नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush.
नालंदा:-जिला मुख्यालय स्थित बिहारसरीफ शहर के कमरुद्दीनगंज में बालगृह(बालक) नालंदा,वित्त संपोषित,राज्य बाल संरक्षण समिति बिहार,समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार का उद्घाटन समारोह मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशिष के द्वारा फीता काट कर किया।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक कुमार आशिष,नेहा नुपूर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा,अभिषेक भारतीय संचालक सह महासचिव भारतीय जन उत्थान परिषद बिहारसरीफ, संजय कुमार, सदस्य किशोर न्याय परिषद नालंदा एवं उत्तम कुमार अधीक्षक बाल गृह नालंदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसपी कुमार आशिष ने कहा कि बाल गृह में बच्चों को स्वस्थ,एकता और अनुशासन को बनाये रखे,शिक्षा ऐसा दिया जाए कि राष्ट्र का सबसे अच्छा दिमाग कक्षा के आखिरी बेंच पे पाए जा सकते है।निश्चित तौर पर बाल गृह शोषित बच्चों को सहारा देगी।
उन्होंने कहा कि बाल गृह में इतने अच्छे अच्छे विचारों का श्लोगन है,अगर बच्चा पढ़ कर अपने जीवन में उतार लें तो अपना जीवन खुद ही सुधार सकता है।मौके पर एसपी कुमार आशिष ने बाल गृह के अध्यन कक्ष,मनोरंजन कक्ष एवं रसोई कक्ष का निरीक्षण किया,बाल गृह के कर्मियों से उनके दायित्व व अधिकारों की भी जानकारी प्राप्त की।
नेहा नूपूर ने कहा कि बाल गृह नालंदा बिहार में मॉडल बने यही हमारी कामना है।इस बाल गृह को जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा का सहायता एवं समर्थन प्राप्त है एवं आगे भी जारी रहेगा।
अभिषेक भारतीय महासचिव भारतीय जन उत्थान परिषद सह संचालक बाल गृह नालंदा ने बताया कि आज गैर सरकारी संगठन को पारदर्शिता से कार्य करने की आवश्यकता है।सरकार के कार्यो में सकारात्मक सहयोग करना गैर सरकारी संस्थानों का एक बड़ा दायित्व है।
इसी कड़ी में बाल गृह नालंदा की स्थापना की गई है।यहां बच्चों को सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।वहीं यहां बच्चों के लिए खाने,रहने,खेलने,चिकिस्ता,पठन-पाठन,व्यावसायिक शिक्षा एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए पुनर्वास संबंधी सुविधा दी जा रही है।बाल गृह नालंदा को बेहतर एवं आदर्श बनाने के जो आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।
वहीं अविनाश कुमार सुमन अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने कहा कि नालंदा में बाल गृह नही रहने से बहुत परेशानी हो रही थी।लेकिन अब हमलोगों को बच्चों को बाहर नहीं भेजना पड़ेगा।
इस समारोह में मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी नालंदा,दीर्घराज अधीक्षक पर्वेक्षण गृह नालंदा,डॉ. इन्दु कुमारी सदस्य बाल कल्याण समिति, मो.खालिद हुसैन,धर्मेंद्र कुमार,संजय कुमार, रेवती कुमारी,बेताब अहमद,सुनील कुमार, कविता कुमारी,नम्रता कुमारी,उद्घाटन समारोह के मंच संचालक श्याम किशोर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बाल गृह के अधीक्षक उत्तम कुमार ने किया।
Edited by:Prince Dilkhush.
नालंदा:-जिला मुख्यालय स्थित बिहारसरीफ शहर के कमरुद्दीनगंज में बालगृह(बालक) नालंदा,वित्त संपोषित,राज्य बाल संरक्षण समिति बिहार,समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार का उद्घाटन समारोह मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशिष के द्वारा फीता काट कर किया।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक कुमार आशिष,नेहा नुपूर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा,अभिषेक भारतीय संचालक सह महासचिव भारतीय जन उत्थान परिषद बिहारसरीफ, संजय कुमार, सदस्य किशोर न्याय परिषद नालंदा एवं उत्तम कुमार अधीक्षक बाल गृह नालंदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसपी कुमार आशिष ने कहा कि बाल गृह में बच्चों को स्वस्थ,एकता और अनुशासन को बनाये रखे,शिक्षा ऐसा दिया जाए कि राष्ट्र का सबसे अच्छा दिमाग कक्षा के आखिरी बेंच पे पाए जा सकते है।निश्चित तौर पर बाल गृह शोषित बच्चों को सहारा देगी।
उन्होंने कहा कि बाल गृह में इतने अच्छे अच्छे विचारों का श्लोगन है,अगर बच्चा पढ़ कर अपने जीवन में उतार लें तो अपना जीवन खुद ही सुधार सकता है।मौके पर एसपी कुमार आशिष ने बाल गृह के अध्यन कक्ष,मनोरंजन कक्ष एवं रसोई कक्ष का निरीक्षण किया,बाल गृह के कर्मियों से उनके दायित्व व अधिकारों की भी जानकारी प्राप्त की।
नेहा नूपूर ने कहा कि बाल गृह नालंदा बिहार में मॉडल बने यही हमारी कामना है।इस बाल गृह को जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा का सहायता एवं समर्थन प्राप्त है एवं आगे भी जारी रहेगा।
अभिषेक भारतीय महासचिव भारतीय जन उत्थान परिषद सह संचालक बाल गृह नालंदा ने बताया कि आज गैर सरकारी संगठन को पारदर्शिता से कार्य करने की आवश्यकता है।सरकार के कार्यो में सकारात्मक सहयोग करना गैर सरकारी संस्थानों का एक बड़ा दायित्व है।
इसी कड़ी में बाल गृह नालंदा की स्थापना की गई है।यहां बच्चों को सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।वहीं यहां बच्चों के लिए खाने,रहने,खेलने,चिकिस्ता,पठन-पाठन,व्यावसायिक शिक्षा एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए पुनर्वास संबंधी सुविधा दी जा रही है।बाल गृह नालंदा को बेहतर एवं आदर्श बनाने के जो आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।
वहीं अविनाश कुमार सुमन अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने कहा कि नालंदा में बाल गृह नही रहने से बहुत परेशानी हो रही थी।लेकिन अब हमलोगों को बच्चों को बाहर नहीं भेजना पड़ेगा।
इस समारोह में मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी नालंदा,दीर्घराज अधीक्षक पर्वेक्षण गृह नालंदा,डॉ. इन्दु कुमारी सदस्य बाल कल्याण समिति, मो.खालिद हुसैन,धर्मेंद्र कुमार,संजय कुमार, रेवती कुमारी,बेताब अहमद,सुनील कुमार, कविता कुमारी,नम्रता कुमारी,उद्घाटन समारोह के मंच संचालक श्याम किशोर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बाल गृह के अधीक्षक उत्तम कुमार ने किया।


No comments:
Post a Comment