नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
नालंदा।बिहारशरीफ के भरवोपर नौवाटोली निवासी दुखी ठाकुर की धर्मपत्नी मालती देवी की पुण्यतिथि सोमबार को सब परिवार के द्वारा नम आँखों से याद की !ज्ञात हो की 4,दिसंबर 2016 को मालती देवी की मृत्यु हो गयी थी !बताते चले की दुखी ठाकुर की जमीन पर दबंग लोगो के द्वारा हड़पने के नियत से उक्त जमीं पर धारा 144,टायटिल सूट टी एस 6/96 ,टायटिल अपील टी ए 18/13,,का मुकदमा कर दिया गया ,उक्त सारे मुकदमा का फैसला दुखी ठाकुर के पक्ष में हुआ !जब दुखी ठाकुर अपने जमीं पर मकान बनाने लगे तो 16 नवंबर 2016 को भूषण ठाकुर पे .परमेश्वर ठाकुर ,सुजीत ठाकुर पे .किशोरी ठाकुर,रोहित ठाकुर पे .प्रभुचंद ठाकुर ,रवि ठाकुर पे .नरेश ठाकुर ,सुमा देवी,पति कृष्णा ठाकुर ,प्रमिला देवी पति प्रभुचंद ठाकुर एवं असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मारपीट की गयी मारपीट में मालती देवी की मौत हो गयी ,हत्या का मुकदमा लेहरी थाना के कांड संख्या -355/2016 में दर्ज है ।
न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्त के जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गयी है लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं होने से अभियुक्तों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है हर दिन गली गलौज ,मारपीट पर उतारू रहता है।
मात्र 10 कदम पर दूर लेहरी थाना है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी ना होना अपने आप पर सावलिया निशान पैदा होता है सुसाशन की ढिंढोरा पीटने वाली सरकार को स्थानीय प्रसाशन ठेंगा दिखा रही है सोचने वाली बात है की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के गृह जिले का ये हाल है तो पुरे बिहार की कानून व्यवस्था का हाल तो भगवान भरोषे है देखना है की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है और दुखी ठाकुर को इंसाफ कब मिलता है।
नालंदा।बिहारशरीफ के भरवोपर नौवाटोली निवासी दुखी ठाकुर की धर्मपत्नी मालती देवी की पुण्यतिथि सोमबार को सब परिवार के द्वारा नम आँखों से याद की !ज्ञात हो की 4,दिसंबर 2016 को मालती देवी की मृत्यु हो गयी थी !बताते चले की दुखी ठाकुर की जमीन पर दबंग लोगो के द्वारा हड़पने के नियत से उक्त जमीं पर धारा 144,टायटिल सूट टी एस 6/96 ,टायटिल अपील टी ए 18/13,,का मुकदमा कर दिया गया ,उक्त सारे मुकदमा का फैसला दुखी ठाकुर के पक्ष में हुआ !जब दुखी ठाकुर अपने जमीं पर मकान बनाने लगे तो 16 नवंबर 2016 को भूषण ठाकुर पे .परमेश्वर ठाकुर ,सुजीत ठाकुर पे .किशोरी ठाकुर,रोहित ठाकुर पे .प्रभुचंद ठाकुर ,रवि ठाकुर पे .नरेश ठाकुर ,सुमा देवी,पति कृष्णा ठाकुर ,प्रमिला देवी पति प्रभुचंद ठाकुर एवं असामाजिक तत्वों के साथ मिलकर मारपीट की गयी मारपीट में मालती देवी की मौत हो गयी ,हत्या का मुकदमा लेहरी थाना के कांड संख्या -355/2016 में दर्ज है ।
न्यायालय द्वारा सभी अभियुक्त के जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गयी है लेकिन आज तक कोई करवाई नहीं होने से अभियुक्तों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है हर दिन गली गलौज ,मारपीट पर उतारू रहता है।
मात्र 10 कदम पर दूर लेहरी थाना है लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी ना होना अपने आप पर सावलिया निशान पैदा होता है सुसाशन की ढिंढोरा पीटने वाली सरकार को स्थानीय प्रसाशन ठेंगा दिखा रही है सोचने वाली बात है की बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के गृह जिले का ये हाल है तो पुरे बिहार की कानून व्यवस्था का हाल तो भगवान भरोषे है देखना है की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी कब होती है और दुखी ठाकुर को इंसाफ कब मिलता है।

No comments:
Post a Comment