नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप संपादक प्रिंस दिलखुश।)
नालंदा।शराब कारोबारियों के खिलाफ नालंदा पुलिस अधीक्षक द्वारा छेड़े गये अभियान में नित नयी सफलताए मिल रही है । आये दिन शराब कारोबारी शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं । इस अवैध कारोबार को लेकर जेल भेजे जा रहे हैं । इसी कड़ी में राजगीर पुलिस को बड़ी सफलता बुधवार को मिली है । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने राजगीर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा नालंदा को शराब मुक्त करने के लिए सघन अभियान चलाया गया है । इसके अभियान के तहत सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट किया गया है । उन्हें शराब कारोबारियों पर हर हाल में शिकंजा कसने के आदेश दिए गये हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार छापा मारी की जा रही है । छपामारी में नित नई सफलता मिल रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजगीर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । उन्होंने बताया कि आलू लदे पिकअप बैन से झारखंड निर्मित 200 एम एल के 1955 पाउच देशी शराब राजगीर थाना पुलिस बरामद की है । पुलिस ने पिक अप वैन सहित दो मोबाइल को जप्त किया है । पुलिस जब बेलौर मोड़ के पास पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की तो रुकने के वजाय चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा । पुलिस ने पीक अप वैन का पिछा किया । चमरडीहा मोड़ पर गाड़ी खड़ा कर चालक फरार हो गया। जहां से पुलिस ने आलू से भरा पिकअप वाहन पर झारखंड निर्मित 200 एम एल 1955 पाउच देशी शराब के साथ दो मोबाइल व वाहन को बरामद किया है ।
श्री पोरिका ने कहा कि शराब कारोबारियो को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। इसके लिए हर संदिग्ध स्थानों पर खुफियां तंत्र काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने राजगीर अनुमंडल में शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की तारीफ की। इसके लिए उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार को थैंक्स कहा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजगीर पर्यटक स्थल के साथ तीर्थ स्थल भी है। राजगीर को अपराध मुक्त बनाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । हर हाल में अपराधीक घटनाओं पर रोक लगाई जायेगी । जनता और पुलिस आपसी सौहार्द बनाकर रखें ।उन्होंने कहा कि शराब को लेकर सभी थानों को एर्लट कर दिया गया है। कोई भी कारोबारी किसी कीमत पर नहीं बचे इसकी सारी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की है। इस छपामारी में राजगीर के पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, राजकुमार घोष, कामेश्वर सिंह एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे । इस अवसर पर राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर बिजजेन्द्र सिंह समेत छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी और आरक्षी वल मौजूद थे।
(उप संपादक प्रिंस दिलखुश।)
नालंदा।शराब कारोबारियों के खिलाफ नालंदा पुलिस अधीक्षक द्वारा छेड़े गये अभियान में नित नयी सफलताए मिल रही है । आये दिन शराब कारोबारी शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं । इस अवैध कारोबार को लेकर जेल भेजे जा रहे हैं । इसी कड़ी में राजगीर पुलिस को बड़ी सफलता बुधवार को मिली है । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने राजगीर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा नालंदा को शराब मुक्त करने के लिए सघन अभियान चलाया गया है । इसके अभियान के तहत सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट किया गया है । उन्हें शराब कारोबारियों पर हर हाल में शिकंजा कसने के आदेश दिए गये हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार छापा मारी की जा रही है । छपामारी में नित नई सफलता मिल रही है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राजगीर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । उन्होंने बताया कि आलू लदे पिकअप बैन से झारखंड निर्मित 200 एम एल के 1955 पाउच देशी शराब राजगीर थाना पुलिस बरामद की है । पुलिस ने पिक अप वैन सहित दो मोबाइल को जप्त किया है । पुलिस जब बेलौर मोड़ के पास पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की तो रुकने के वजाय चालक तेजी से गाड़ी को लेकर भागने लगा । पुलिस ने पीक अप वैन का पिछा किया । चमरडीहा मोड़ पर गाड़ी खड़ा कर चालक फरार हो गया। जहां से पुलिस ने आलू से भरा पिकअप वाहन पर झारखंड निर्मित 200 एम एल 1955 पाउच देशी शराब के साथ दो मोबाइल व वाहन को बरामद किया है ।
श्री पोरिका ने कहा कि शराब कारोबारियो को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा। इसके लिए हर संदिग्ध स्थानों पर खुफियां तंत्र काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने राजगीर अनुमंडल में शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की तारीफ की। इसके लिए उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार को थैंक्स कहा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजगीर पर्यटक स्थल के साथ तीर्थ स्थल भी है। राजगीर को अपराध मुक्त बनाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । हर हाल में अपराधीक घटनाओं पर रोक लगाई जायेगी । जनता और पुलिस आपसी सौहार्द बनाकर रखें ।उन्होंने कहा कि शराब को लेकर सभी थानों को एर्लट कर दिया गया है। कोई भी कारोबारी किसी कीमत पर नहीं बचे इसकी सारी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की है। इस छपामारी में राजगीर के पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार, राजकुमार घोष, कामेश्वर सिंह एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे । इस अवसर पर राजगीर के पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर बिजजेन्द्र सिंह समेत छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी और आरक्षी वल मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment