Monday, 21 August 2017

नालंदा👉हरनौत के सद्भावना नगर में नशामुक्ति एवं दहेज प्रथा उनमूलन का लोगों ने लिया संकल्प।

 नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(Sub-Editor Prince Dilkhush)




नालंदा।सदभावना दिवस के शुभ अवसर पर सद्भावना युवा क्लब के द्वारा सद्भावना संदेश का आयोजन किया गया। युवा जागरूकता अभियान के तहत सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जैसे नशाखोरी दहेज धर्म के नाम पर झगड़े आदि के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम इस मौके पर सद्भावना ज्ञानशाला का निशुल्क विधिवत उद्घाटन जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री लाल बाबू सिंह एवं समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव जीने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सद्भावना नगर में सद्भावना निशुल्क ज्ञानशाला स्थापित की गई इस मौके पर लाल बाबु सिंह सिंह ने कहा कि ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का अमूल्य कहना है, और ज्ञान प्राप्त कर समाज के विकास में सहयोग करें।
वही समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने युवाओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सद्भावना ज्ञानशाला के संस्थापक दीपक कुमार ने कहा कि सद्भावना ही सभी धर्मों का मूल है । इस मौके पर समाजसेवी चन्द्र उदय कुमार, बिलास कुमार, रजनीकांत। बलराम दास। आशा कुमारी, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, परशुराम सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा नशा मुक्ति मुक्ति एवं एवं दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया ।सद्भावना ज्ञान शाला में गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment