नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
बिहारशरीफ : नालंदा जिले मे रविवार को नगर -निकाय के चुनाव छिटपुट घटनाओ के साथ शांतिपुव॔क से संपन्न हो गया! वही चुनाव शांतिपुव॔क संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कुल 292 बुथो का जायजा लेने मे जुटे हुए थे!वाड॔ -38 मे दो प्रत्याशी के गुटो मे झगडा होने का भी समाचार प्राप्त हुआ है जिसमे से आधा दज॔न लोग जखमी हो गए, कही -कही धीमी एंव टाच॔ के सहारे मतदान की प्रक्रिया की शुरूआत हुई! सुबह से ही मतदाता की लम्बी -लम्बी कतार देखी गइ! बिहार शरीफ के भरावपर, रामचंद्र पुर, पुलपर, कचहरी चौक, सोहसराय, के सडको पर सन्नाटा छाया रहा! वही एस टी एफ के जवानो द्धारा सभी बुथो फ्लैग माच॔ किया गया! इस चुनाव मे जिला प्रशासन के द्धारा सुरक्षा के व्यापक इतंजाम किया गया।
Edited by Prince Dilkhush
बिहारशरीफ : नालंदा जिले मे रविवार को नगर -निकाय के चुनाव छिटपुट घटनाओ के साथ शांतिपुव॔क से संपन्न हो गया! वही चुनाव शांतिपुव॔क संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कुल 292 बुथो का जायजा लेने मे जुटे हुए थे!वाड॔ -38 मे दो प्रत्याशी के गुटो मे झगडा होने का भी समाचार प्राप्त हुआ है जिसमे से आधा दज॔न लोग जखमी हो गए, कही -कही धीमी एंव टाच॔ के सहारे मतदान की प्रक्रिया की शुरूआत हुई! सुबह से ही मतदाता की लम्बी -लम्बी कतार देखी गइ! बिहार शरीफ के भरावपर, रामचंद्र पुर, पुलपर, कचहरी चौक, सोहसराय, के सडको पर सन्नाटा छाया रहा! वही एस टी एफ के जवानो द्धारा सभी बुथो फ्लैग माच॔ किया गया! इस चुनाव मे जिला प्रशासन के द्धारा सुरक्षा के व्यापक इतंजाम किया गया।

No comments:
Post a Comment