नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता ।)
Edited by Prince Dilkhush
नालंदा(कतरीसराय): स्थानिय थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव में लोड बालू गाडी से रंगदारी मांगने का मामला उजागर हुआ है |प्राप्त समाचार के अनुसार महादेव ईन्कलेव बालू ठीकेदार के मुन्शी द्वारा कतरीसराय थाने में बृहस्पतिवार कि देर संध्या बालू गाड़ी से रंगदारी वसूल ने कि नामजद प्राथमिक दर्ज कराया गया है | स्थानीय पुलिस ने बालू गाड़ी से रंगदारी वसूलने के मामले के नामजद आरोपी को शुक्रवार की देर संध्या गिरफ्तार किया गया | थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बालू मुन्शी के लिखित आवेदन पर कारवाई करते हुए | दरवेशपुरा गाँव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर जले भेज गया है |
Edited by Prince Dilkhush
नालंदा(कतरीसराय): स्थानिय थाना क्षेत्र के दरवेशपुरा गांव में लोड बालू गाडी से रंगदारी मांगने का मामला उजागर हुआ है |प्राप्त समाचार के अनुसार महादेव ईन्कलेव बालू ठीकेदार के मुन्शी द्वारा कतरीसराय थाने में बृहस्पतिवार कि देर संध्या बालू गाड़ी से रंगदारी वसूल ने कि नामजद प्राथमिक दर्ज कराया गया है | स्थानीय पुलिस ने बालू गाड़ी से रंगदारी वसूलने के मामले के नामजद आरोपी को शुक्रवार की देर संध्या गिरफ्तार किया गया | थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि बालू मुन्शी के लिखित आवेदन पर कारवाई करते हुए | दरवेशपुरा गाँव निवासी प्रमोद सिंह के पुत्र कुन्दन कुमार को गिरफ्तार कर जले भेज गया है |

No comments:
Post a Comment