नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।
बिहारशरीफ।बिहार शरीफ के व्यवहार न्यायलय में बीते सोमबार को तक़रीबन 11.30 बजे कैदी वाहन चालक ने बिना देखे ही वाहन को तेजी से मोड़ा वहा पर खड़े अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार सविता को वाहन के पिछले हिस्से से ठोकर लगते ही उनके सर व कंधा पर गंभीर चोटे आ गयी ,जिससे उनके कंधे की हड्डी टूट गयी।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार श्री सविता अपने दो पहिये वाहन से खड़े बात कर रहे थे की अचानक कैदी वाहन चालक ने लापरवाही तरीके से ज्यो ही वाहन को मोड़ा की वहा खड़े अधिवक्ता सविता जी को ठोकर मार दी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए !वही इस लापरवाही को गभीरता पूर्वक लेते हुए वरीय पदाधिकारी से वाहन चालक के विरुद्ध कठोर करवाई की मांग अधिवक्ता संघ ने की है उन लोगो ने यह भी आरोप लगाया की इस तरह की घटना कोर्ट परिसर में आम हो गयी है।
आये दिन दर्जनों लोग कैदी वाहन के चपेट में घायल हो गए है।सोचने वाली बात है की जब कोर्ट परिसर में वाहन चालक की इस तरह से मनमानी है तो सड़क पर किस तरह से वाहन चलाते होंगे।इस घटना से कोर्ट के सारे अधिवक्ता में रोष व्याप्त है,
अधिवक्ता कैंसर इमाम ,वसिष्ट नारायण सिंह ,नन्द किशोर प्रसाद,रविचंद्रा सहित सभी अधिवक्ताओ ने लापरवाह कैदी वाहन चालक को निलंबित करने की मांग की है जिससे इस तरह की घटना की पुर्नावृति ना हो !
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।
बिहारशरीफ।बिहार शरीफ के व्यवहार न्यायलय में बीते सोमबार को तक़रीबन 11.30 बजे कैदी वाहन चालक ने बिना देखे ही वाहन को तेजी से मोड़ा वहा पर खड़े अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार सविता को वाहन के पिछले हिस्से से ठोकर लगते ही उनके सर व कंधा पर गंभीर चोटे आ गयी ,जिससे उनके कंधे की हड्डी टूट गयी।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार श्री सविता अपने दो पहिये वाहन से खड़े बात कर रहे थे की अचानक कैदी वाहन चालक ने लापरवाही तरीके से ज्यो ही वाहन को मोड़ा की वहा खड़े अधिवक्ता सविता जी को ठोकर मार दी जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गए !वही इस लापरवाही को गभीरता पूर्वक लेते हुए वरीय पदाधिकारी से वाहन चालक के विरुद्ध कठोर करवाई की मांग अधिवक्ता संघ ने की है उन लोगो ने यह भी आरोप लगाया की इस तरह की घटना कोर्ट परिसर में आम हो गयी है।
आये दिन दर्जनों लोग कैदी वाहन के चपेट में घायल हो गए है।सोचने वाली बात है की जब कोर्ट परिसर में वाहन चालक की इस तरह से मनमानी है तो सड़क पर किस तरह से वाहन चलाते होंगे।इस घटना से कोर्ट के सारे अधिवक्ता में रोष व्याप्त है,
अधिवक्ता कैंसर इमाम ,वसिष्ट नारायण सिंह ,नन्द किशोर प्रसाद,रविचंद्रा सहित सभी अधिवक्ताओ ने लापरवाह कैदी वाहन चालक को निलंबित करने की मांग की है जिससे इस तरह की घटना की पुर्नावृति ना हो !

No comments:
Post a Comment