Friday, 2 June 2017

एलआईसी राजगीर कार्यालय में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ नालंदा एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति मंच के संयुक्त तत्वधान में आपातकालीन बैठक की गई आयोजित।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।)
Edited by Prince Dilkhush


नालंदा : गुरुवार को भारतीय जीवन बीमा निगम राजगीर के कार्यालय में अनुसूचित जाति /जनजाति कर्मचारी संघ नालंदा एवं डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जागृति मंच के संयुक्त तत्वावधान में जिला उपाध्यक्ष भोला पासवान की अध्यक्षता में आपातकालीन बैठक आहूत की गई ।
बैठक का खास कारण LIC कार्यालय राजगीर के विकास पदाधिकारी रेमंड टोप्पो की कुर्सी बार-बार तोड़ी जा रही है जिससे उनको काफी ह्रदय घात हुआ है।इसके संबंध में एक शिष्टमंडल ब्रांच मैनेजर मनोज कुमार से मिला। बैठक में डॉक्टर अंबेडकर जागृति मंच के उपाध्यक्ष छोटे लाल दास ने कहा कि इस तरह की घटना को जितनी भी निंदा की जाए कम है। इसके लिए सघन जांच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति /जनजाति नालंदा के महासचिव हरेंद्र चौधरी ने कहा कि कल उच्च वर्ग के लोग निम्न वर्ग के लोगों को खटिया पर बैठने पर बदन को तोड़ते थे और आज कुर्सी को तोड़ देते हैं।
आज LIC के विकास पदाधिकारी अनुसूचित जाति के रेमंड टोप्पो को तथा अनुसूचित जाति के देवासी गोप का कुर्सी तोड़ कर यह चरितार्थ कर दिया है कि यह लोग कुर्सी पर ना बैठे । इस संदर्भ में मुख्य शाखा प्रबंधक मनोज कुमार द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि Sc/ St संघ मैं आवेदन के माध्यम से प्रेषित किया गया है व विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जाएगी। साथ ही ब्रांच मैनेजर महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि कार्यालय में शीघ्र सीसीटीवी कैमरा लगा दिया जाएगा।
इस अवसर पर वीरभद्र कुमार, अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार, संघ के मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा, विश्वामित्र राजवंशी, रंजीत कुमार, अजय कुमार आजाद, मंच के महासचिव अशोक कुमार हिमांशु आदि लोग उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment