Tuesday, 30 May 2017

नालंदा के स्पंदन ने चौगुना कर दिया कुमार विश्वास का 'विश्वास'।👉कुमार विश्वास के राष्ट्रप्रेम में डूब गए श्रोता।👉पहले काब्य,फिर हास्य,तब कविता और अंत मे राष्ट्रीयता के रस में डूबे शहरवासी।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।)
Edited by Prince Dilkhush
बिहारशरीफ। युवाओं के दिलों से लेकर राजनैतिक मंचों पर अपनी अमिट छोड़ने वाले ‘आप’ के वरिष्ट नेता तथा राष्ट्रीय कवि ‘कुमार विश्वास’ को पहली बार नालंदा के लोगों ने स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में दैनिक जागरण के तत्वावधान में रविवार की शाम आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में सुना।
प्रख्यात कवि कुमार विश्वास ने जैसे ही मंच पर माइक संभाली, पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मोहब्बत के गीत में अपनापन व बेवफाई का अहसास कराया। वहीं राजनीतिक कटाक्ष से नेताओं पर प्रहार भी किया। देशभक्ति गीत से देशभावना को जागृत किया । मोहब्बत एक एहसास की पावन कहानी है, सुना है द्वार पर पलकों के पहरदार बैठे हैं.. जैसे ही यह कविता पाठ किया कि युवा झूम उठे। आगे की पंक्तियां मैंने अपने गीत गजलों से उसे पैगाम करता हूं। उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं। हवा का काम है चलना, दीये का काम है जलना। वो अपना काम करती है, मैं अपना काम करता हूं .. को भी काफी सराहना मिली।मोहब्बत के आंतरिक अहसास को भी अपनी कविता द्वारा जगाने का प्रयास किया। मेरे जीने में मरने में तुम्हारा नाम आएगा। मैं सांसें रोक लूं फिर भी इल्जाम आएगा। अगर राधा पुकारेगी तो घनश्याम आएगा। अपनी नई कविताओं का भी पाठ किया।

झूम रही है मेरे गीतों पर दुनिया, तब कहती हो कि प्यार हुआ है, क्या यह एहसान तुम्हारा है। श्रोताओं की चाहत पर जब अपनी प्रसिद्ध गीत कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है.. जब सुनाया तो युवावर्ग अपनी अपनी जगह पर ही नाच उठे और विश्वास के साथ खुद गीत कोरस की तरह गाने लगे। देशभक्ति गीत ओठों पर गंगा हो, हाथों में तिरंगा हो पेश कर देशभक्ति की धारा प्रवाहित कर दी। सैनिकों के सम्मान हम वेतन के लिए काम करते है, सैनिक वतन के लिए काम करते है को खूब सराहा गया। बदलते राजनीति पर सियासत मैं तेरा पाया या खोया हो नहीं सकता। तेरी शर्त पर गायब या नुमाया हो नहीं सकता के द्वारा राजनीतिक हालात की ओर इशारा किया। बीच-बीच में अपनी तीखी टिप्पणी व मीठी छेड़छाड़ के अंदाज से भी श्रोताओं को खूब गुदगुदाया। एशिया के हम परिंदे है, आसमां है जद हमारी। जानते है सूरज चांद, जिद्द है हमारी, जद है हमारी। हम वही जो शून्य में भी शून्य रचते है निरंतर, हम है देसी मगर देश में छाए है हम के माध्यम से यूपी बिहार की मेधा का मजबूती से अहसास दिलाया। जिंदा रहने का असल अंदाज सिखलाया हमने, जिंदगी है,जिंदगी की बात समझाया हमने को भी लोगों ने पसंद किया। विश्वास ने श्रोताओं को अंत तक बांधे रखा।पूरे कवि सम्मेलन में ऐसा कोई राजनीतिक दल व कद्दावर नेता नहीं था जो कवियों के राडार पर नहीं था।कुमार विश्वास ने नयी पीढ़ी को सभ्यता व संस्कृति का पाठ पढ़ाया तो वही राष्ट्रीयता का भाव जागृत कर यह संदेश देने की कोशिश की तिरंगा से बड़ा कोई नहीं है।मगध की धरती से जुड़े तमाम बड़ी हस्तियों व कवियों का जिक्र कुमार विश्वास ने किया।महाकवि रामधारी सिंह दिनकर,फणीश्वर नाथ रेणु,गोपाल सिंह नेपाली,नागार्जुन को स्मरण करते हुए उन्होंने बिहार को उनके गौरव का अहसास कराया।उन्होंने कहा कि विश्व की राजनीति में हिटलर ने यह सिखाया कि जो काम का आदमी हो उसे अपना दोस्त बना लो लेकिन भारत ने सिखाया जो दोस्त हो उसको काम का आदमी बना दो।नालंदा की वाइब्रेशन का अंदाजा आप इसी से लगा सकते है कि कुमार विश्वास आज अपनी पूरी रौ में आ गए ।आज उन्होंने अपना पूरा सम्पूर्ण देने की कोशिश की।उन्होंने कहा कि नालंदा भग्नावशेष मात्र नहीं है बल्कि हर ईंट टकराएगी तो शिवलिंग बन जाएगी।नालंदा ने आज कुमार विश्वास का विश्वास चौगुना कर दिया। वही कवित्री अनामिका अम्बर जैन,कवि चिराग जैन,आशीष अनल व महेंद्र अजनबी के कविता पाठ ने भी दर्शकों को खूब झुमाया।कवि सम्मेलन का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार,डीएम डॉ. त्यागराजन,एसपी कुमार आशीष,डीडीसी कुंदन कुमार ने संयुक्त रूप से किया।
राजनीतिक प्रहारक के रूप में भारत के प्रख्यात कवि ‘आप’ के वरिष्ट नेता तथा राष्ट्रीय कवि डॉ॰ कुमार विश्वास हिन्दी के एक अग्रणी कवि तथा सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता हैं। कविता के क्षेत्र में शृंगार रस और वीर रस के गीत इनकी विशेषता है।
मैं बताते चलूं कुमार विश्वास का जन्म 10 फ़रवरी (वसंत पंचमी), 1970 को हुआ था। बारहवीं  कच्छा से उत्तीर्ण होने के बाद उनके पिता उन्हें इंजीनियर बनाना चाहते थे। डॉ॰. कुमार विश्वास का मन इंजीनियर की पढ़ाई में नहीं लगा और उन्होंने बीच में ही वह पढ़ाई छोड़ दी। साहित्य के क्षेत्र में आगे बढ़ने के ख्याल से उन्होंने स्नातक और फिर हिन्दी साहित्य में स्नातकोत्तर किया, जिसमें उन्होंने स्वर्ण-पदक प्राप्त किया। तत्पश्चात उन्होंने "कौरवी लोकगीतों में लोकचेतना" विषय पर पीएचडी प्राप्त किया। उनके इस शोध-कार्य को 2001 में पुरस्कृत भी किया गया।
विश्वास’ जी नए अंदाज में कविताएं पढ़ने में माहिर हैं। मूलत: पिलखुआ, ग़ाज़ियाबाद, उत्तर प्रदेश में जन्में चार भाईयों और एक बहन में सबसे छोटे कुमार विश्वास जी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा लाला गंगा सहाय विद्यालय, पिलखुआ से प्राप्त की।
उत्तर प्रदेश के मूल रूप से रहने वाले कवि डा.कुमार विश्वास ने जब बिहारी राजनीति पर व्यंगात्मक कविताएं शुरू की तो लोग लोटपोट हो गए। वर्तमान समय में दिल्ली में रहने वाले कुमार विश्वास की कविताएं बिहार व इसके प्रसंगों पर ही केंद्रित रहा। कविताओं के माध्यम से बिहार बदनाम के लिए यहां के नेताओं को ही जिम्मेवार ठहराया।
उनकी एक-एक पक्तियां सामाजिक कुरीतियां, धर्म की आड़ में शोषण, तहजीब का हवाला देकर महिलाओं को उनके अधिकार से वंचित करने के मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़ा किया। बिहार में बरामद शराब को चूहों द्वारा पीने पर भी व्यंग्य कसा। उदासी को सदा उल्लास का सुरताल देते हैं, मुस्कानों में अक्सर आंसुओं को ढाल देते हैं।                         
 
काव्यरस की फुहारों में नहाई उदन्तपुर की नगरी  
बिहारशरीफ

दिन में लू के थपेड़ों के बाद रविवार की रात मंद मंद हवा चल रही थी। हवा के शीतल झोंकों ने पूरे माहौल को खुशनुमा बना दिया था। जैसे आसमां तक काव्यरस की बदरी घिर चुकी थी और उसके फुहारों में ऐतिहासिक उदन्तपुरी की धरती पूरी तरह भींगती नजर आई। मौका था रविवार की रात स्थानीय श्रम कल्यान मैदान में दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का।
देश के चर्चित कवियों व शायरा ने अपने हास्य-व्यंग्य, वीर, श्रृंगार रस की काव्यधारा में श्रोताओं को देर रात तक सराबोर किया। हास्य व्यंग्य की फुलझड़ी तो छूटी ही, श्रृंगार रस की धारा भी बही। वहीं ओज के कवियों ने देशभक्ति के जरिए धर्म से पहले ¨हदुस्तानी होने का एहसास कराया, तो राजनीति पर कटाक्ष ने बदलते राजनीति परिदृश्य को श्रोताओं के सामने ला खड़ा किया। युवा दिलों पर राज करने वाले जाने-माने राष्ट्रीय कवि कुमार विश्वास, महेंद्र अजनवी,आशीष अनल, अनामिका अम्बर व चिराग जैन की रचनाओं से श्रोता सराबोर होते रहे। कार्यक्रम इस तरह गुजर गया कि किसी को पता ही नहीं चला। कार्यक्रम के समापन तक श्रोता अपने स्थान तक हिले तक नहीं।
कवि सम्मेलन का उद्घाटन मंत्री श्रवण कुमार,सांसद कौशलेंद्र कुमार,डीएम डॉ. त्यागराजन,एसपी कुमार आशीष,डीडीसी कुंदन कुमार,दैनिक जागरण के प्रभारी मुकेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर उदघाटन किया। अतिथियों व कवियों ने दैनिक जागरण के संस्थापक स्व. पूर्णचंद गुप्त, पूर्व प्रधान संपादक स्व. नरेंद्र मोहन के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
डीएम डॉ. त्यागराजन ने दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम की काफी सराहना की। उन्होंने कहा कि छात्र जीवन से ही कुमार विश्वास की कविताओं का प्रशंसक रहा हूं। उस समय इंटरनेट के माध्यम से इनकी कविताएं पढ़ते थे। आज दैनिक जागरण के इस कार्यक्रम में ऐसे हस्ती को सुनकर काफी अच्छा लगा। इतने बड़े कार्यक्रम के लिए उन्होंने जागरण परिवार को धन्यवाद दिया।
डॉ. कुमार विश्वास बिहारशरीफ के लोगों का प्यार देख अभिभूत दिखे। कहा कि अगली बार जब बिहार आना होगा, तो जागरण से बिहारशरीफ के कार्यक्रम में आने का प्रस्ताव जरूर रखूंगा। यहां के लोगों ने मेरा दिल जीत लिया है। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ की भूमि कई अध्यायों को सहेजे हुए है। वैसे भी शिक्षा के क्षेत्र में उदन्तपूरी विश्व विद्यालय और बौद्ध विहार को ले पहले से ही यह शहर चर्चित है। अन्य कवियों ने भी कहा कि यहां के लोगों का काफी प्यार मिला। यहां के लोग काफी जोशीले व समझदार हैं। कवि सम्मेलन का संचालन राष्ट्रीय कवि डा.कुमार विश्वास ने अपनी वहीं चिर परिचित अंदाज में कर सबकों अपनी ओर खींचने को बाध्य कर दिया। आगत अतिथियों व कवियों का स्वागत ब्यूरो प्रभारी मुकेश कुमार ने किया। उन्हें मंच तक ला गुलदस्ता व मोमेंटो दे सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिलाओं की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही।
 वीररस के कवि आशीष अनल जब मंच पर माइक थामे तो उनके सहज अंदाज से लगा कि शायद ये लोगों को गुदगुदाएंगे। हालांकि मंच संचालक डॉ. कुमार विश्वास ने वीररस कवि होने का परिचय दे चुके थे। लेकिन शालीन अंदाज श्रोताओं को असमंजस में डाल दिया। हल्की हंसी के साथ उन्होंने काव्यपाठ शुरू किया। धीरे-धीरे वीर रस की धमक उनकी कविताओं में आने लगी, तो महफिल बिल्कुल शांत हो गया। सरहदों की हिफाजत में अपनी जान जवानी को समर्पित करने वाले सैनिकों के सम्मान में चाहे खबर न बन पाए, अखबारों में, मिल न जाए सलमियां हथियारों की। ये जहरीला घूंट कसम से हंसकर पी जाऊंगा, मेरी लाश को मिले तिरंगा मरकर भी जी जाऊंगा.उनके शौर्य को इन पंक्तियों से श्रृंगार किया। जिस पर मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गुंजायमान हो उठा। समर भवानी का वर्षों के बलिदान का, मजबून नही ठंड होगी। हिमखंडों में खड़े रहे, पर खून नही ठंडा होगा को लोगो ने खूब सराहा। हिंदुस्तान-पाकिस्तान मसले पर कविता के द्वारा पाक को चेताया। हिन्दू-मुस्लिम झगड़े को राजनीतिक चाल बताया। सबको भाई भाई व भाईचारे का संदेश दिया। यहां तो न कोई हिन्दू है और न मुसलमान, हम तो इस हिंदुस्तान के हैं। वीररस के माध्यम से आशीष अनल ने देश के प्रति समर्पण का एक भाव भी जगाया।
