नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by: Prince Dilkhush
नालंदा: पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर नालंदा जिले में अवैध बालू उत्खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान "आपरेशन कासो" ने बालू माफियाओं की हालात खराब कर दी है।एसपी कुमार आशीष ने साफ़ लहजे में कहा की अपराधी,तस्कर,असामाजिक तत्व सहित बालू माफियाओ की मनमानी नालंदा जिला में नही चलेगी।
नालंदा जिला अंतर्गत अप्रैल 2017 में अब तक अवैध बालू उत्खनन के विरूद्ध एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान "आपरेशन कासो" की सफलता।
अप्रैल 2 तारीख को नालंदा थानान्तर्गत रंगीला बिगहा में अवैध बालू उत्खनन को लेकर छापेमारी की गयी।पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी अभियान में 2 नियमित हथियार एवं 75 कारतूस बरामद किया गया तथा 7 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस संबंध में नालंदा थाना कांड संख्या-44/17,दिनाक-2.4.17,धारा-420/467/468/471 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
अप्रैल 2 तारीख को सिलाव थानान्तर्गत धरहरा बालू घाट पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी जिसमे 2 ट्रैक्टर बालू लदा हुआ पुलिस द्वारा जब्त किया गया।इस संबंध में सिलाव थाना कांड संख्या-66/17,दिनांक-2.4.13,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-4 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-8 (डी) दर्ज किया गया है।
अप्रैल 8 तारीख को मानपुर थाना अंतर्गत अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी अभियान में 21 ट्रैक्टर बालू लदा हुआ तथा 4 ट्रक में से 2 ट्रक बालू लदा हुआ एवं 2 ट्रक खाली जब्त किया गया।जब्त 21 ट्रेक्टर एवं 4 ट्रक का चालान काटकर जिला परिवहन पदाधिकारी नालंदा के कार्यलय में भेजा गया।खनन विभाग द्वारा 2,94,124 दो लाख चौरानवे हज़ार एक सौ चौबीस रुपए तथा परिवहन विभाग द्वारा 2 लाख रुपया यानि कुल 4,94,124 चार लाख चौरानवे हज़ार एक सौ चौबीस रुपए का फाइन बसूला गया।
नालंदा जिला के तेतरमा से बालू खनन चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 1 देशी कट्ठा एवं 4 कारतूस के साथ 7 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस संबंध में मानपुर थाना कांड संख्या-49/17,दिनांक-8.4.17,धारा-25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर लिया गया।
अप्रैल 15 तारीख को अस्थावां थाना अंतर्गत कुल्टी घाट से 3 बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।इस संदर्भ में अस्थावां थाना कांड संख्या-75/17,दिनांक-15.4.17,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-4 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-08 (डी) दर्ज किया गया।
सारे थाना अंतर्गत जिराइन नदी के गोरवावर से 2 बालू लदा एवं 2 खाली ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।इस संबंध में सारे थाना कांड संख्या-56/17,दिनांक-15.4.17,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-04 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-08 (डी) दर्ज किया गया।
अप्रैल 25 तारीख को बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र एवं एनएच 31 पावापुरी में ओवर लोडिंग वाहनों की जाँच की गयी,जाँच के क्रम में 14 ट्रक बालू लदा तथा 03 ट्रैक्टर बालू लदा सहित कुल 17 वाहन को जब्त किया गया है।जब्त किए गए ट्रक एवं ट्रेक्टर को जाँच के बाद आगे की करवाई की जायेगी।
इस प्रकार दिनांक-1.4.17 से 25.4.17 तक अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान की उपलब्धि निम्न प्रकार है------------
*ट्रक-18*
*ट्रैक्टर-33*
*जुर्माना की राशि-4,94,124 रुपया*
*दो नियमित आग्नेयसश्त्र*
*एक देशी कट्ठा*
*कारतूस-79*
*दर्ज प्राथमिकी-05*
*गिरफ्तार अभियुक्त-14*
