नालंदा || उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट || नवहिन्दुस्तान न्यूज के प्रमुख संवाददाता सह नालंदा में नवहिन्दुस्तान न्यूज के जिला प्रभारी अमित कुमार सविता ने माननीय मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है। पत्रकार अमित कुमार सविता ने मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी के समक्ष पेश की गई अपनी अपील की प्रति नालंदा एसपी को सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने व दोषी नामजद अभियुक्तों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
विस्तृत खबर पढ़ने के लिए www.navhindustan.org पर क्लिक करें।

No comments:
Post a Comment