 इस ऐतिहासिक शाम ने यह सिद्ध कर दिया कि स्वस्थ मनोरंजन के लिए दैनिक जागरण के इस आयोजन का इंतजार लोगों को पूरे साल रहता है। कवियों में शांत सहज व सरल दिखने वाले कवि महेंद्र अजनवी अपनी मीठी आवाज में भी लोगों को ऐसे लोटपोट करते रहे कि सबके पेट में बल पड़ गए। काव्य पाठ का यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
इससे पहले सम्मेलन का उद्घाटन कुमार राकेश ऋत राजु रचित ऋतु राज जी के द्वारा नालंदा गान से शुरु हुआ, तदोपरांत कवियों के सुर, स्वर व शब्दों की फिरकी में श्रोता ऐसे मदमस्त हुए कि न उन्हें भूख की चिंता रही न प्यास की। दैनिक जागरण की ओर से शहरवासियों को विशुद्ध हंसी परोसने के लिए स्थानीय श्रम कल्याण मैदान में रविवार की शाम कवियों की महफिल सजी जिसमें देश के नामचीन कवियों ने अपने हास्य व्यंगों से लोगों को लोटपोट होने पर मजबूर कर दिया। हास्य रस का ऐसा अद्भुत संयोग बहुत कम ही देखने को मिलता है जिसमें एक ही मंच पर देश के इतने चर्चित कवि एक साथ मौजूद हों।
मंच संचालक राष्ट्रीय कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि शहरवासियों को एक साथ इतना हास्य पान कराया जायेगा कि उन्हें पूरे साल हंसी की कोई कमी नहीं रहेगी। उनकी हर बात निराली थी। उदघाटन के उपरांत मंचासीन कवियों ने ऐसा समां बांधा की लोग लोटपोट होते रहे। यह कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। सम्मेलन के दौरान मुख्य प्रायोजक सहित अन्य प्रायोजकों को कवियों द्वारा सम्मानित किया गया।
 बिहारशरीफ श्रम कल्याण मैदान के प्रांगण में रविवार की शाम ऐतिहासिक आयोजन का गवाह बना। श्रोताओं की खचाखच भीड़ और भीड़ के बीच से निकल रही करतल ध्वनि वीराने में भी जान फूंक रही थी। ठहाके, हंसी, व्यंग्य, हास्य परिहास का यह अद्भुत नजारा दैनिक जागरण समूह द्वारा आयोजित कवि-सम्मेलन में देखने को मिला। बेजोड़ प्रस्तुति ने इस आयोजन को शहरवासियों के लिए अविस्मरणीय बना दिया। देर शाम आरंभ होने वाला यह उत्सव कवियों के कटाक्ष व परिहास्य से महोत्सव का रूप धारण कर लिया। श्रोताओं ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों में उर्जा का संचरण करने में कोई कोताही नहीं की। एक के बाद एक छन्द व रस ने श्रोताओं को आंदोलित कर दिया। अब उन्हें न रात के आगोश की चिंता थी न कल के परेशानी की, वे सब कुछ भूल हास्य रस में डूबना चाहते थे। कवयित्री अनामिका अंबर जैन द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इसके बाद तो हंसी, ठहाके का सिलसिला चला जो देर रात तक थमने का नाम नहीं ले रहा था। मंच का संचालन वीर रस के चर्चित राष्ट्रीय कवि डा. कुमार विश्वाश ने की। उन्होंने बिहार को परिभाषित करते हुए कहा कि जो हार न माने वो बिहार है। लोगों के हंसने खिलखिलाने का सिलसिला पूरी रात चलता रहा। न लोगों के तालियों के गड़गडाहट की आवाज शांत हुई न कवि के कटाक्ष का सिलसिला। पूरे रात लोग मस्ती में ठहाके लगाते रहे। इस मौके पर लक्ष्मी ट्रैक्टर के संचालक, केएसटी कालेज के प्राचार्य डा. अशोक कुमार सिंह,  आदि का प्रायोजक का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर जिला भूअर्जन पदाधिकारी श्री सुबोध कुमार सिंह, सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी लाल बाबू सिंह, शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा, नालन्दा के पखर साहित्यकार, गीतकार श्री हरिश्चंद्र प्रियदर्शी, शिक्षक संघ के पूर्व महासचिव मो तस्लीमुद्दीन, फिल्मकार एसके अमृत, समाजसेवी अजय सिंह, उपन्यासकार शशिभूषण इत्यादि लोगों ने भाग लिया।


