Monday, 28 August 2017

नालंदा👉प्रशासन ने नष्ट किया जब्त सहराब का जखीरा।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप संपादक प्रिंस दिलखुश।)

कतरीसराय।जी हां बिहार सरकार की समाज हित में पूर्ण शराब बंदी सराहनीय पहल किया है | इसी के तहत जिलाधिकारी डॉ एस एम् एस त्याग राजन के आदेशानुसार स्थानीय थाना के प्रांगण गढ्ढा खोद कर 566.5 लिटर विदेशी व 5.6 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया | वहीं उक्त शराब के रैपर को भी आग के हवाले कि गई है | जप्त की गई शराब को विनष्ट करने के लिए एक सामूहिक टीम बनाया गया | जिसमें थानाध्यक्ष आलोक कुमार, सीओ अश्विनी कुमार व नालंदा उत्पाद अवर निरीक्षक आलोक कुमार सहगल को सामूहिक रूप से रखा गया था | बताते चले कि थानाक्षेत्र में अवैध शराब कि कई बड़ी खेप को पुलिस ने जप्त किया था | जो थाने की माल खाने का शोभा बना हुआ था | किन्तु अधिकारीयों की शराब को विनष्ट करने की प्रक्रिया से महिलाओं युवा व बुद्धिजीवियों में खुशी दिख रहा है वहीं शराब बंदी कानून पर भरोसा भी हुई है |

No comments:

Post a Comment