Edited by: Prince Dilkhush
नालंदा: पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर नालंदा जिले में अवैध बालू उत्खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान "आपरेशन कासो" ने बालू माफियाओं की हालात खराब कर दी है।एसपी कुमार आशीष ने साफ़ लहजे में कहा की अपराधी,तस्कर,असामाजिक तत्व सहित बालू माफियाओ की मनमानी नालंदा जिला में नही चलेगी।
नालंदा जिला अंतर्गत अप्रैल 2017 में अब तक अवैध बालू उत्खनन के विरूद्ध एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान "आपरेशन कासो" की सफलता।
अप्रैल 2 तारीख को नालंदा थानान्तर्गत रंगीला बिगहा में अवैध बालू उत्खनन को लेकर छापेमारी की गयी।पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी अभियान में 2 नियमित हथियार एवं 75 कारतूस बरामद किया गया तथा 7 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस संबंध में नालंदा थाना कांड संख्या-44/17,दिनाक-2.4.17,धारा-420/467/468/471 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
अप्रैल 2 तारीख को सिलाव थानान्तर्गत धरहरा बालू घाट पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी जिसमे 2 ट्रैक्टर बालू लदा हुआ पुलिस द्वारा जब्त किया गया।इस संबंध में सिलाव थाना कांड संख्या-66/17,दिनांक-2.4.13,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-4 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-8 (डी) दर्ज किया गया है।
अप्रैल 8 तारीख को मानपुर थाना अंतर्गत अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी अभियान में 21 ट्रैक्टर बालू लदा हुआ तथा 4 ट्रक में से 2 ट्रक बालू लदा हुआ एवं 2 ट्रक खाली जब्त किया गया।जब्त 21 ट्रेक्टर एवं 4 ट्रक का चालान काटकर जिला परिवहन पदाधिकारी नालंदा के कार्यलय में भेजा गया।खनन विभाग द्वारा 2,94,124 दो लाख चौरानवे हज़ार एक सौ चौबीस रुपए तथा परिवहन विभाग द्वारा 2 लाख रुपया यानि कुल 4,94,124 चार लाख चौरानवे हज़ार एक सौ चौबीस रुपए का फाइन बसूला गया।
नालंदा जिला के तेतरमा से बालू खनन चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 1 देशी कट्ठा एवं 4 कारतूस के साथ 7 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस संबंध में मानपुर थाना कांड संख्या-49/17,दिनांक-8.4.17,धारा-25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर लिया गया।
अप्रैल 15 तारीख को अस्थावां थाना अंतर्गत कुल्टी घाट से 3 बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।इस संदर्भ में अस्थावां थाना कांड संख्या-75/17,दिनांक-15.4.17,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-4 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-08 (डी) दर्ज किया गया।
सारे थाना अंतर्गत जिराइन नदी के गोरवावर से 2 बालू लदा एवं 2 खाली ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।इस संबंध में सारे थाना कांड संख्या-56/17,दिनांक-15.4.17,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-04 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-08 (डी) दर्ज किया गया।
अप्रैल 25 तारीख को बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र एवं एनएच 31 पावापुरी में ओवर लोडिंग वाहनों की जाँच की गयी,जाँच के क्रम में 14 ट्रक बालू लदा तथा 03 ट्रैक्टर बालू लदा सहित कुल 17 वाहन को जब्त किया गया है।जब्त किए गए ट्रक एवं ट्रेक्टर को जाँच के बाद आगे की करवाई की जायेगी।
इस प्रकार दिनांक-1.4.17 से 25.4.17 तक अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान की उपलब्धि निम्न प्रकार है------------
*ट्रक-18*
*ट्रैक्टर-33*
*जुर्माना की राशि-4,94,124 रुपया*
*दो नियमित आग्नेयसश्त्र*
*एक देशी कट्ठा*
*कारतूस-79*
*दर्ज प्राथमिकी-05*
*गिरफ्तार अभियुक्त-14*


No comments:
Post a Comment