नगरपालिका आम निवार्चन 2017 के तहत नालंदा जिला अंतर्गत शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की दिशा में नालंदा पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए धारा 107 द0 प्र0 स0 के तहत कुल 1340 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
एसपी कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नालंदा जिलांतर्गत बिहारशरीफ नगर निगम, राजगीर नगर पंचायत, सिलाव नगर पंचायत व इस्लामपुर नगर पंचायत में नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के लिए 21 मई को मतदान होना है। मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी। मतदान के लिए 292 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एसपी ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर धारा 107 द0 प्र0 स0 के तहत कुल 1340 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। जिसमें बिहार थाना से 400, लहेरी थाना से 280, सोहसराय थाना से 140, दीपनगर थाना से 50, सिलाव थाना से 71, राजगीर थाना से 124 व इस्लामपुर थाना से 275 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई हुई।
एसपी कुमार आशीष ने आगे बताया कि नगरपालिका चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी के देखरेख में 8 मई से 15 मई तक थाना स्तर पर कैम्प लगाकर जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र एवं उनके द्वारा धारित कारतूस का भैतिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए मतदान क्षेत्रों में से अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर सदर एसडीपीओ, राजगीर एसडीपीओ व हिलसा एसडीपीओ सूचीबद्ध करेंगे। चुनाव के लिए जोनल व सुपर जोनल दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी का गठन किया जाएगा।

No comments:
Post a Comment