुराज ने इस अवसर पर नालन्दा गीत भी प्रस्तुत किया।
गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिलास कुमार ने बताया कि उनके संगठन द्वारा आगे भी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे एवं अभियान संस्था द्वारा निशुल्क कक्षाएं सिविल सेवा परीक्षा U.P.S.C.एवं B.P.S.C. एवं अन्य परीक्षा की तैयारी 2015 से लगातार निर्वाध रूप से निःशुल्क चलाई जा रही है, जो कमजोर वर्गों के लिए एक मुहिम चला कर एवं गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की शुरूआत किया जाएगा।

बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नालन्दा श्री लालबाबू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन शिक्षण संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में नए अयाम स्थापित करने के लिए नालन्दा के इसलामपुर में एक और मील का पत्थर स्थापित कर दिया है। अब छात्र-छात्राओं को अपने ही शहर में रहकर देश के बिभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा प्रयोग है जो कि राष्ट्रीय निर्माण में अहम भूमिका निभाया, उन्होंने यह भी बताया कि सेंटर का उद्देश्य केवल कोचिंग देना नहीं है, बल्कि मानव रचना के करिकुलम में इस कोचिंग को शामिल करना हमारा उद्देश्य है ताकि विद्यार्थी शुरुआती दौर से ही इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार हो सके। आज के कठिन दौर में विद्यार्थियों को अध्यापन के समय ही रोजगार का सही मार्गदर्शन दिया जाए तो बेहतर सफलता मिलेगी। विद्यार्थी समय के साथ रोजगार का चयन कर लें तो लक्ष्य की प्राप्ति भी संभव है। वर्तमान समय में युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। यदि सोच बड़ी हो तो योजनाबद्ध तरीके से मंजिल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। युवाओं में अपार शक्ति है वे देश के विकास में अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं। यह बात "कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन कार्यशाला" में आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं से कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ नालन्दा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इसलामपुर शिक्षाविद प्रियदर्शी राजेश जी  व मुस्कान कंट्रक्शन के निदेशक ई० राजेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह तथा शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर तथा दीपप्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने गुलदस्ता देकर किया।
इस दौरान शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा, फिल्मकार एसके अमृत, मिशन हरियाली के सदस्य धनञ्जय कुमार, पप्पू कुमार, राजीव रंजन, नितीश कुमार, गौतम कुमार कौशल, निर्मला देवी, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार इत्यादि गणमान्यजन मौजूद थे

Monday, 21 August 2017

नालंदा👉हरनौत के सद्भावना नगर में नशामुक्ति एवं दहेज प्रथा उनमूलन का लोगों ने लिया संकल्प।

 नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(Sub-Editor Prince Dilkhush)




नालंदा।सदभावना दिवस के शुभ अवसर पर सद्भावना युवा क्लब के द्वारा सद्भावना संदेश का आयोजन किया गया। युवा जागरूकता अभियान के तहत सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जैसे नशाखोरी दहेज धर्म के नाम पर झगड़े आदि के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम इस मौके पर सद्भावना ज्ञानशाला का निशुल्क विधिवत उद्घाटन जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री लाल बाबू सिंह एवं समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव जीने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सद्भावना नगर में सद्भावना निशुल्क ज्ञानशाला स्थापित की गई इस मौके पर लाल बाबु सिंह सिंह ने कहा कि ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का अमूल्य कहना है, और ज्ञान प्राप्त कर समाज के विकास में सहयोग करें।
वही समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने युवाओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सद्भावना ज्ञानशाला के संस्थापक दीपक कुमार ने कहा कि सद्भावना ही सभी धर्मों का मूल है । इस मौके पर समाजसेवी चन्द्र उदय कुमार, बिलास कुमार, रजनीकांत। बलराम दास। आशा कुमारी, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, परशुराम सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा नशा मुक्ति मुक्ति एवं एवं दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया ।सद्भावना ज्ञान शाला में गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा।

नालंदा👉कविताओं में उकेरा ग्राम्य संस्कृति व जीवन में उभर रही विसंगति को।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(Sub-Editor Prince Dilkhush)


बिहारसरीफ।रहुई प्रखंड के अकबालगंज ग्राम के जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का भरपूर आनंद और मनोरंजन किया। कवियों ने अपने हास्य-व्यंग्य से दर्शको को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।  मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का आगाज़ किया। कवि महेंद्र कुमार विकल ने अपनी हास्य कविता सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
बिहार के मशहूर गजलकार, गीतकार हरिशचन्द्र प्रियदर्शी ने अपनी गजल "चांद तुम्हारी कसम काश तुम बन जाती ध्रुवतारा"
"सहरा में था लंगूर जो इंसान हुआ था,
शहरों में है इंसान जो लंगूर हुआ है।
तुम जनिवे मंजिल युहीं चलते रहो लोगों,
मंजिल से तो मंजिल का पता दूर हुआ है।" लोगों के सामने प्रस्तुत की।
डी पी आर ओ लालबाबू सिंह ने बदल रहे सामाजिक जीवन की विसंगतियों को व्यंग्य तथा हास्य के माध्यम से  प्रस्तुत कर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
कवि राकेश बिहारी शर्मा  बाल मजदूर की दुर्दशा को कविता "पढ़ने की जब उम्र थी तो, बाल श्रमिक हो गए।" के माध्यम रखा।
कवि दीपक कुमार ने सद्भावना कविता व एक गजल पेश किया।
इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की हिंदी कविता और उर्दू शायरी इस देश की दो आंखें हैं। हिंदी और उर्दू में कोई टकराव नही। हिंदी बायें से चलती है और उर्दू दायें से। इस तरह के मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है तथा भाषा को भी बढ़ावा मिलता है। संचालन मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश ने किया। अध्यक्षता साहित्यकार कवि डॉक्टर दयानन्द प्रसाद ने की। सम्मेलन के संयोजक कवि राजेश ठाकुर ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान राकेश बिहारी शर्मा, बाल कवि नीलकमल, कवि महेंद्र कुमार विकल, फिल्मकार एसके अमृत, अर्जुन प्रसाद बादल, लोक कवि कैलाश महतो, अजीत कुमार, बलराम दास, सुबोध कुमार सिन्हा, कवि भारत मानस, अरविंद प्रसाद आदि ने भी कविताओं के माध्यम से अपने भाव रखे।

Monday, 7 August 2017

नालंदा :-भाषा एवं साहित्य किसी धर्म से सम्बंधित नहीं है बल्कि यह मानवता को पोषित करने का माध्यम है। समाज के निर्माण में साहित्य की बड़ी भूमिका : प्रोफेसर मोहम्मद अब्दुस्समद

 एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush


नालंदा(बिहारसरीफ) : सुंदर और स्वच्छ समाज के निर्माण में साहित्य की बड़ी भूमिका है। यह हमें उदारता एवं वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती है। मशहूर साहित्यकार प्रोफेसर अब्दुस समद ने यह बातें रविवार को स्थानीय प्रेस क्लब में सम्मान समारोह के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि विश्व राजनीति के निर्धारण में साहित्यकारों की खास भूमिका रही है। संस्कृत भारत की सबसे प्राचीन एवं सबसे समृद्ध भाषा रही है,और यह  सभी भाषाओं की जननी है।
समारोह में प्रोफेसर अब्दुस्समद की धर्मपत्नी डॉक्टर अफसाना खातून ने कहा कि मनुष्य को आगे बढ़ने के लिए अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से पूरा करना चाहिए। समारोह में सभी साहित्यकारों एवं अतिथियों का स्वागत कर रहे जिला सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने कहा कि प्रोफेसर मोहमद अब्दुस्समद नालंदा की धरोहर हैं और इनके साहित्य इतने समृद्ध हैं कि वह दुनिया की कई भाषाओं में अनुवादित हैं।
भारत विभाजन के मुद्दे पर लिखा गया इनका उपन्यास दो गज जमीन विश्व प्रसिद्ध है। साथ ही यह दुनिया के कई विश्वविद्यालयों में उर्दू भाषा के पाठ्यक्रम में शामिल है। इसी उपन्यास के लिए उन्हें भारत का प्रसिद्ध साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला है।

मौके पर प्रसिद्ध साहित्यकार और गीतकार डॉक्टर हरीश चंद्र प्रियदर्शी ने प्रोफेसर अब्दुस्समद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर इनकी रचनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष कुमार आर्य ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्यप्रेमी राकेश बिहारी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मिशन हरियाली के अध्यक्ष राजीव रंजन भारती, कर्मठ दसस्य धनन्जय कुमार, फिल्मकार एसके अमृत, शायर तनवीर साकित, शायर तंग अय्यूवी, साहित्यकार महेंद्र कुमार विकल, मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश, समाजसेवी दीपक कुमार, समाजसेवी डॉक्टर आसुतोष कुमार, समाजसेवी चंद्रउदय कुमार, डॉ.रेखा सिन्हा, जनवादी कवि सुभाष चन्द्र पासवान , कवि अर्जुन प्रसाद बादल, शाह जावेदी, समाजसेवी राजेश ठाकुर समेत जिला के सभी प्रमुख साहित्यकार उपस्थित थे।

Saturday, 15 July 2017

नालंदा पुलिस का कहर,थर्राया ग़ैरकानूनी महकमा। एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।Edited by Prince Dilkhush.


नीम एक चमत्कारी पेड़ इसे सुरक्षित रखें :सुबोध कुमार सिंह।

एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(बिहारसरीफ) :


नागपंचमी पर्व पर बिहारशरीफ के हिरण्यक पर्वत पर मिशन हरियाली के सदस्यों के साथ पच्चीस पीपल के पौधे जिला भूअर्जन पदाधिकारी नालंदा श्री सुबोध कुमार सिंह और जिला सुचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री लालबाबू सिंह के नेतृत्व में लगाये गये।

लेकिन जैसे ही आज लोगों को नीम के पेड़ को तोड़ते हुए देखा तो दोनों पदाधिकारी बिफर पड़े मौके पर श्री सुबोध कुमार सिंह और श्री लालबाबू सिंह ने कहा कि वायु पुराण में वृक्ष को ईश्वर का प्रतिरूप बताया गया है। पर किसी पूजा-पाठ के नाम पर पेडों को तोड़ना, उन्हें नष्ट करना किसी भी धर्म में मान्य नहीं । नागपंचमी के दिन  नीम के पत्तियों को घर में लाना एवं उनका उपयोग करने की परंपरा  के पीछे आध्यात्मिक के साथ-साथ वैज्ञानिक चेतना भी हो सकती है। परन्तु पत्तियों की जगह बड़े-बड़े डाल को तोड़ना और पेड़ों को नुकसान पहुंचाने की कुप्रवृत्ति को धार्मिक आस्था की आड़ में जघन्य हिंसा का ही एक रूप है।  होना तो यह चाहिए कि इस दिन नीम के पेड़ को हम लोग लगाते और उसे संरक्षित संवर्धित करने का संकल्प लेते।

परंपरा के नाम पर वृक्ष को हानि पहुंचाने एवम  पूजा पाठ के नाम पर किसी भी जीव की हत्या किए जाने वाले धर्मों में ईश्वर अपने भक्तों के कृत्य पर दुखी ही होते होंगे।
नीम पूजा का त्योहार यानि नागपंचमी है तो आज नीम से फायदा के बारे में बताते हुए लोगों ने हिरण्यक पर्वत पर चर्चा के दौरान कहा कि त्योहार तो बस मनाने के लिए होते है। खुशी, मस्ती, जोश और अपनेपन की भावनाएं त्योहारों के माध्यम से अभिव्यक्त की जाती हैं। फसलें काटने का त्योहार हो या फिर फसल घर लाने का त्योहार सभी में किसान ख़ुशी मनाते हैं।आज नीम पूजा का त्योहार है तो आज नीम से फायदा के बारे में लोगों ने बताया। नीम एक चमत्कारी पेड़ माना जाता है। भारत में इसके औषधीय गुणों की जानकारी हजारों सालों से रही है।
 आज भारत के कई राज्यों में जैसे बिहार, बंगाल, राजस्थान में नागपंचमी का त्योहार मनाया जाता है। नागपंचमी और नागों से जुड़ी कई मान्यताएं हैं जिंसके कारण यह त्योहार मनाया जाता है।

ऐसी मान्यता है कि नागपंचमी के दिन घर के मुख्यद्वार पर गाय के गोबर से नाग बनाकर उनकी पूजा करने से घर में सांप का भय दूर होता है। पुराणों में भी इस बात का उल्लेख किया गया है। नीम में इतने गुण हैं कि ये कई तरह के रोगों के इलाज में काम आता है। यहाँ तक कि इसको भारत में ‘गांव का दवाखाना’ कहा जाता है। यह अपने औषधीय गुणों की वजह से आयुर्वेदिक औषधि में पिछले हजारों सालों से भी ज्यादा समय से इस्तेमाल हो रहा है।
नीम के अर्क में मधुमेह यानी डायबिटिज, बैक्टिरिया और वायरस से लड़ने के गुण पाए जाते हैं। नीम के पत्ते, तने, जड़, छाल और फलों में शक्ति-वर्धक और कई रोगों से लड़ने का गुण है। इसकी छाल खासतौर पर मलेरिया और त्वचा संबंधी रोगों में बहुत उपयोगी होती है।

नीम के पत्ते भारत से बाहर कई देशों को निर्यात किए जाते हैं। इसके पत्तों में मौजूद बैक्टीरिया से लड़ने वाले गुण मुंहासे, छाले, खाज-खुजली, एक्जिमा वगैरह को दूर करने में मदद करते हैं। इसका अर्क मधुमेह, कैंसर, हृदयरोग, एलर्जी, अल्सर, पीलिया इत्यादी कई रोगों में इससे इलाज किया है। 
प्राकृतिक चिकित्सा की भारतीय प्रणाली ‘आयुर्वेद’ के आधार-स्तंभ माने जाने वाले दो प्राचीन ग्रंथों ‘चरक संहिता’ और ‘सुश्रुत संहिता’ में नीम के लाभकारी गुणों की चर्चा की गई है। इस पेड़ का हर भाग इतना लाभकारी है की जिससे इसको लोग “सर्व-रोग-निवारिणी पेड़” यानी ‘सभी बीमारियों की दवा।’ लाख दुखों की एक दवा! कहते हैं।
इस धरती की तमाम वनस्पतियों में से नीम ही ऐसी वनस्पति है, जो सूर्य के प्रतिबिम्ब की तरह वनस्पतियों का शिरमौर प्रदान करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रकृति प्रेमी राकेश बिहारी शर्मा, मिशन हरियाली के सदस्य धनन्जय कुमार,पत्रकार आनंद कुमार, बंटी कुमार, बड़ी पहाड़ी निवासी राकेश कुमार ने पौधरोपण में सहयोग किया।
एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(कतरीसराय) : तु डाल डाल मैं पात पात । वाले जुमले को शुक्रवार की देर रात्रि  सच साबित कर दिखाया कतरीसराय पुलिस।जब खाली दिखने वाले ट्रक में दरवेश पूरा गाँव से कतरीसराय पुलिस को  बड़ी सफलता मिली  जिसमें ईकान्वे कार्टून रॉयल स्टेज 750 एमएल का विदेशी शराब जो ट्रक संख्या बीआर 02 जीए 4795 से दस सौ छियासी बोतल विदेशी शराब बरामद किया।लगभग आठ सौ पन्द्रह लीटर था जो कि ट्रक में बने वॉक्स में सुरक्षित था काफी प्रयास के बाद पुलिस बरामद किया। पुलिस के साथ कहने को मात्र रह गया है।

बिहार में पूर्ण शराब बंदी।भगवान के तरह दिखाई नहीं देता है।लेकिन शराब मिलता हर जगह है| जी हां यही सच्चाई है। कतरीसराय व आसपास क्षेत्रों में कतरीसराय थाना क्षेत्र नवादा, शेखपुरा जैसे जिलों के थाना क्षेत्र में आसपास का इलाका।साइवर का गढ़ माना जाता है।शराब बंदी के बाद इन क्षेत्र के लिए शराब का कारोबार कुबेर का भंडार साबित हो रहा है।शराब माफिया द्वारा इस धंधे को परवाना चढ़ाने में लगे  है।

जब कि थानाध्यक्ष आलोक कुमार के  कार्यकाल में दो दर्जन से अधिक शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।पांच छह बार बडी़ शराब का खेप भी बरामद किया गया है।लगभग बीस लाख  रूपया से ज्यादा का शराब बरामद किया गया है।

शराब बिहार में भगवान के तरह दिखाई नहीं देता लेकिन मिलता हर जगह है।ये ही सच्चाई है जो कि आए दिन पुलिस द्वारा शराब बरामद कर।जिनमें बिलारी दरवेश पूरा कतरीसराय बाजार बरीठ गांव कटौना रोड़ जैसे दर्जनों जगहो पर छापे मारी कर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।वर्तमान में पुलिस वाले शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए जी जान से लगे हुए है।किन्तु शराब कारोबारी भी पुलिस प्रशासन के आँख में धुल झोंक कर नाक के नीचे शराब की होम डिलीवरी कर रहे है।


इसे पुलिस की ना कामयाबी कहे या शराब माफिया का लक्क जो पुलिस के नजरों में बच रहे है। पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त शराब दरवेशपुरा निवासी मोहन सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार सिंह का पुलिस कि भनक पाकर धंधेबाज भग गया ये पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है। छापे मारी राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया है।छापे मारी दल में गिरीयक इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह  पावापुरी प्रभारी राजेश कुमार एएसआई सुरेश प्रसाद दिलीप कुमार प्रसाद व पुलिस बल शामिल थे।

Monday, 10 July 2017

एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा। सोमवार को स्थानीय डाकबंगला मोड़ स्थित नालंदा नाट्य संघ, बिहार शरीफ में पद्मश्री ख्यातिलब्ध महान लोक कवि,लोकगायक भिखारी ठाकुर की 46 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। जिसकी अध्यक्षता नालंदा नाट्य संघ के अध्यक्ष रामसागर राम ने किया।
मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य शिक्षाविद् राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि भोजपुरी के शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर अपने नाटकों एवं अभिनय के माध्यम से समाज में फैली सामाजिक कुरीतियों पर जिस तरह से कड़ा प्रहार किया, उससे सामाजिक क्रांति को काफी बल मिला। उन्होंने कहा की भिखारी ठाकुर बिहार ही नहीं बल्कि देश के सांस्कृतिक धरोहर के प्रतीक हैं। उन्होंने लेखन,नाटक व गायन के माध्यम से जनजागरुकता का कार्य किया है। उन्होंने अपनी रचनाओं के जरिए सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने भोजपुरी संस्कृति को सामाजिक सरोकारों के साथ ऐसा पिरोया कि अभिव्यक्ति की एक धारा भिखारी शैली जानी जाने लगी। आज भी सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार का सशक्त मंच बन कर जहाँ-तहाँ भिखारी ठाकुर के नाटकों की गूंज सुनाई पड़ ही जाती है ,उनका संगीत भी जीवन के छोटे-छोटे प्रसंगों से उपजता है और यह संगीत अपने प्रवाह में श्रोता और दर्शक को बहाकर नहीं ले जाता, बल्कि उसे सजग बनाता है।उनकी प्रसिद्द व अमर कुछ रचनाएँ जो मैंने छात्र जीवन में पढ़ी और जिनको मैंने आत्मसात किया उनमें से प्रमुख रूप से है -बिदेशिया,गबर घिचोर,गंगा स्नान,बिधवा-बिलाप और बेटी बेचवा। उन दिनों देश में बेटी बेचने की प्रथा सबसे दुखद प्रथा थी। मुफलिसी का जीवन जी रहे माता पिता अपनी नाबालिग लड़कियों की शादी मोटी रकम लेकर किसी अधेड़ या बूढ़े व्यक्ति से कर देते थे। अपने लोक नाटक “बेटी बेचवा” में उन्होंने उन लड़कियों का दुःख बयान किया है,जिनके पिता पैसा लेकर बूढ़े से शादी कर दिए थे। भिखारी ठाकुर का लिखा ये अमर गीत जब मंच पर गाया जाता था तो ये दर्दभरा गीत सुनकर लड़कियों और ओरतों की रुलाई बंद नहीं होती थी। पूरा माहौल गमगीन हो जाता था।बहुत से माता पिता इस गीत को सुनकर जागरूक हुए और बेटी बेचने की शर्मनाक प्रथा कुछ कम हुई।
नालन्दा नाट्य संघ के अध्यक्ष रामसागर राम ने भिखारी ठाकुर का  लिखा हुआ “बेटी बेचवा” लोक नाटक का दर्दभरा गीत लोगों के बीच साँझा किया।
"रुपया गिनाई लिहला,पगहा धराई दिहला,
चिरिया के छेरिया बनवलअ हो बाबूजी
साफ कर के अंगना गली,छिपा लोटा जूठी थाली,
बनके रहलीं माई के टहलनी हो बाबूजी,
वर खोजे चली गइला,माला ले के घरे अईला,
दादा लेखा खोजला दुलहवा हो बाबूजी
रुपया गिनाई लिहला,पगहा धराई दिहला,
चिरिया के छेरिया बनवलअ हो बाबूजी
अगुआ अभागा रहे,बड़ा रे मुंहलागा रहे.
पूड़ी खा के छुरिया चलवलस हो बाबूजी,
अइसन देखवलस दुःख,सपना भइल सुख
सोनवा में डललस सुहगवा हो बाबूजी"
मौके पर श्रद्धांजलि देने वालों में पृथ्वीनाथ, नीरज कुमार, श्रीराम कुमार, नवीन कुमार, संजय कुमार डिस्को, रजनेश दास, अनिल कुमार, पप्पू पेंटर, विनय कुमार आलोक, डा. विजय किशोर, जितेन्द्र शर्मा, विशुनदेव कुमार,  आदि शामिल थे।

Thursday, 6 July 2017

 एनएच लाइव नालंदा के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush


नालंदा : बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व भाजपा के प्रतिपक्ष के नेता शुशील कुमार दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के जयंती समारोह में गुरुवार को सबसे पहले नालन्दा जिला के गिरियक प्रखण्ड स्थित घोसरावां गांव के आशापुरी मंदिर के परिसर स्थित भवन में उपाध्याय स्वं मुखर्जी जे चित्रों पर पुष्प अर्पित किए। इसके बाद श्री मोदी ने वृक्षारोप किया।इस कार्यक्रम के मौके पर वे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “पर्यावरण की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। स्वच्छ पर्यावरण से ही स्वस्थ्य जीवन की कल्पना की जा सकती है, हमें अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष तो जरूर लगाना चाहिए।हमें प्रकृति से खिलवाड़ नहीं करनी चाहिए।प्रकृति को प्यार करें वो बदले में प्यार ही देंगी और हमसे कई गुणा अधिक,साथ ही अपने सम्बोधन में साफ़ सफाई पर भी लोगों को ध्यान रखने की अपील की। इसके पूर्व मां आशापुरी मंदिर में पूजा अर्चना कर उपमुख्यमंत्री ने अपनी पार्टी की सलामती के लिए मां से प्रार्थना किया । पार्टी कार्यकर्ताओं से श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डाला।उन्होंने कहा आज जो कुछ कश्मीर में हो रहा उसके लिए कांग्रेस पार्टी जिम्मेदार है।

मुखर्जी ने कश्मीर के लिए ही अपना जीवन को न्योछावर कर दिया ।श्री मोदी ने राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद पर जमकर भड़ास निकाली।  उन्होंने कहा कि राजद अध्यक्ष ने अकूत बेनामी संपत्ति बनाया सांसद बनाने के नाम पर विधायक एवं मंत्री बनाने के नाम पर, कहीं जमीन तो कहीं फ्लैट के नाम करोड़ों की संपत्ति बनाया ।ऐसे लोगों की बेनामी संपत्ति की जांच होनी चाहिए ।ताकि लोगों को पता चले अपने को गरीबों का नेता कहनेवाला लालू जी का परिवार आज कितना संपत्ति का मालिक है । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामसागर सिंह ने किया जबकि मंच संचालन श्यामकिशोर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन अविनाश कुमार उर्फ गुड्डू सिंह ने किया ।मौके पर पूर्व विधायक व पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ,बीरेंद्रकुमार पूर्व प्रतियाशी ,कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया ,अनिता सहाय ,रविराज ,संतोष कुमार सिंह,अजय कुमार,भारतीय जन उथानपरिषद के अभिषेक कुमार भारती,पूर्व मुखिया रामचंद्र प्रसाद ,घोसरावा मुखिया अशोक राम, डोमन प्रसाद आदि मौजूद थे ।

पावापुरी फोटो :मां आशापुरी मन्दिर के परिसर बृक्षारोपण करते शुशील मोदी

 

Friday, 23 June 2017

 नालंदा एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush


कतरीसराय। शनिवार को ई किसान भवन कतरीडीह के सभागार में मैरा बरीठ पंचायत को लोहिया स्वच्छ बिहार बनाने के कार्यक्रम के तहत खुले में शौच मुक्त कराने के लिए पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य आँगनबाड़ी सेविका टोला सेवक व प्रखंड के विकास मित्र कृषि सलाहकार इंदिरा आवास सहायक तथा अन्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कि गई ।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ सराफत हुसैन ने किया | सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद ने कहा कि पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए मैं हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हूँ | किन्तु पंचायत कुछ वार्ड सदस्य स्वच्छता की गति को रोक रहे है | वहीं कुछ कर्मी भी स्वच्छता की महत्ता को नहीं समझ रहे है | परिणाम पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम में तेजी नहीं आ रहा है | इस पर राजगीर एसडीएम सह वरीय पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने एक अच्छे प्रशिक्षक की भूमिका में आकर कहा कि पंचायत को ओडीएफ करने के लिए | युद्ध स्तर पर सक्रियता से काम करना होगा | जगह जगह चौपाल कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करें | खुले में शौच जाने के बाद महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है | जो सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है | जो जन प्रतिनिधि ये सरकारी सेवक जनहित के इस मिसन में सहयोग नहीं देगें उन्हें अपने पद पर रहने का औचित्य नहीं है | वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले मनरेगा पीओ पांच आशा कर्मी व कृषि सलाहकार अरविंद कुमार को स्पष्टीकरण देते हुए वेतन काटने का निर्देश बीडीओ व बीएओ को दिया | समीक्षात्मक रिपोर्ट के बाद कर्मीयों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी वार्ड ओडीएफ कार्य में पिछड़ेगा तो पुरे टीम दोषी होगा वहीं काम में सक्षम नहीं रहने वाले या कार्य में लापरवाही करने वाले लोग घर में बैठे | मैं उन विभागीय कार्रवाई करूंगा | एक शिकायत कतरी पंचायत के वार्ड पांच के वार्ड सदस्य अनुज प्रसाद ने कहा कि मेरे पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया है | किन्तु लाभूको के खाते में राशि नहीं भेजा गया है | सुनकर एसडीएम ने बीडीओ व स्वच्छता कॉडीनेटर राकेश कुमार को फटकार लगाते कहा कि मंगलवार तक लभूकों के खाते में आरटीजीएस नहीं हुआ तो आप लोग पर प्रथमिकी दर्ज की जाएगी | वही सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि शौचालय बनवाने के लिए पैसा की कमी नहीं है | शौचालय बनने के बाद जांच होते ही
आप के खाते में राशि भेज दिया जाएगा | नहीं आने पर या किसी के द्वारा पैसे मांगने पर मेरे मोबाइल नम्बर पर मुझे सुचित करे | इस मौके पर बीईओ रविन्द्र प्रसाद बीएओ सुरेश राजवंशी चिकित्सा प्रभारी डॉ ललित कुमार कृषि सलाहकार राकेश कुमार आनंद मुरारी प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे |
वैकेंसी नहीं आने पर छात्रों का फूटा गुस्सा जमकर किया पथराव पुलिस की गाड़ी फूंकी।
नालंदा एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush

बिहार शरीफ (नालंदा ) रेलवे में वैकेंसी पिछले कई सालों से बंद है जिसके कारण रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का नौकरी की मांग को लेकर बिहार शरीफ में जमकर हंगामा किया है. जिसके कारण राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस अभीतक पावापुरी स्टेशन पर 8:40 से खड़ी है.

दरअसल छात्रों ने यह हंगामा रेलवे में वैकेंसी बंद होने के कारण किया है. छात्र इतने उग्र हो गए की पुलिस और पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. जारी हंगामा और ट्रेन पर पथराव को रोकने पहुंची पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. मौके पर छात्रों ने पुलिस के जीप को आग के हवाले कर दिया.


नालंदा एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।Edited by Prince Dilkhush



कतरीसराय।कतरडिह गाँव के  मुशहरी से बाबा थान वाले पैन की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए स्थानीय प्रशासन का गाज अतिक्रमण कारीयों पर गिरा है। अतिक्रमण की गई भूमी पर जेसीबी लगा कर तोड़ा गया | जमीन पर बने सरकारी भवन यथावत रहेंगे। निजी अतिक्रमण हर हाल में हटाए जायेगे। अंचल अधिकारी के द्वारा अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रपत्र 2 में नोटिस निर्गत किया गया है।बिहार लोक भूमि अतिक्रमण अधिनियम 1956 की धारा – 6 ( 2) के तहत निर्गत नोटिस में 15 दिनों तक स्वयं अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया थ। अतिक्रमणकारियों द्वारा आदेश का अनुपालन नहीं किए जाने पर भारतीय दंड विधान  1980 की धारा 188 के अंतर्गत ये दंडनीय कारवाई की गई है | बता चले कि एक एकड़ भूमि -भाग पर निजी अतिक्रमण है । इस जमीन पर दबंग और सफेदपोशो के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर आलीशान भवन, वॉन्ड्रीबाल व आंशिक मकान का निर्माण कराया गया है। शिकायतकर्ता द्वारा गैर सरकारी अतिक्रमण करने की शिकायत विभागीय अधिकारीयों से कि गई थी | इस संबंध में सुनवाई करते हुए पटना प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर के निर्देश पर जिला प्रशासन नालंदा के आदेशानुसार सीओ अश्विनी कुमार द्वारा  सरकारी अमिन से भूमि की नापी कराया गया था | सिदेश्वर प्रसाद सिंह के शिकायत पर हलका कर्मचारी सुरेन्द्र पंडित व सीआई मेहताब हासमी के जाँच रिपोर्ट में निजी अतिक्रमण का खुलासा हुआ है ।निजी अतिक्रमणकारियों में सुधीर सिंह केदार सिंह निलम देवी श्री सिंह अरूण सिंह अजय सिंह रामबालक सिंह का  नाम शामिल हैं । स्थानीय प्रशासन की इस कार्रवाई से प्रखंड के सरकारी भूमी का अतिक्रमणकारी में हड़कम्प मच गया है | अतिक्रमण हटाने में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा किसी भी विसम परिस्थिति से निपटने के लिए बीडीओ डॉ सराफत हुसैन सीओ अश्विनी कुमार थानाध्यक्ष आलोक कुमार व पुलिस बल पुरी तरह सक्रिय दिख रहे थे |

Saturday, 17 June 2017

नालंदा👉ई किसान भवन कतरीडीह के सभागार में मैरा बरीठ पंचायत को लोहिया स्वच्छ बिहार बनाने के कार्यक्रम के तहत खुले में शौच मुक्त कराने के लिए पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य आँगनबाड़ी सेविका टोला सेवक व प्रखंड के विकास मित्र कृषि सलाहकार इंदिरा आवास सहायक तथा अन्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कि गई

 नालंदा एनएच लाइव बिहार से एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush


नालंदा(कतरीसराय)। शनिवार को ई किसान भवन कतरीडीह के सभागार में मैरा बरीठ पंचायत को लोहिया स्वच्छ बिहार बनाने के कार्यक्रम के तहत खुले में शौच मुक्त कराने के लिए पंचायत के मुखिया वार्ड सदस्य आँगनबाड़ी सेविका टोला सेवक व प्रखंड के विकास मित्र कृषि सलाहकार इंदिरा आवास सहायक तथा अन्य कर्मियों के साथ समीक्षात्मक बैठक कि गई | जिसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ सराफत हुसैन ने किया | सम्बोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद ने कहा कि पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए मैं हर तरह से मदद करने के लिए तैयार हूँ | किन्तु पंचायत कुछ वार्ड सदस्य स्वच्छता की गति को रोक रहे है | वहीं कुछ कर्मी भी स्वच्छता की महत्ता को नहीं समझ रहे है | परिणाम पंचायत में स्वच्छता कार्यक्रम में तेजी नहीं आ रहा है | इस पर राजगीर एसडीएम सह वरीय पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने एक अच्छे प्रशिक्षक की भूमिका में आकर कहा कि पंचायत को ओडीएफ करने के लिए | युद्ध स्तर पर सक्रियता से काम करना होगा | जगह जगह चौपाल कार्यक्रम कर लोगों को जागरूक करें | खुले में शौच जाने के बाद महिलाओं को शर्मसार होना पड़ता है | जो सभ्य समाज के लिए शर्म की बात है | जो जन प्रतिनिधि ये सरकारी सेवक जनहित के इस मिसन में सहयोग नहीं देगें उन्हें अपने पद पर रहने का औचित्य नहीं है | वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले मनरेगा पीओ पांच आशा कर्मी व कृषि सलाहकार अरविंद कुमार को स्पष्टीकरण देते हुए वेतन काटने का निर्देश बीडीओ व बीएओ को दिया | समीक्षात्मक रिपोर्ट के बाद कर्मीयों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी वार्ड ओडीएफ कार्य में पिछड़ेगा तो पुरे टीम दोषी होगा वहीं काम में सक्षम नहीं रहने वाले या कार्य में लापरवाही करने वाले लोग घर में बैठे | मैं उन विभागीय कार्रवाई करूंगा | एक शिकायत कतरी पंचायत के वार्ड पांच के वार्ड सदस्य अनुज प्रसाद ने कहा कि मेरे पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया है | किन्तु लाभूको के खाते में राशि नहीं भेजा गया है | सुनकर एसडीएम ने बीडीओ व स्वच्छता कॉडीनेटर राकेश कुमार को फटकार लगाते कहा कि मंगलवार तक लभूकों के खाते में आरटीजीएस नहीं हुआ तो आप लोग पर प्रथमिकी दर्ज की जाएगी | वही सबको सम्बोधित करते हुए कहा कि शौचालय बनवाने के लिए पैसा की कमी नहीं है | शौचालय बनने के बाद जांच होते ही | आप के खाते में राशि भेज दिया जाएगा | नहीं आने पर या किसी के द्वारा पैसे मांगने पर मेरे मोबाइल नम्बर पर मुझे सुचित करे | इस मौके पर बीईओ रविन्द्र प्रसाद बीएओ सुरेश राजवंशी चिकित्सा प्रभारी डॉ ललित कुमार कृषि सलाहकार राकेश कुमार आनंद मुरारी प्रसाद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे |

Saturday, 10 June 2017

नालंदा👉न्यायलय के आदेश पर दबंगता भारी।

नालंदा, एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(बिहारशरीफल) :  दबंगो की दबंगई अगर देखना हो तो सीधे बिहार शरीफ के भरावपर, मुरारपुर नौआ टोली वार्ड -37 में आकर देख सकते हैं|दबंगो के आगे पुलिस भी नतमस्तक है|या आप इसे पुलिस की मिलीभगत भी कह सकते हैं|जी हाँ यह कोई फिल्म की कहानि नहीं है बल्कि यह नालंदा निवासी दुखी ठाकुर के जमीन व रास्ते निकासी के जमीन पर जबरन दबंग लोगो के द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का मामला है|न्यायालय द्वारा इन दबंगो के विरुद्ध वारंट जारी कर गिरफ्तारी का आदेश पारित है|परंतु प्रशासनिक शिथिलता के कारण आज तक इन दबंगो के विरुद्ध कोई ठोस कारवाई नहीं की गई है|जिससे बेलगाम अतिक्रमणकारी दबंग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे रहते हैं।
क्या है मामला 👉इस संबंध मे पीड़ित दुखी ठाकुर ने बताते हैं कि मेरे जमीन का रकवा साढे तीन डिसमिल का है जमीन पर रूम व दो शौचालय का निर्माण किया हुआ है| रास्ते निकासी की गली मेरे जमीन के हिस्से में है लेकिन दबंग व असामाजिक तत्वों से सांठगांठ रखने वाला भूषण ठाकुर पिता परमेश्वर ठाकुर, किशोरी ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, प्रभू चंद ठाकुर सभी पिता सुरजु ठाकुर जबरन मेरे रास्ते को कब्जा कर रखा|दुःखी ठाकुर का कहना है कि इन दबंगो का जमीन बसीकानुसार 16 हाथ उतर -दक्षिण  9हाथ पुरब पश्चिम अर्थात 23 फीट लम्बा, 12 फीट चौडा है इस जमीन के रास्ते का निकास बगल के गोतिया के घर से है लेकिन बडे ही चालाकी से वे अपना मकान बना लिया जिससे उन लोगो का निकास अवरूध हो गया और जबरन मेरी गली से निकास करने लगा ! बाद में धीरे -धीरे जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करना शुरू कर दिया|    
दुखी ठाकुर ने न्यायलय से लगायी गुहार 👉1994 मे दुखी ठाकुर के पुत्र अमरदीप कुमार द्वारा 144 का मुकदमा किया गया, उक्त मुकदमा का फैसला अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा फैसला अमरदीप के पक्ष मे हुआ! इससे विपक्षी द्वारा हताश व परेशान होकर टायटिल सुट व टायटिल अपील का मुकदमा कर दिया गया, उक्त दोनो मुकदमा का फैसला 2016 मे दुखी ठाकुर के पक्ष मे हुआ।
मारपीट मे गई दुखी ठाकुर की पत्नी की जान 👉बताते चलें कि बीते 16 नबम्वर 2016 को जब दुखी ठाकुर न्यायालय के आदेश पर जमीन की घेराबंदी करने लगे तो दबंग विपक्षीयो के द्वारा मारपीट की गई, मारपीट मे दुखी ठाकुर की पत्नी मालती देवी की जान चली गई।वही हत्या का मुकदमा लहेरी थाना के कांड संख्या - 355/2016 मे दर्ज है|लेकिन आज तक न तो उन हत्यारो की गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई प्रशासनिक पहल की गई|पीड़ित दुःखी ठाकुर एवं उनके परिजनों ने इस संबंध में कई बार पुलिस अधीक्षक नालंदा से मिलकर हत्यारो की गिरफ्तारी के साथ न्याय की गुहार लगा चुके हैं।बावजूद इस मसले पर कोई कारवाई नहीं हो पाई है।            
न्यायालय ने दिए नामजद अभियुक्त को गिरफतार करने का आदेश 👉हत्या के मुकदमा मे न्यायालय द्वारा सभी
अभियुक्तो का जमानत रद्द करते हूए गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है।न्यायालय के आदेश के आलोक में भी पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी में दिलचस्पी नहीं दिखा पा रही है।जिससे पुलिस पर सवाल उठना लाजिमी हो गया है।इधर पुलिसिया शिथिलता के कारण भुषण ठाकुर, सुजीत ठाकुर, रोहित ठाकुर, रवि ठाकुर, प्रमिला देवी आदि लोगो के द्वारा प्रायः जान मारने की धमकी दिया जा रहा है।जिससे पीड़ित दुखी ठाकुर व उनके परिजनों में भय का माहौल व्याप्त है।कुल मिलाकर प्रमाणित होता है कि न्यायालय के आदेश पर किस प्रकार दबंगता भारी है।

Thursday, 8 June 2017

मिशन आइ. ए. एस संस्था के द्वारा पत्रकारो को किया गया सम्मानित।

नालंदा, एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।
Edited by Prince Dilkhush


नालंदा(बिहारशरीफ) : जिले के टाउन हाॅल मे गुरुवार को मिशन आइ. ए. एस संस्था के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत रूप से समापन किया गया। इस मिशन आइ. ए. एस के आयोजक डा. गोपाल शरण सिंह ने की, मुख्य अतिथि के मिशन आइ. ए. एस संस्था के निदेशक डा. नरेश चन्द्र काठोले एंव सुचना एंव जन समर्पक पदाधिकारी लाल बाबु सिंह उपस्थित थे। वही मिशन के निदेशक काठोले जी ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बच्चे, देश के भविष्य है इनको बचपन से ही कलेक्टर वनने की प्रेरणा होनी चाहिए! इस संस्था का भी यही उदेश्य भी है, संस्था के माध्यम से हजारो बच्चे कलेक्टर बन चुके है। आइ. ए. एस मिशन के कार्यालय महाराष्ट्र के अमरावती मे स्थित है।वही उल्लेखनीय लेखन के लिए इ टी बिहार के संवाददाता रामविलास जी, नालंदा मोबाईल वाणी चैनल के जिला समन्वयक ए. के सविता, आफ्टर ब्रेक के ब्युरो दीपक कुमार को संस्था के निदेशक, सुचना एंव जन समर्पक पदाधिकारी, मिशन आइ. ए. एस के नालंदा जिले के प्रभारी नालंद गोपाल के द्वारा शाल ,पुस्तके देकर सम्मानित किया गया! इस मौके पर शिक्षाविद भारत मानस, गिलानी साहब, राकेश बिहारी शर्मा, अशोक वर्धन, सहित दर्जनो शिक्षाविद उपस्थित थे।

Wednesday, 7 June 2017

चिकित्सा व्यवस्था की खुली पोल।सुविधा नदारद।

नालंदा, एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(कतरीसराय): चिकित्सा व्यवस्था की  पोल आए दिन परत दर परत खुल रहा है।विदित हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कतरीसराय में 102 एमबुलेन्स सेवा देने वाले कर्मी कि उपस्थिति पंजी गायब हो गया है।विश्वक सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है,कि उपस्थिति पंजी जानबूझ कर गायब किया गया है।ये मामला प्रकाश में तब आया जब नये लेखा प्रबंधक के रूप में विकास कुमार विभू से 102 कर्मी ने मानदेय भुगतान की मांग की तो लेखा प्रबंधक ने उपस्थिति पंजी की मांग की तो भ्रष्टाचार के आकान्ठा में डूबे लोगों द्वारा बिना पंजी के ही मानदेय भुगतान के लिए जोर डाला जा रहा है।किन्तु लेखा प्रबंधक इस तरह के कार्य करने से मना कर दिया।और सुचना विभागीय अधिकारीयों को दिये।
तब जाकर स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज कराया गया।इस से उक्त कर्मीयों की मानदेय (वेतन) भूगतान में भी विलंब भी हुआ है।साथ ही व्यवस्था का भी खामी उजागर हुआ है।उक्त कर्मीयों के अनुसार जनवरी से ही | मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।

क्या कहते है👉 प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार का कहना है की एम्बुलेंस कर्मचारियों का पंजी जानबूझ कर गायब किया गया है।क्योंकि उक्त अवधि में मैं कई अनुपस्थित लोगों का  उपस्थिति काट दिये थे।मानदेय कट जाने के भय वस पंजी गायब किया गया है।उक्त कर्मीयों की मानदेय का भुगतान वायोमैट्रीक मशीन में अंकित उपस्थिति से ही किया जाएगा।लेखा प्रबंधक ने बताया कि उपस्थिति पंजी गायब है।प्रभारी सर के आदेश पर जल्द ही मानदेय का भुगतान होगा।

वही थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि उपस्थिति पंजी गायब होने की लिखित सूचना दिया गया है।जाँच के बाद सच्चाई सामने आयेगा तथा आगे की कारवाई की जाएगी।

Sunday, 4 June 2017

नालंदा👉न्यायलय के आदेश पर दबंगता भारी।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।)
Edited by Prince Dilkhush

बिहारशरीफ( नालंदा )बिहार शरीफ के भरावपर, मुरारपुर (नौआ टोली)वार्ड -37 नालंदा निवासी दुखी ठाकुर के जमीन व रास्ते निकासी के जमीन पर दबंग लोगो के द्धारा अवैध रूप से कब्जा करने का समाचार प्राप्त हुआ है!                                  

क्या है मामला।

इस संबंध मे दुखी ठाकुर ने बताया कि मेरे जमीन का रकवा साढे तीन डिसमिल का है जमीन पर रूम व दो शौचालय बना हुआ है रास्ते निकासी की गली की भी जमीन दुखी ठाकुर का ही बताया जा रहा है वही दबंग विपक्षी भुषण ठाकुर पिता परमेश्वर ठाकुर, किशोरी ठाकुर, कृष्णा ठाकुर, प्रभू चंद ठाकुर सभी पिता सुरजु ठाकुर का जमीन बसीकानुसार 16 हाथ उतर -दक्षिण  9हाथ पुरब पश्चिम अर्थात   23 फीट लम्बा, 12 फीट चौडा है इस जमीन का रास्ते का निकास बगल के गोतिया के घर से है लेकिन बडे ही चालाकी से बे अपना मकान बना लिया जिससे उन लोगो का निकास अवरूध हो गया और दुखी ठाकुर के गली से जबरदस्ती निकास होने लगा।धीरे -धीरे जमीन पर कब्जा करने की कोशिश होने लगी।

दुखी ठाकुर ने न्यायलय से लगायी गुहार।1994 मे दुखी ठाकुर के पुत्र अमरदीप कुमार द्वारा 144 का मूकदमा किया गया, उक्त मुकदमा का फैसला अनुमंडल दंडाधिकारी के द्वारा फैसला अमरदीप कुमार के पक्ष मे हुआ! इससे विपक्षी हताश व परेशान करने के नियत से  टायटिल सुट,टायटिल अपील का मुकदमा कर दिया गया, उक्त दोनो मुकदमा का फैसला 2016 मे दुखी ठाकुर के पक्ष मे हुआ।

मारपीट मे गई दुखी ठाकुर की पत्नी की जान।
                   
16 नबम्वर 2016 को जब दुखी ठाकुर न्यायालय के आदेश पर जमीन की घेराबंदी करने लगे तो दबंग विपक्षीयो के द्वारा मारपीट की गई, मारपीट मे दुखी ठाकुर की पत्नी मालती देवी की जान चली गई! वही हत्या का मुकदमा लहेरी थाना के कांड संख्या - 355/2016 मे दर्ज है लेकिन आज तक कोई कारवाई नही हुई जिससे प्रशासन पर सवाल उठना लाजिमी है।

न्यायालय ने दिए नामजद अभियुक्त को गिरफतार करने का आदेश।


हत्या के मुकदमा मे न्यायालय ने सभी अभियुक्तो का जमानत रद्द करते हूए गिरफ्तार करने का आदेश दिया गया है जिसमे भुषण ठाकुर, सुजीत ठाकुर, रोहित ठाकुर, रवि ठाकुर, प्रमिला देवी आदि लोगो के द्वारा जान मारने की धमकी देते रहता है।


अंततः दुखी ठाकुर ने कहा कि ना तो जमीन की घेराबंदी हुई है और ना ही अभियुक्तो पर कारवाई हूई है इससे प्रमाणित होता है कि न्यायालय के आदेश पर किस प्रकार दबंगता भारी है

Saturday, 3 June 2017

दरवेशपुरा गांव में लोड बालू गाडी से रंगदारी मांगने का मामला उजागर।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता ।)
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(कतरीसराय): स्थानिय थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव में लोड बालू गाडी से रंगदारी मांगने का मामला उजागर हुआ है |प्राप्त समाचार के अनुसार महादेव ईन्कलेव बालू ठीकेदार के मुन्शी द्वारा कतरीसराय थाने में बृहस्पतिवार कि देर संध्या बालू गाड़ी से रंगदारी वसूल ने कि नामजद प्राथमिक दर्ज कराया गया है | स्थानीय पुलिस ने बालू गाड़ी से रंगदारी वसूलने के मामले के नामजद आरोपी को शुक्रवार की देर संध्या गिरफ्तार किया गया | थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बालू मुन्शी के लिखित आवेदन पर कारवाई करते हुए | दरवेशपुरा गाँव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर जले भेज गया है |

Friday, 2 June 2017

एलआईसी राजगीर कार्यालय में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ नालंदा एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति मंच के संयुक्त तत्वधान में आपातकालीन बैठक की गई आयोजित।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।)
Edited by Prince Dilkhush


नालंदा : गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम राजगीर के कार्यालय में अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ नालंदा एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में जिला उपाध्यक्ष भोला पासवान की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक आहूत की गई ।
बैठक का खास कारण LIC कार्यालय राजगीर के विकास पदाधिकारी रेमंड टोप्पो की कुर्सी बार-बार तोड़ी जा रही है जिससे उनको काफी ह्रदय घात हुआ है।इसके संबंध में एक शिष्टमंडल ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार से मिला। बैठक में डॉक्टर अंबेडकर जागृति मंच के उपाध्यक्ष छोटे लाल दास ने कहा कि इस तरह की घटना को जितनी भी निंदा की जाए कम है। इसके लिए सघन जांच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति /जनजाति नालंदा के महासचिव हरेंद्र चौधरी ने कहा कि कल उच्च वर्ग के लोग निम्न वर्ग के लोगों को खटिया पर बैठने पर बदन को तोड़ते थे और आज कुर्सी को तोड़ देते हैं।
आज LIC के विकास पदाधिकारी अनुसूचित जाति के रेमंड टोप्पो को तथा अनुसूचित जाति के देवासी गोप का कुर्सी तोड़ कर यह चरितार्थ कर दिया है कि यह लोग कुर्सी पर ना बैठे । इस संदर्भ में मुख्य शाखा प्रबंधक मनोज कुमार द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि Sc/ St संघ मैं आवेदन के माध्यम से प्रेषित किया गया है व विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ब्रांच मैनेजर महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि कार्यालय में शीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा।
इस अवसर पर वीरभद्र कुमार, अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार, संघ के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, विश्वामित्र राजवंशी, रंजीत कुमार, अजय कुमार आजाद, मंच के महासचिव अशोक कुमार हिमांशु आदि लोग उपस्थित थे।

Thursday, 1 June 2017

प्रखंड के कतरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के बाद दुसरा पंचायत मैरा बरीठ पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए सरकारी महकमा जुट गया है |

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush


कतरीसराय (नालंदा) प्रखंड के कतरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के बाद दुसरा पंचायत मैरा बरीठ पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए सरकारी महकमा जुट गया है | इसी कड़ी में गुरूवार को ई किसान भवन कतरीडीह के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत  मैरा बरीठ पंचायत के आँगन बाड़ी सेविक ,टोला सेवक,विकास मित्र, पंचायत सेवक कर्मचारी इंदिरा आवास सहायक जैसे कई सरकारी मुलाजीमों की बैठक राजगीर एसडीएम सह वरीय पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव के निदेशानुसार बुलाई गई |जिसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ सराफत हुसैन ने किया  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजगीर एसडीओ सह प्रभारी पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने कहा की सरकार गांव व पंचायत को खुले में शौच मुक्त  बनाने की मुहिम में है | हम लोगों का काम है | मिशन स्वच्छ गांव व स्वच्छ पंचायत कि योजना को धरातल पर  उतराना  है । इस मिशन को युद्ध स्तर पर पूरा करे |पंचायत के वार्ड में कमिटी गठन कर के दो तीन वार्ड पर एक नॉडल पदाधिकारी बना कर कार्य को तेजी से पुरा करें | कार्य में लापरवाही करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी इसमौके पर सीओ अश्वनि कुमार  स्वच्छता कॉडीनेटर राकेश कुमार व कई सरकारी कर्मियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों कि अनुपस्थित रहने की लगातार मिल रही शिकायत पर राजगीर एसडीएम पीएचसी कतरीसराय का औचक निरीक्षण किया तीन को अनुपस्थित पाया |

 नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush


कतरीसराय(नालन्दा)चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों कि अनुपस्थित रहने की लगातार मिल रही शिकायत पर राजगीर एसडीएम पीएचसी कतरीसराय का औचक निरीक्षण किया तीन को अनुपस्थित पाया | ये है बिहार के चिकित्सा व्यवस्था की कड़ूआ सच्चाई बताते चले की गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कतरीसराय का औचक निरीक्षण राजगीर एसडीएम लाल ज्योति नाथ सहदेव द्वारा  किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा डाॅ.पुरूषोत्म कुमार आरबीएफ आदित्य प्रसाद व राम प्रवेश सहित तीन लोग ड्युटी से अनुपस्थित पाये गये। वही स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी तथा  ओ.टी.रूम के रख रखाव देख एसडीएम भङक गए |  चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार को साफ सफाई व व्यवस्था पर कई नसीहत दिया | वही विकास मद की राशि से हॉस्पीटल के फुटे हुए फर्स मरम्मत करवाने का निर्देश दिए | एसडीएम ने प्रभारी से अनुपस्थित कर्मियों की जानकारी ली तो प्रभारी द्वारा बताया गया कि आरबीएफ राम प्रवेश कुमार रात्रि ड्युटी के बाद दस बजे दिन में गये वही अन्य के बारे में चुप्पी साध लिए | इस संबंध में पूछने पर राजगीर एसडीएम लाल ज्योति नाथ सहदेव ने बताया कि अनुपस्थित लोगों से स्पष्टीकरण के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी | ड्युटी से अनुपस्थित रहने वाले या कार्य में लापरवाही करने वाले लोगों पर शक्त करवाई की जाएगी | ज्ञात हो कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दिन प्रतिदिन वद से बदतर होते जा रहा है। कुछ लोकल कर्मी के रहने के कारण मात्र उपस्थिति बनाने के लिए केंद्र आते हैं और उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं। पुर्व में भी कई बार जिलाधिकारी से लेकर सी एस द्वारा उक्त केन्द्र की औचक निरीक्षण किया गया है और चिकित्सक एवं कर्मी फरार पाये गये हैं कार्रवाई भी की गई है इसके वावजुद यहाँ के कर्मचारियों में कोई सुधार नहीं हुआ है। खासकर रात्रि में चिकित्सक फरार ही रहते हैं। हद तो तब हो जाता है जब चिकित्सक के अनुपस्थिति मे मरीजो के परिजन को दांत से पसीना आने लगता है और उन्हे मरीज को जांच के लिए निजी अस्पताल या फिर किसी नीम हकीम के पास ले जाना पड़ता है और उन्हे आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ता है

Tuesday, 30 May 2017

नालंदा के स्पंदन ने चौगुना कर दिया कुमार विश्वास का 'विश्वास'।👉कुमार विश्वास के राष्ट्रप्रेम में डूब गए श्रोता।👉पहले काब्य,फिर हास्य,तब कविता और अंत मे राष्ट्रीयता के रस में डूबे शहरवासी।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।)
Edited by Prince Dilkhush
बिहारशरीफ। युवाओं के दिलों से लेकर राजनैतिक मंचों पर अपनी अमिट छोड़ने वाले ‘आप’ के वरिष्ट नेता तथा राष्ट्रीय कवि ‘कुमार विश्वास’ को पहली बार नालंदा के लोगों ने स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में दैनिक जागरण के तत्वावधान में रविवार की शाम आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सुना।
प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने जैसे ही मंच पर माइक संभाली, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मोहब्बत के गीत में अपनापन व बेवफाई का अहसास कराया। वहीं राजनीतिक कटाक्ष से नेताओं पर प्रहार भी किया। देशभक्ति गीत से देशभावना को जागृत किया । मोहब्बत एक एहसास की पावन कहानी है, सुना है द्वार पर पलकों के पहरदार बैठे हैं.. जैसे ही यह कविता पाठ किया कि युवा झूम उठे। आगे की पंक्तियां मैंने अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं। उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं। हवा का काम है चलना, दीये का काम है जलना। वो अपना काम करती है, मैं अपना काम करता हूं .. को भी काफी सराहना मिली।मोहब्बत के आंतरिक अहसास को भी अपनी कविता द्वारा जगाने का प्रयास किया। मेरे जीने में मरने में तुम्हारा नाम आएगा। मैं सांसें रोक लूं फिर भी इल्जाम आएगा। अगर राधा पुकारेगी तो घनश्याम आएगा। अपनी नई कविताओं का भी पाठ किया।

झूम रही है मेरे गीतों पर दुनिया, तब कहती हो कि प्यार हुआ है, क्या यह एहसान तुम्हारा है। श्रोताओं की चाहत पर जब अपनी प्रसिद्ध गीत कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है.. जब सुनाया तो युवावर्ग अपनी अपनी जगह पर ही नाच उठे और विश्वास के साथ खुद गीत कोरस की तरह गाने लगे। देशभक्ति गीत ओठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो पेश कर देशभक्ति की धारा प्रवाहित कर दी। सैनिकों के सम्मान हम वेतन के लिए काम करते है, सैनिक वतन के लिए काम करते है को खूब सराहा गया। बदलते राजनीति पर सियासत मैं तेरा पाया या खोया हो नहीं सकता। तेरी शर्त पर गायब या नुमाया हो नहीं सकता के द्वारा राजनीतिक हालात की ओर इशारा किया। बीच-बीच में अपनी तीखी टिप्पणी व मीठी छेड़छाड़ के अंदाज से भी श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। एशिया के हम परिंदे है, आसमां है जद हमारी। जानते है सूरज चांद, जिद्द है हमारी, जद है हमारी। हम वही जो शून्य में भी शून्य रचते है निरंतर, हम है देसी मगर देश में छाए है हम के माध्यम से यूपी बिहार की मेधा का मजबूती से अहसास दिलाया। जिंदा रहने का असल अंदाज सिखलाया हमने, जिंदगी है,जिंदगी की बात समझाया हमने को भी लोगों ने पसंद किया। विश्वास ने श्रोताओं को अंत तक बांधे रखा।पूरे कवि सम्मेलन में ऐसा कोई राजनीतिक दल व कद्दावर नेता नहीं था जो कवियों के राडार पर नहीं था।कुमार विश्वास ने नयी पीढ़ी को सभ्यता व संस्कृति का पाठ पढ़ाया तो वही राष्ट्रीयता का भाव जागृत कर यह संदेश देने की कोशिश की तिरंगा से बड़ा कोई नहीं है।मगध की धरती से जुड़े तमाम बड़ी हस्तियों व कवियों का जिक्र कुमार विश्वास ने किया।महाकवि रामधारी सिंह दिनकर,फणीश्वर नाथ रेणु,गोपाल सिंह नेपाली,नागार्जुन को स्मरण करते हुए उन्होंने बिहार को उनके गौरव का अहसास कराया।उन्होंने कहा कि विश्व की राजनीति में हिटलर ने यह सिखाया कि जो काम का आदमी हो उसे अपना दोस्त बना लो लेकिन भारत ने सिखाया जो दोस्त हो उसको काम का आदमी बना दो।नालंदा की वाइब्रेशन का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि कुमार विश्वास आज अपनी पूरी रौ में आ गए ।आज उन्होंने अपना पूरा सम्पूर्ण देने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि नालंदा भग्नावशेष मात्र नहीं है बल्कि हर ईंट टकराएगी तो शिवलिंग बन जाएगी।नालंदा ने आज कुमार विश्वास का विश्वास चौगुना कर दिया। वही कवित्री अनामिका अम्बर जैन,कवि चिराग जैन,आशीष अनल व महेंद्र अजनबी के कविता पाठ ने भी दर्शकों को खूब झुमाया।कवि सम्मेलन का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार,डीएम डॉ. त्यागराजन,एसपी कुमार आशीष,डीडीसी कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
राजनीतिक प्रहारक के रूप में भारत के प्रख्यात कवि ‘आप’ के वरिष्ट नेता तथा राष्ट्रीय कवि डॉ॰ कुमार विश्वास हिन्दी के एक अग्रणी कवि तथा सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता हैं। कविता के क्षेत्र में शृंगार रस और वीर रस के गीत इनकी विशेषता है।
मैं बताते चलूं कुमार विश्वास का जन्म 10 फ़रवरी (वसंत पंचमी), 1970 को हुआ था। बारहवीं  कच्छा से उत्तीर्ण होने के बाद उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे। डॉ॰. कुमार विश्वास का मन इंजीनियर की पढ़ाई में नहीं लगा और उन्होंने बीच में ही वह पढ़ाई छोड़ दी। साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के ख्याल से उन्होंने स्नातक और फिर हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर किया, जिसमें उन्होंने स्वर्ण-पदक प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने "कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना" विषय पर पीएचडी प्राप्त किया। उनके इस शोध-कार्य को 2001 में पुरस्कृत भी किया गया।
विश्वास’ जी नए अंदाज में कविताएं पढ़ने में माहिर हैं। मूलत: पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्में चार भाईयों और एक बहन में सबसे छोटे कुमार विश्वास जी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा लाला गंगा सहाय विद्यालय, पिलखुआ से प्राप्त की।
उत्तर प्रदेश के मूल रूप से रहने वाले कवि डा.कुमार विश्वास ने जब बिहारी राजनीति पर व्यंगात्मक कविताएं शुरू की तो लोग लोटपोट हो गए। वर्तमान समय में दिल्ली में रहने वाले कुमार विश्वास की कविताएं बिहार व इसके प्रसंगों पर ही केंद्रित रहा। कविताओं के माध्यम से बिहार बदनाम के लिए यहां के नेताओं को ही जिम्मेवार ठहराया।
उनकी एक-एक पक्तियां सामाजिक कुरीतियां, धर्म की आड़ में शोषण, तहजीब का हवाला देकर महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित करने के मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़ा किया। बिहार में बरामद शराब को चूहों द्वारा पीने पर भी व्यंग्य कसा। उदासी को सदा उल्लास का सुरताल देते हैं, मुस्कानों में अक्सर आंसुओं को ढाल देते हैं।                         
 