Sunday, 28 May 2017

वर्दी पर दाग,बर्दाश्त नही: एसपी कुमार आशिष। कर्तव्यहीनता की तो होगये निलंबित।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता।)
Edited by Prince Dilkhush



वसवन विगहा नाले को किया जा रहा है अतिक्रमण , मामला हाईकोर्ट मे है लम्बित फिर भी प्रशासन लापरवाह।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush


बिहारशरीफ शहर के नालो से निकलने वाले गंदे पानी के कारण वर्षों तक वसवन विगहा गाँव मे लगभग 500 एकड़ कृषियुक्त भुमी  जलमग्न रही थी, जिससे यहाँ के किसान फसल नही उपजा पाते थे | रोजी- रोटी के संकट के कारण कई को काम के लिऐ  दुसरे शहरो मे पलायन करना पड़ा था।
     इस समस्या के समाधान हेतु वहाँ के किसान सरकार व जिला प्रशासन को कई तरिको से अपना विरोध जताया , ट्रेन रोकने से लेकर सामुहिक वोट वहिष्कार तक  किया गया । फिर भी जव समस्या का समाधान नही हुआ तो कमलता जनकल्याण संस्थान के सचिव सिकन्दर यादव के पहल पर उच्च न्यायालय पटना में जानहित याचिका दायर किया गया।
      न्यायालय ने इसे गंभीरता से लेते हुएे वहाँ पक्का नाला बनाने का आदेश दिया I 450 मी० पक्का नाला वनाया भी गया, लेकिन इसे गाँव के मघ्य भाग मे ही अधुरा वना कर छोड़ दिया । जव इस वात को न्यायालय को अवगत कराया गया तो पुनः पक्के नाले को 200 मी० और वढ़ाने का आदेश दिया । जव समय सीमा पर पक्के नाले का विस्तार नही किया गया, तो जिलाघिकारी से इस कार्य को यथाशीघ्र करने की माँग करते हुएे एक आवेदन दिया गया I
     फिर भी जव पक्के नाला का 200 मी० विस्तार नही हुआ तो उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन नही होने के विरूद्घ मे जिलाघिकारी सहित सम्बंधित पदाघिकारीयो पर अवमानना वाद दायर किया गया। जिसमे दिनांक 16/5/2017 को बिहारशरीफ के प्रखण्ड विकास पदाघिकारी ने न्यायालय मे शपथ- पत्र दाखिल किया, जिसमे कार्यपालक अभियंता जल निस्सरण प्रमण्डल विहारशरीफ के पत्रांक - 92 दिनांक 24/1/2017 के माध्यम जिला पदाघिकारी नालन्दा  को अवगत कराया गया कि दिनांक 18/1/2017 को बसवन विगहा नाले का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के क्रम मे पाया गया की शहर का नाले का पानी वसवन विगहा नाले से प्रवाहित होकर पंचाने नदी मे गिरती है । इसमे वताया गया यह नाला प्रारम्भ मे कच्चा नाला है विच मे 450 मी० पक्का है, इसके वाद पुनः कच्चा नाला है I
     इस रिपोर्ट में इन्होने कच्चे नाले की सफाई कर देने से अपने उदेशय को पुरा करने की वात कहते है। और जिलाघिकारी महोदय को अपने स्तर से जाँच कराकर माननीय उच्च न्यायालय मे तथ्यात्मक विवरणी दायर करने हेतु आवश्यक कारवाई करने की वात कही , तो दुसरी तरफ पवके नाले पर दिवार लगाकर कुछ असमाजिक तत्व मकान बना रहे है। जिसकी सुध जिला - प्रशासन को नही है, जव मामला न्यायालय मे लम्बित है एक तरह इसके विस्तार और जनहित मे इसके देरव- रेख और सफाई की वात हो रही है तो दुसरी तरह नाले को अतिक्रमित किया जा रहा हेै ,जिससे पुनः वसवन विगहा मे पहले जैसी स्थिती उत्पन्न होने का खतरा हो सकता है । इसलिएे जिला- प्रशासन इस ओर उचित कारवाई कर न्यायालय का आदेश का पालन और , नाले को अतिक्रमण करनेवालो पर कारवाई करे

Friday, 26 May 2017

अनुप सिंह को जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ के वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

कतरीसराय(नालंदा) :

जनता दल यूनाइटेड श्रमिक प्रकोष्ठ का वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए जाने कि सूचना मिलते ही जदयु के कार्यक्रताओं में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं अनूप सिंह के निवास स्थान पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।

बधाई देने वालों में प्रखंड जदयू अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना इंगलेश प्रसाद सुधीर प्रसाद सिन्हा भरत भूषण उर्फ बिहारी बबलू पटेल शंभु यादव दिनेश चौरसीया मिथिलेश प्रसाद महेश प्रसाद प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद जैसे लोग शमिल है प्रमुख ने कहा कि अनूप जी को श्रमिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने से पार्टी में नई जान आ गया है | वही कतरीसराय जैसे छोटे प्रखंड के कर्मठ कार्यक्रता को बड़ी जिम्मेदारी देकर हमारे प्रखंड का मान बढा़ दिये है | अनुप सिन्हा ने कहा कि  अधिसूचना जदयू श्रमिक प्रकोष्ठ बिहार के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह के हस्ताक्षर से जारी कर संबंधित को सुचनार्थ भेज दिया गया है।

Thursday, 25 May 2017

अचानक एक बस में आग लग गई, जिसमें 20 यात्री जिंदा जल गए।

(एनएच लाइव बिहार से एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by a Prince Dilkhush


नालंदा : बिहार के नालंदा में गुरुवार को अचानक एक बस में आग लग गई, जिसमें 20 यात्री जिंदा जल गए। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाडि़यां विलंब से पहुंची। बाबा रथ नाम की यह बस पटना से शेखपुरा जा रही थी। घटना का कारण फिलहाल ज्ञात नहीं।

बताया जा रहा है कि बस के हरनौत पहुचंते ही उसमें अचानक आग लग गई। कहा जा रहा है कि बस के इंजन पर रखे ज्वलनशील पदार्थ में  इंजन की गर्मी से आग लग गई। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कुछ लोग आग का कारण शॉर्ट सर्किट भी बता रहे हैं। इस बाबत पुलिस कुछ भी बताने से फिलहाल इन्कार कर रही है।

बताया जा रहा है कि सबसे पहले बस के बोनट में आग लगी। उसके बाद अचानक यह आग पूरे बस में फैल गई। जब तक लोगों को संभलने का मौका मिलता, आग पूरी तरह बस में फैल गई थी।

खास बात यह है कि आग लगने के घंटों बाद तक फायर ब्रिगेड की गाडि़यां नहीं पहुंचीं थीं। स्‍थानीय लोगों ने अपने स्‍तर से आगे पर काबू पाने की कोशिश की। इस बीच 20 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है।

घटना को लेकर इलाके में जबरदस्‍त तनाव है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

Wednesday, 24 May 2017

खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया ।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(कतरीसराय) : सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन कतरीडिह के सभागार में खरीफ महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका उदघाटन प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद व परियोजना निदेशक (आत्मा )तथा प्रखंड जदयू अध्यक्ष रजनीश कुमार मुन्ना ने सामूहिक रुप से किया ।

किसानों को संबोधित करते राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के धनंजय कुमार ने कहा कि देश कि आत्मा गाॅवों मे वास करती है।गाँव के किसानों द्वारा कम लागत में अच्छी फसल की तकनीक ही सही मायने में देश का विकास है | कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा बताए गए  विधि से ही संभव है,वही राष्ट्रीय कृषी उद्यान नुरसराय के वैज्ञानिक एसके चौधरी ने किसानों को वैज्ञानिक पद्धति से खेती करने की विधि व फायदे पर पुर्ण चर्चा किया जिसमें बुआई का समय तरीका खाद कि मात्र खरपतवार व रोग नियंत्रण के कीट नाशक का प्रयोग जैसे कई अहम बिन्दु को बताया |

वही किसानों व जन प्रतिनिधियों कि उपस्थिति कम देख कर बीडीओ डॉ सराफत हुसैन व प्रमुख धनंजय प्रसाद ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी  सुरेश राजवंशी को जम कर फटकारा उन्होंने कहा कि कृषि महोत्सव मे मुखिया,पंचायत समिति सदस्य व वार्ड सदस्य व किसानों  सुचना से बंचित रह जाएगाें तो खरीफ महोत्सव का महत्व ही समाप्त हो जाएगा |
हुआ यू कि खरीफ महोत्सव का प्रचार प्रसार नही होने कि वजह से जन प्रतिनिधियों व किसानों कि उपस्थिति कम दिख रहा था | इस मौके पर कृषी सलाह कार मुरारी प्रसाद सिंह निरंजन कुमार आनंद कुमार नवीन कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे |

Sunday, 21 May 2017

नगर -निकाय चुनाव छिटपूट घटनाओ के साथ शांतिपुव॔क संपन्न।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

