Tuesday, 7 November 2017

नालंदा/बिहारशरीफ👉 साईं जागरण में उमड़ा भक्तों का सैलाब।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
Posted by:-उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।

बिहारशरीफ।सोमवार को संध्या 6:00 बजे से देर रात तक श्री साईं मंदिर जलालपुर-सोहसराय के तृतीय वार्षिकोत्सव समारोह के अवसर पर पूरा बिहारशरीफ शहर श्री साईं रस में सराबोर हो गया। वही कोलकाता से आए जागरण व झाँकी के मशहूर कलाकार अपने 20 सदस्य टीम ने श्री साईं संगठन समिति जलालपुर-सोहसराय की ओर से भव्य जागरण का आयोजन किया।

समिति के अध्यक्ष विशुनदेव कुमार, सहयोगी साईं भक्त राकेश बिहारी शर्मा, समिति के सचिव कृष्णा प्रसाद, गोपाल सिन्हा, एसके बबलू और मंदिर पुजारी कवि पाण्डेय ने श्री साईं बाबा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलित कर मंच का उद्घाटन फीता काटकर कार्यक्रम का शुरूआत किया।

कोलकत्ता से आये स्टार गायकों से सुसज्जित टीम द्वारा प्रस्तुत साईं जागरण कलाकारों ने गणेश वंदना प्रसूति करके शुभारंभ करने के साथ कई श्री साईं बाबा के गीत की प्रस्तुति की।

मुख्य प्रस्तुति में भजन गायक बादल ने शिर्डी वाले साईं बाबा आया है तेरे दर पर सवाली, साईनाथ तेरे हजारों हाथ, मेरे सर पर सदा तेरा हाथ रहे, साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे, साईं चरण की धूल को माथे जो लगाओगे, चारों धाम का पुण्य शिरडी में कमाओगे आदि गीतों से समूचा वातावरण भक्तिमय हो गया, साईं जागरण के मशहूर कलाकारों द्वारा भगवान की भव्य आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जिसे लोगों ने खूब सराहा और अपने बीच भगवान के स्वरूप को पाकर भक्तों ने गगनभेदी ओम सांईंराम के नारे लगाए। कलाकारों में बंगाल के पुष्पा बनर्जी, शिवानी, श्रवण कुमार, पिंटू कुमार ने विविध भगवान के स्वरूपों का मनोहारी मंचन के साथ भजनों की प्रस्तुति दी। जिस पर साईं भक्त युवक, युवती और बच्चे-बच्चियां तथा उत्साही दर्शक कलाकारों की प्रस्तुति पर झूमते व थिरकते दिखे।


कार्यक्रम में संस्थान के अध्यक्ष विशुनदेव कुमार, साईं भक्त राकेश बिहारी शर्मा, सचिव कृष्णा प्रसाद, समाजसेविका बबिता रानी, साईं भक्त सविता बिहारी, साईं भक्त शिवशंकर शर्मा, वर्षा रानी, अमर नाथ ठाकुर, धीरज कुमार, ककड़िया के व्यास अनुज कुमार, गोपाल सिन्हा, पंकज मालाकार, दीपक कुमार, गुड्डू कुमार, अंजू देवी, राहुल कुमार, कुमार सानु, चंदन कुमार, अशोक पंडित, सुजीत चौधरी, सन्नी पांडिया, विवेकानन्द, अजय कुमार आदि व्यवस्था में जुटे रहे और काफी संख्या में शहर के गणमान्य लोग भी  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment