वैकेंसी नहीं आने पर छात्रों का फूटा गुस्सा जमकर किया पथराव पुलिस की गाड़ी फूंकी।
नालंदा एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush
बिहार शरीफ (नालंदा ) रेलवे में वैकेंसी पिछले कई सालों से बंद है जिसके कारण रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का नौकरी की मांग को लेकर बिहार शरीफ में जमकर हंगामा किया है. जिसके कारण राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस अभीतक पावापुरी स्टेशन पर 8:40 से खड़ी है.
दरअसल छात्रों ने यह हंगामा रेलवे में वैकेंसी बंद होने के कारण किया है. छात्र इतने उग्र हो गए की पुलिस और पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. जारी हंगामा और ट्रेन पर पथराव को रोकने पहुंची पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. मौके पर छात्रों ने पुलिस के जीप को आग के हवाले कर दिया.
नालंदा एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush
बिहार शरीफ (नालंदा ) रेलवे में वैकेंसी पिछले कई सालों से बंद है जिसके कारण रेलवे परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का नौकरी की मांग को लेकर बिहार शरीफ में जमकर हंगामा किया है. जिसके कारण राजगीर से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस अभीतक पावापुरी स्टेशन पर 8:40 से खड़ी है.
दरअसल छात्रों ने यह हंगामा रेलवे में वैकेंसी बंद होने के कारण किया है. छात्र इतने उग्र हो गए की पुलिस और पत्रकारों को भी नहीं बख्शा. जारी हंगामा और ट्रेन पर पथराव को रोकने पहुंची पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. मौके पर छात्रों ने पुलिस के जीप को आग के हवाले कर दिया.

No comments:
Post a Comment