Wednesday, 17 May 2017

नालंदा एसपी का 'रौद्ररूप कोमा में शराब माफिया।भारी मात्रा में चुलाई शराब व उपकरण बरामद।4 गिरफ्तार,छापेमारी जारी।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
बिहारशरीफ।शराबबंदी के खिलाफ नालंदा पुलिस का अभियान आज भी जारी है।पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही करवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।अब तक हज़ारों लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ शराब माफिया से लेकर सप्लायर तक को नालंदा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।इतना ही नही पुलिस पदाधिकारियों पर भी एसपी ने करवाई कर पूरे सूबे में सनसनी फैला दी।खुद एसपी कुमार आशीष इस नेक्सस को ध्वस्त करने में जुटे है।आज इनका रौद्ररूप दीपनगर थानाक्षेत्र के दरोगा बिगहा ,तुंगी व कई गांव में देखने को मिला जहां इन्होंने अपने पूरे दल बल के साथ गांव की घेराबंदी कर छापा मारा। टोर्च की रोशनी में खुद गांव का खाक छान डाला।इसी क्रम में उन्होंने 40 लीटर चुलायी शराब , शराब बनाने के उपकरण के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।दीपनगर थानाध्यक्ष मो.सुजाउद्दीन,डी. आई.यू के प्रभारी जे.पी.यादव मौजूद थे।दूरभाष पर एसपी ने बताया कि आज शाम से ही छापेमारी जारी है और आगे भी जारी रहेगी।

No comments:

Post a Comment