Thursday, 8 June 2017

मिशन आइ. ए. एस संस्था के द्वारा पत्रकारो को किया गया सम्मानित।

नालंदा, एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।
Edited by Prince Dilkhush


नालंदा(बिहारशरीफ) : जिले के टाउन हाॅल मे गुरुवार को मिशन आइ. ए. एस संस्था के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का विधिवत रूप से समापन किया गया। इस मिशन आइ. ए. एस के आयोजक डा. गोपाल शरण सिंह ने की, मुख्य अतिथि के मिशन आइ. ए. एस संस्था के निदेशक डा. नरेश चन्द्र काठोले एंव सुचना एंव जन समर्पक पदाधिकारी लाल बाबु सिंह उपस्थित थे। वही मिशन के निदेशक काठोले जी ने उपस्थित लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि देश के बच्चे, देश के भविष्य है इनको बचपन से ही कलेक्टर वनने की प्रेरणा होनी चाहिए! इस संस्था का भी यही उदेश्य भी है, संस्था के माध्यम से हजारो बच्चे कलेक्टर बन चुके है। आइ. ए. एस मिशन के कार्यालय महाराष्ट्र के अमरावती मे स्थित है।वही उल्लेखनीय लेखन के लिए इ टी बिहार के संवाददाता रामविलास जी, नालंदा मोबाईल वाणी चैनल के जिला समन्वयक ए. के सविता, आफ्टर ब्रेक के ब्युरो दीपक कुमार को संस्था के निदेशक, सुचना एंव जन समर्पक पदाधिकारी, मिशन आइ. ए. एस के नालंदा जिले के प्रभारी नालंद गोपाल के द्वारा शाल ,पुस्तके देकर सम्मानित किया गया! इस मौके पर शिक्षाविद भारत मानस, गिलानी साहब, राकेश बिहारी शर्मा, अशोक वर्धन, सहित दर्जनो शिक्षाविद उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment