Thursday, 21 December 2017

नालंदा👉भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाने पँहुची जांच टीम।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।

👉सुशासन बाबू नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में सरकार और प्रशासन दोनों बौने नजर आ रहा है।
यह मामला निगरानी विभाग बिहार पटना बनाम हिलसा अनुमंडल क्षेत्र प्रखंड स्तरीय सीओ,बीडीओ समेत समस्त भ्रष्ट कर्मचारीयों की खिलाफ।

👉 पीड़िता रिंकू देवी की प्रार्थमिक शिकायत पर निगरानी विभाग ने अस्थल और व्यक्ति की पहचान की उसके बाद एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया और कमेटी के सदस्यों के साथ संबंधित पदाधिकारी के निर्देशन में अंचल कार्यालय हिलसा से सुबोध कुमार अंचलाधिकारी को रंगे हाथों ₹20000 अवैध रूप से रिंकू देवी से लेते गिरफ्तार किया।

👉प्रभावित सुबोध कुमार सीओ हिलसा नालंदा की निगरानी विभाग पटना द्वारा रंगेहाथ की गई गिरफ्तारी से बौखला कर भ्रष्ट अधिकारी एवं कर्मी चट्टानी एकता का परिचय देते हुए सरकारी काम में बाधा डालने अपने कार्यालय से बिना सूचना के अनुपस्थित हो जाने जिलाधिकारी नालंदा  के कार्यालय में आम नागरिक की तरह व्यवधान उत्पन्न करने इसके पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी सृष्टि राज के कार्यालय में गिरफ्तारी का विरोध का पत्र देने का दुस्साहस करने और उल्टे आंदोलन करने की धमकी देने ।

इस तरह की घटना से निगरानी विभाग पटना नालंदा जिला में कार्रवाई करने का साहस नहीं करेगा या भय के साए में सहमे हुये कार्रवाई करेगा।
इस संबंध में सरकार को और प्रशासन को कड़ी कार्रवाई तुरंत करनी चाहिए अन्यथा भ्रष्टाचारियों का मनोबल इस जिला में इस कदर बढ़ गया है कि कोई आवेदन शिकायत करने वाला इस जिला में नहीं मिलेगा स्थिति अराजक हो जाएगी विधि व्यवस्था भंग हो जाएगी मारकाट शुरु हो जाएगा और सरकार और प्रशासन पर से विश्वास उठ जाएगा इस मामले में जो भी दोषी हो भौतिक जांच कराकर दंडित करने का काम ससमय किया जाए

No comments:

Post a Comment