Saturday, 15 July 2017

एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(कतरीसराय) : तु डाल डाल मैं पात पात । वाले जुमले को शुक्रवार की देर रात्रि  सच साबित कर दिखाया कतरीसराय पुलिस।जब खाली दिखने वाले ट्रक में दरवेश पूरा गाँव से कतरीसराय पुलिस को  बड़ी सफलता मिली  जिसमें ईकान्वे कार्टून रॉयल स्टेज 750 एमएल का विदेशी शराब जो ट्रक संख्या बीआर 02 जीए 4795 से दस सौ छियासी बोतल विदेशी शराब बरामद किया।लगभग आठ सौ पन्द्रह लीटर था जो कि ट्रक में बने वॉक्स में सुरक्षित था काफी प्रयास के बाद पुलिस बरामद किया। पुलिस के साथ कहने को मात्र रह गया है।

बिहार में पूर्ण शराब बंदी।भगवान के तरह दिखाई नहीं देता है।लेकिन शराब मिलता हर जगह है| जी हां यही सच्चाई है। कतरीसराय व आसपास क्षेत्रों में कतरीसराय थाना क्षेत्र नवादा, शेखपुरा जैसे जिलों के थाना क्षेत्र में आसपास का इलाका।साइवर का गढ़ माना जाता है।शराब बंदी के बाद इन क्षेत्र के लिए शराब का कारोबार कुबेर का भंडार साबित हो रहा है।शराब माफिया द्वारा इस धंधे को परवाना चढ़ाने में लगे  है।

जब कि थानाध्यक्ष आलोक कुमार के  कार्यकाल में दो दर्जन से अधिक शराब कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।पांच छह बार बडी़ शराब का खेप भी बरामद किया गया है।लगभग बीस लाख  रूपया से ज्यादा का शराब बरामद किया गया है।

शराब बिहार में भगवान के तरह दिखाई नहीं देता लेकिन मिलता हर जगह है।ये ही सच्चाई है जो कि आए दिन पुलिस द्वारा शराब बरामद कर।जिनमें बिलारी दरवेश पूरा कतरीसराय बाजार बरीठ गांव कटौना रोड़ जैसे दर्जनों जगहो पर छापे मारी कर शराब के साथ कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है।वर्तमान में पुलिस वाले शराब कारोबारी पर नकेल कसने के लिए जी जान से लगे हुए है।किन्तु शराब कारोबारी भी पुलिस प्रशासन के आँख में धुल झोंक कर नाक के नीचे शराब की होम डिलीवरी कर रहे है।


इसे पुलिस की ना कामयाबी कहे या शराब माफिया का लक्क जो पुलिस के नजरों में बच रहे है। पूछने पर थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त शराब दरवेशपुरा निवासी मोहन सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार सिंह का पुलिस कि भनक पाकर धंधेबाज भग गया ये पूर्व में भी अवैध शराब के कारोबार में जेल जा चुका है। छापे मारी राजगीर एसडीपीओ संजय कुमार के नेतृत्व में किया गया है।छापे मारी दल में गिरीयक इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सिंह  पावापुरी प्रभारी राजेश कुमार एएसआई सुरेश प्रसाद दिलीप कुमार प्रसाद व पुलिस बल शामिल थे।

No comments:

Post a Comment