बिहारशरीफ : नालंदा जिले मे रविवार को नगर -निकाय के चुनाव छिटपुट घटनाओ के साथ शांतिपुव॔क से संपन्न हो गया! वही चुनाव शांतिपुव॔क संपन्न कराने के लिए जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कुल 292 बुथो का जायजा लेने मे जुटे हुए थे!वाड॔ -38 मे दो प्रत्याशी के गुटो मे झगडा होने का भी समाचार प्राप्त हुआ है जिसमे से आधा दज॔न लोग जखमी हो गए, कही -कही धीमी एंव टाच॔ के सहारे मतदान की प्रक्रिया की शुरूआत हुई! सुबह से ही मतदाता की लम्बी -लम्बी कतार देखी गइ! बिहार शरीफ के भरावपर, रामचंद्र पुर, पुलपर, कचहरी चौक, सोहसराय, के सडको पर सन्नाटा छाया रहा! वही एस टी एफ के जवानो द्धारा सभी बुथो फ्लैग माच॔ किया गया! इस चुनाव मे जिला प्रशासन के द्धारा सुरक्षा के व्यापक इतंजाम किया गया।

Friday, 19 May 2017

नालंदा एसपी की करवाई में शराब माफियाओं के होश उड़े।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
 




Wednesday, 17 May 2017

नालंदा एसपी का 'रौद्ररूप कोमा में शराब माफिया।भारी मात्रा में चुलाई शराब व उपकरण बरामद।4 गिरफ्तार,छापेमारी जारी।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
बिहारशरीफ।शराबबंदी के खिलाफ नालंदा पुलिस का अभियान आज भी जारी है।पिछले 5 दिनों से लगातार हो रही करवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।अब तक हज़ारों लीटर देशी व विदेशी शराब के साथ शराब माफिया से लेकर सप्लायर तक को नालंदा पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।इतना ही नही पुलिस पदाधिकारियों पर भी एसपी ने करवाई कर पूरे सूबे में सनसनी फैला दी।खुद एसपी कुमार आशीष इस नेक्सस को ध्वस्त करने में जुटे है।आज इनका रौद्ररूप दीपनगर थानाक्षेत्र के दरोगा बिगहा ,तुंगी व कई गांव में देखने को मिला जहां इन्होंने अपने पूरे दल बल के साथ गांव की घेराबंदी कर छापा मारा। टोर्च की रोशनी में खुद गांव का खाक छान डाला।इसी क्रम में उन्होंने 40 लीटर चुलायी शराब , शराब बनाने के उपकरण के साथ 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी है।दीपनगर थानाध्यक्ष मो.सुजाउद्दीन,डी. आई.यू के प्रभारी जे.पी.यादव मौजूद थे।दूरभाष पर एसपी ने बताया कि आज शाम से ही छापेमारी जारी है और आगे भी जारी रहेगी।

स्वस्थ पर्यावरण के लिए पेड़ जरुर लगायें : लालबाबू सिंह

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

नूरसराय, नालंदा। नूरसराय प्रखंड के ग्राम सरदार बिगहा निवासी लाल सिंह त्यागी माता-पुष्पा रानी के छह वर्षीय पुत्र आर्यन राज ने अपने छठे जन्म दिन पर छह पौधे लगाकर जन्मदिन का केक अपने सगे-सम्बंधियों के बीच अपने खेत में काटा और पौधों से मित्रता का संदेश दिया। बच्चों ने अपने हाथों से पौधरोपण कर पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय दिया। उम्र से छोटे इन बच्चों ने “सुरक्षित पेड़, सुरक्षित पर्यावरण” का नारा भी दिया। पौधों से मिलने वाले लाभ और उससे होने वाले फायदे पर नन्हें स्कूली छात्र आर्यन राज ने कहा कि पेड़ हमारे सच्चे मित्र होते हैं, उनसे हमे प्राण वायु जिसे आक्सीजन कहते हैं वह मिलती है, पेड़ मानव जीवन के लिये महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनसे पूरी प्रकृति अनुशासित रहती है। इसलिये हमे पेड़ों से दोस्ती करनी चाहिये और उन्हे बचाना चाहिये। उसने अपने दोस्तों के साथ खेत में पौधे लगाया है लोगों को यह कार्य अपने धर्म का हिस्सा समझकर करना चाहिये।



इस अवसर पर मिशन हरियाली के अध्यक्ष राजीव रंजन भारती और प्रकृति प्रेमी पुतुल सिंह ने कहा कि हमारी एक छोटी सी पहल एक बड़ा रूप ले सकती है आज पूरा विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है। ग्लेशियर पिघल रहे हैं प्रकृति का अनुशासन समाप्त हो चुका है। धड़ल्ले से वनसंपदा कट रही है जिसकी वजह से पर्यावरण असंतुलित हो गया है, जिसका परिणाम बेमौसम बरसात होने लगा है। इसलिये यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि इसे हम एक यज्ञ के रूप मे करें। अपने बच्चों के साथ प्रत्येक जन्मदिन पर उन्हे एक पेड़ लगाने की प्रेरणा अवश्य दें, ताकि बच्चे पेड़ों की महत्ता को समझ सकें उससे मिलने वाले लाभ को वह समझें। उन्होने बताया कि इस दौरान छह पौधों का रोपण किया है।

