नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
कतरीसराय(नालन्दा)चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों कि अनुपस्थित रहने की लगातार मिल रही शिकायत पर राजगीर एसडीएम पीएचसी कतरीसराय का औचक निरीक्षण किया तीन को अनुपस्थित पाया | ये है बिहार के चिकित्सा व्यवस्था की कड़ूआ सच्चाई बताते चले की गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कतरीसराय का औचक निरीक्षण राजगीर एसडीएम लाल ज्योति नाथ सहदेव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा डाॅ.पुरूषोत्म कुमार आरबीएफ आदित्य प्रसाद व राम प्रवेश सहित तीन लोग ड्युटी से अनुपस्थित पाये गये। वही स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी तथा ओ.टी.रूम के रख रखाव देख एसडीएम भङक गए | चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार को साफ सफाई व व्यवस्था पर कई नसीहत दिया | वही विकास मद की राशि से हॉस्पीटल के फुटे हुए फर्स मरम्मत करवाने का निर्देश दिए | एसडीएम ने प्रभारी से अनुपस्थित कर्मियों की जानकारी ली तो प्रभारी द्वारा बताया गया कि आरबीएफ राम प्रवेश कुमार रात्रि ड्युटी के बाद दस बजे दिन में गये वही अन्य के बारे में चुप्पी साध लिए | इस संबंध में पूछने पर राजगीर एसडीएम लाल ज्योति नाथ सहदेव ने बताया कि अनुपस्थित लोगों से स्पष्टीकरण के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी | ड्युटी से अनुपस्थित रहने वाले या कार्य में लापरवाही करने वाले लोगों पर शक्त करवाई की जाएगी | ज्ञात हो कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दिन प्रतिदिन वद से बदतर होते जा रहा है। कुछ लोकल कर्मी के रहने के कारण मात्र उपस्थिति बनाने के लिए केंद्र आते हैं और उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं। पुर्व में भी कई बार जिलाधिकारी से लेकर सी एस द्वारा उक्त केन्द्र की औचक निरीक्षण किया गया है और चिकित्सक एवं कर्मी फरार पाये गये हैं कार्रवाई भी की गई है इसके वावजुद यहाँ के कर्मचारियों में कोई सुधार नहीं हुआ है। खासकर रात्रि में चिकित्सक फरार ही रहते हैं। हद तो तब हो जाता है जब चिकित्सक के अनुपस्थिति मे मरीजो के परिजन को दांत से पसीना आने लगता है और उन्हे मरीज को जांच के लिए निजी अस्पताल या फिर किसी नीम हकीम के पास ले जाना पड़ता है और उन्हे आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ता है
Edited by Prince Dilkhush
कतरीसराय(नालन्दा)चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों कि अनुपस्थित रहने की लगातार मिल रही शिकायत पर राजगीर एसडीएम पीएचसी कतरीसराय का औचक निरीक्षण किया तीन को अनुपस्थित पाया | ये है बिहार के चिकित्सा व्यवस्था की कड़ूआ सच्चाई बताते चले की गुरूवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कतरीसराय का औचक निरीक्षण राजगीर एसडीएम लाल ज्योति नाथ सहदेव द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा डाॅ.पुरूषोत्म कुमार आरबीएफ आदित्य प्रसाद व राम प्रवेश सहित तीन लोग ड्युटी से अनुपस्थित पाये गये। वही स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी तथा ओ.टी.रूम के रख रखाव देख एसडीएम भङक गए | चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार को साफ सफाई व व्यवस्था पर कई नसीहत दिया | वही विकास मद की राशि से हॉस्पीटल के फुटे हुए फर्स मरम्मत करवाने का निर्देश दिए | एसडीएम ने प्रभारी से अनुपस्थित कर्मियों की जानकारी ली तो प्रभारी द्वारा बताया गया कि आरबीएफ राम प्रवेश कुमार रात्रि ड्युटी के बाद दस बजे दिन में गये वही अन्य के बारे में चुप्पी साध लिए | इस संबंध में पूछने पर राजगीर एसडीएम लाल ज्योति नाथ सहदेव ने बताया कि अनुपस्थित लोगों से स्पष्टीकरण के साथ विभागीय कार्रवाई की जाएगी | ड्युटी से अनुपस्थित रहने वाले या कार्य में लापरवाही करने वाले लोगों पर शक्त करवाई की जाएगी | ज्ञात हो कि उक्त स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति दिन प्रतिदिन वद से बदतर होते जा रहा है। कुछ लोकल कर्मी के रहने के कारण मात्र उपस्थिति बनाने के लिए केंद्र आते हैं और उपस्थिति बनाकर चले जाते हैं। पुर्व में भी कई बार जिलाधिकारी से लेकर सी एस द्वारा उक्त केन्द्र की औचक निरीक्षण किया गया है और चिकित्सक एवं कर्मी फरार पाये गये हैं कार्रवाई भी की गई है इसके वावजुद यहाँ के कर्मचारियों में कोई सुधार नहीं हुआ है। खासकर रात्रि में चिकित्सक फरार ही रहते हैं। हद तो तब हो जाता है जब चिकित्सक के अनुपस्थिति मे मरीजो के परिजन को दांत से पसीना आने लगता है और उन्हे मरीज को जांच के लिए निजी अस्पताल या फिर किसी नीम हकीम के पास ले जाना पड़ता है और उन्हे आर्थिक दोहन का शिकार होना पड़ता है

No comments:
Post a Comment