Tuesday, 16 May 2017

आकस्मिकता से निपटने के लिए चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों की कार्यशाला सह मौक ड्रिल आयोजित।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
नालंदा(कतरीसराय) : सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कतरीसराय में सिविल सर्जन नालंदा सह जिला स्वास्थ्य समिति नालंदा के निदेशानुसार आकस्मिकता से निपटने के लिए चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों की कार्यशाला सह मौक ड्रिल आयोजित किया गया | कार्यशाला में जिला से आये डीआरयू टीम लीडर अवनीश चन्द्र ने उपस्थित चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों को सड़क दुर्घटना भूकम्प या किसी अन्य घटना के समय किस प्रकार घायलों की ईलाज कर जाने बचाई जा सकती हैं | प्राथमिक उपचार तुरंत हो जान माल की छती ना हो इसके लिए मौक ड्रिल भी करवाया गया है | प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललित कुमार ने बताया कि आकास्मित आपात स्थिति घायलों को चिकित्सा करने के लिए | स्वास्थ्य कर्मीयों को कार्य शाला में मौक ड्रिल करवाया जा रहा है | जिससे चिकित्सा कर्मीयों को आपातस्थिति में ईलाज करने में माहिर हो सकेगें | इस मौके पर हेल्थ मैनेजर संजीव कुमार अकेला लेखापाल विकाश कुमार विनू फर्मास्सिट अमरेन्द्र कुमार सभी एएनएम व आशा कार्यक्रता सहित अन्य चिकित्सा कर्मीय उपस्थित थे |

No comments:

Post a Comment