Thursday, 1 June 2017

प्रखंड के कतरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के बाद दुसरा पंचायत मैरा बरीठ पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए सरकारी महकमा जुट गया है |

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush


कतरीसराय (नालंदा) प्रखंड के कतरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के बाद दुसरा पंचायत मैरा बरीठ पंचायत को खुले में शौच मुक्त कराने के लिए सरकारी महकमा जुट गया है | इसी कड़ी में गुरूवार को ई किसान भवन कतरीडीह के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत  मैरा बरीठ पंचायत के आँगन बाड़ी सेविक ,टोला सेवक,विकास मित्र, पंचायत सेवक कर्मचारी इंदिरा आवास सहायक जैसे कई सरकारी मुलाजीमों की बैठक राजगीर एसडीएम सह वरीय पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव के निदेशानुसार बुलाई गई |जिसकी अध्यक्षता बीडीओ डॉ सराफत हुसैन ने किया  उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजगीर एसडीओ सह प्रभारी पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने कहा की सरकार गांव व पंचायत को खुले में शौच मुक्त  बनाने की मुहिम में है | हम लोगों का काम है | मिशन स्वच्छ गांव व स्वच्छ पंचायत कि योजना को धरातल पर  उतराना  है । इस मिशन को युद्ध स्तर पर पूरा करे |पंचायत के वार्ड में कमिटी गठन कर के दो तीन वार्ड पर एक नॉडल पदाधिकारी बना कर कार्य को तेजी से पुरा करें | कार्य में लापरवाही करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई कि जाएगी इसमौके पर सीओ अश्वनि कुमार  स्वच्छता कॉडीनेटर राकेश कुमार व कई सरकारी कर्मियों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

No comments:

Post a Comment