काव्यरस की फुहारों में नहाई उदन्तपुर की नगरी  
बिहारशरीफ

दिन में लू के थपेड़ों के बाद रविवार की रात मंद मंद हवा चल रही थी। हवा के शीतल झोंकों ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया था। जैसे आसमां तक काव्यरस की बदरी घिर चुकी थी और उसके फुहारों में ऐतिहासिक उदन्तपुरी की धरती पूरी तरह भींगती नजर आई। मौका था रविवार की रात स्थानीय श्रम कल्यान मैदान में दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का।
देश के चर्चित कवियों व शायरा ने अपने हास्य-व्यंग्य, वीर, श्रृंगार रस की काव्यधारा में श्रोताओं को देर रात तक सराबोर किया। हास्य व्यंग्य की फुलझड़ी तो छूटी ही, श्रृंगार रस की धारा भी बही। वहीं ओज के कवियों ने देशभक्ति के जरिए धर्म से पहले ¨हदुस्तानी होने का एहसास कराया, तो राजनीति पर कटाक्ष ने बदलते राजनीति परिदृश्य को श्रोताओं के सामने ला खड़ा किया। युवा दिलों पर राज करने वाले जाने-माने राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास, महेंद्र अजनवी,आशीष अनल, अनामिका अम्बर व चिराग जैन की रचनाओं से श्रोता सराबोर होते रहे। कार्यक्रम इस तरह गुजर गया कि किसी को पता ही नहीं चला। कार्यक्रम के समापन तक श्रोता अपने स्थान तक हिले तक नहीं।
कवि सम्मेलन का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार,डीएम डॉ. त्यागराजन,एसपी कुमार आशीष,डीडीसी कुंदन कुमार,दैनिक जागरण के प्रभारी मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया। अतिथियों व कवियों ने दैनिक जागरण के संस्थापक स्व. पूर्णचंद गुप्त, पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
डीएम डॉ. त्यागराजन ने दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही कुमार विश्वास की कविताओं का प्रशंसक रहा हूं। उस समय इंटरनेट के माध्यम से इनकी कविताएं पढ़ते थे। आज दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम में ऐसे हस्ती को सुनकर काफी अच्छा लगा। इतने बड़े कार्यक्रम के लिए उन्होंने जागरण परिवार को धन्यवाद दिया।
डॉ. कुमार विश्वास बिहारशरीफ के लोगों का प्यार देख अभिभूत दिखे। कहा कि अगली बार जब बिहार आना होगा, तो जागरण से बिहारशरीफ के कार्यक्रम में आने का प्रस्ताव जरूर रखूंगा। यहां के लोगों ने मेरा दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ की भूमि कई अध्यायों को सहेजे हुए है। वैसे भी शिक्षा के क्षेत्र में उदन्तपूरी विश्व विद्यालय और बौद्ध विहार को ले पहले से ही यह शहर चर्चित है। अन्य कवियों ने भी कहा कि यहां के लोगों का काफी प्यार मिला। यहां के लोग काफी जोशीले व समझदार हैं। कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय कवि डा.कुमार विश्वास ने अपनी वहीं चिर परिचित अंदाज में कर सबकों अपनी ओर खींचने को बाध्य कर दिया। आगत अतिथियों व कवियों का स्वागत ब्यूरो प्रभारी मुकेश कुमार ने किया। उन्हें मंच तक ला गुलदस्ता व मोमेंटो दे सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिलाओं की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही।
 वीररस के कवि आशीष अनल जब मंच पर माइक थामे तो उनके सहज अंदाज से लगा कि शायद ये लोगों को गुदगुदाएंगे। हालांकि मंच संचालक डॉ. कुमार विश्वास ने वीररस कवि होने का परिचय दे चुके थे। लेकिन शालीन अंदाज श्रोताओं को असमंजस में डाल दिया। हल्की हंसी के साथ उन्होंने काव्यपाठ शुरू किया। धीरे-धीरे वीर रस की धमक उनकी कविताओं में आने लगी, तो महफिल बिल्कुल शांत हो गया। सरहदों की हिफाजत में अपनी जान जवानी को समर्पित करने वाले सैनिकों के सम्मान में चाहे खबर न बन पाए, अखबारों में, मिल न जाए सलमियां हथियारों की। ये जहरीला घूंट कसम से हंसकर पी जाऊंगा, मेरी लाश को मिले तिरंगा मरकर भी जी जाऊंगा.उनके शौर्य को इन पंक्तियों से श्रृंगार किया। जिस पर मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। समर भवानी का वर्षों के बलिदान का, मजबून नही ठंड होगी। हिमखंडों में खड़े रहे, पर खून नही ठंडा होगा को लोगो ने खूब सराहा। हिंदुस्तान-पाकिस्तान मसले पर कविता के द्वारा पाक को चेताया। हिन्दू-मुस्लिम झगड़े को राजनीतिक चाल बताया। सबको भाई भाई व भाईचारे का संदेश दिया। यहां तो न कोई हिन्दू है और न मुसलमान, हम तो इस हिंदुस्तान के हैं। वीररस के माध्यम से आशीष अनल ने देश के प्रति समर्पण का एक भाव भी जगाया।
 इस ऐतिहासिक शाम ने यह सिद्ध कर दिया कि स्वस्थ मनोरंजन के लिए दैनिक जागरण के इस आयोजन का इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है। कवियों में शांत सहज व सरल दिखने वाले कवि महेंद्र अजनवी अपनी मीठी आवाज में भी लोगों को ऐसे लोटपोट करते रहे कि सबके पेट में बल पड़ गए। काव्य पाठ का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन कुमार राकेश ऋत राजु रचित ऋतु राज जी के द्वारा नालंदा गान से शुरु हुआ, तदोपरांत कवियों के सुर, स्वर व शब्दों की फिरकी में श्रोता ऐसे मदमस्त हुए कि न उन्हें भूख की चिंता रही न प्यास की। दैनिक जागरण की ओर से शहरवासियों को विशुद्ध हंसी परोसने के लिए स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में रविवार की शाम कवियों की महफिल सजी जिसमें देश के नामचीन कवियों ने अपने हास्य व्यंगों से लोगों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। हास्य रस का ऐसा अद्भुत संयोग बहुत कम ही देखने को मिलता है जिसमें एक ही मंच पर देश के इतने चर्चित कवि एक साथ मौजूद हों।
मंच संचालक राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि शहरवासियों को एक साथ इतना हास्य पान कराया जायेगा कि उन्हें पूरे साल हंसी की कोई कमी नहीं रहेगी। उनकी हर बात निराली थी। उदघाटन के उपरांत मंचासीन कवियों ने ऐसा समां बांधा की लोग लोटपोट होते रहे। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। सम्मेलन के दौरान मुख्य प्रायोजक सहित अन्य प्रायोजकों को कवियों द्वारा सम्मानित किया गया।
 बिहारशरीफ श्रम कल्याण मैदान के प्रांगण में रविवार की शाम ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बना। श्रोताओं की खचाखच भीड़ और भीड़ के बीच से निकल रही करतल ध्वनि वीराने में भी जान फूंक रही थी। ठहाके, हंसी, व्यंग्य, हास्य परिहास का यह अद्भुत नजारा दैनिक जागरण समूह द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन में देखने को मिला। बेजोड़ प्रस्तुति ने इस आयोजन को शहरवासियों के लिए अविस्मरणीय बना दिया। देर शाम आरंभ होने वाला यह उत्सव कवियों के कटाक्ष व परिहास्य से महोत्सव का रूप धारण कर लिया। श्रोताओं ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों में उर्जा का संचरण करने में कोई कोताही नहीं की। एक के बाद एक छन्द व रस ने श्रोताओं को आंदोलित कर दिया। अब उन्हें न रात के आगोश की चिंता थी न कल के परेशानी की, वे सब कुछ भूल हास्य रस में डूबना चाहते थे। कवयित्री अनामिका अंबर जैन द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद तो हंसी, ठहाके का सिलसिला चला जो देर रात तक थमने का नाम नहीं ले रहा था। मंच का संचालन वीर रस के चर्चित राष्ट्रीय कवि डा. कुमार विश्वाश ने की। उन्होंने बिहार को परिभाषित करते हुए कहा कि जो हार न माने वो बिहार है। लोगों के हंसने खिलखिलाने का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। न लोगों के तालियों के गड़गडाहट की आवाज शांत हुई न कवि के कटाक्ष का सिलसिला। पूरे रात लोग मस्ती में ठहाके लगाते रहे। इस मौके पर लक्ष्मी ट्रैक्टर के संचालक, केएसटी कालेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह,  आदि का प्रायोजक का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी लाल बाबू सिंह, शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा, नालन्दा के पखर साहित्यकार, गीतकार श्री हरिश्चंद्र प्रियदर्शी, शिक्षक संघ के पूर्व महासचिव मो तस्लीमुद्दीन, फिल्मकार एसके अमृत, समाजसेवी अजय सिंह, उपन्यासकार शशिभूषण इत्यादि लोगों ने भाग लिया।