Wednesday, 7 June 2017

चिकित्सा व्यवस्था की खुली पोल।सुविधा नदारद।

नालंदा, एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(कतरीसराय): चिकित्सा व्यवस्था की  पोल आए दिन परत दर परत खुल रहा है।विदित हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कतरीसराय में 102 एमबुलेन्स सेवा देने वाले कर्मी कि उपस्थिति पंजी गायब हो गया है।विश्वक सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है,कि उपस्थिति पंजी जानबूझ कर गायब किया गया है।ये मामला प्रकाश में तब आया जब नये लेखा प्रबंधक के रूप में विकास कुमार विभू से 102 कर्मी ने मानदेय भुगतान की मांग की तो लेखा प्रबंधक ने उपस्थिति पंजी की मांग की तो भ्रष्टाचार के आकान्ठा में डूबे लोगों द्वारा बिना पंजी के ही मानदेय भुगतान के लिए जोर डाला जा रहा है।किन्तु लेखा प्रबंधक इस तरह के कार्य करने से मना कर दिया।और सुचना विभागीय अधिकारीयों को दिये।
तब जाकर स्थानीय थाने में प्राथमिक दर्ज कराया गया।इस से उक्त कर्मीयों की मानदेय (वेतन) भूगतान में भी विलंब भी हुआ है।साथ ही व्यवस्था का भी खामी उजागर हुआ है।उक्त कर्मीयों के अनुसार जनवरी से ही | मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है।

क्या कहते है👉 प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ललित कुमार का कहना है की एम्बुलेंस कर्मचारियों का पंजी जानबूझ कर गायब किया गया है।क्योंकि उक्त अवधि में मैं कई अनुपस्थित लोगों का  उपस्थिति काट दिये थे।मानदेय कट जाने के भय वस पंजी गायब किया गया है।उक्त कर्मीयों की मानदेय का भुगतान वायोमैट्रीक मशीन में अंकित उपस्थिति से ही किया जाएगा।लेखा प्रबंधक ने बताया कि उपस्थिति पंजी गायब है।प्रभारी सर के आदेश पर जल्द ही मानदेय का भुगतान होगा।

वही थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि उपस्थिति पंजी गायब होने की लिखित सूचना दिया गया है।जाँच के बाद सच्चाई सामने आयेगा तथा आगे की कारवाई की जाएगी।

No comments:

Post a Comment