इस जन्म दिन के अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मिशन हरियाली के प्रकृतिविद विनय प्रकाश ने कहा कि वृक्ष मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है, बच्चे अपना जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष वृक्ष जरूर लगाये। पर्यावरण मानव जीवन के लिए बहुत उपयोगी है। बिना पेड़ पर्यावरण सुरक्षित नहीं रह सकता। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए नाइट्रोजन 78 प्रतिशत, आक्सीजन 21 प्रतिशत, कार्बन 0.031 प्रतिशत एवं आर्गन 0.93 प्रतिशत संतुलित होना चाहिए और यह तभी संभव है जब पृथ्वी पर पेड़ प्रचुर मात्रा में रहे। पृथ्वी की सुरक्षा वृक्ष से ही संभव है।

उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले नूरसराय थाना परिसर में वरीय उपसमाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह तथा सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह और शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा के कर कमलों द्वारा वृक्ष लगाकर मिशन हरियाली के कारवां को पुरजोर गति देने का काम किया गया था। 
  मिशन हरियाली द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान से लोग जुड़ने लगे हैं।  प्रकृतिप्रेमी पुतुल सिंह ने मौके पर कहा कि वृक्ष पुत्र के समान होता है। जिस तरह से हम अपने पुत्र की देखभाल करते हैं उसी तरह पौधा लगाने के बाद हमे उसकी देखभाल करती चाहिए। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिशन हरियाली का पौधरोपण अभियान मील का पत्थर साबित होगा। इस अभियान प्रशासन तथा आम लोगों का काफी सहयोग है, इस अभियान में खुद व खुद अपने को जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं खुद अपने मिशन हरियाली के सदस्यों के साथ कई हजार पौधे लगाया हूँ ।

जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे मिशन हरियाली के इस अभियान को देश व समाज के हित में बताया। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा के आभूषण हैं। वृक्षों से धरती का श्रृंगार तो होता ही है। शुद्ध हवा व बरसात भी मिलती है। श्री सिंह ने कहा कि पौधरोपण को लेकर सरकार गंभीर है ही आम लोगों को भी जागरूक करना होगा। अवाम की सहभागिता के बगैर पर्यावरण संरक्षण संभव नहीं है। मिशन हरियाली ने इस दिशा में गंभीर पहल की है पौधरोपण हमारा पुनीत कर्तव्य है। अभियान से संकल्प लेकर हमें अपने आस-पास के लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस मौके पर पर्यावरणप्रेमी पुतूल सिंह, हिमांशु,पंकजकुमार,विनय प्रकाश,मनोज राय, बंटी कुमार,पुतूल सिंह,सचिव धर्मेन्द्र कुमार, चन्दन कुमार भी उपस्थित थे।

Tuesday, 16 May 2017

आकस्मिकता से निपटने के लिए चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों की कार्यशाला सह मौक ड्रिल आयोजित।

नालंदा(एनएच लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
नालंदा(कतरीसराय) : सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कतरीसराय में सिविल सर्जन नालंदा सह जिला स्वास्थ्य समिति नालंदा के निदेशानुसार आकस्मिकता से निपटने के लिए चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों की कार्यशाला सह मौक ड्रिल आयोजित किया गया | कार्यशाला में जिला से आये डीआरयू टीम लीडर अवनीश चन्द्र ने उपस्थित चिकित्सक व चिकित्सा कर्मीयों को सड़क दुर्घटना भूकम्प या किसी अन्य घटना के समय किस प्रकार घायलों की ईलाज कर जाने बचाई जा सकती हैं | प्राथमिक उपचार तुरंत हो जान माल की छती ना हो इसके लिए मौक ड्रिल भी करवाया गया है | प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ललित कुमार ने बताया कि आकास्मित आपात स्थिति घायलों को चिकित्सा करने के लिए | स्वास्थ्य कर्मीयों को कार्य शाला में मौक ड्रिल करवाया जा रहा है | जिससे चिकित्सा कर्मीयों को आपातस्थिति में ईलाज करने में माहिर हो सकेगें | इस मौके पर हेल्थ मैनेजर संजीव कुमार अकेला लेखापाल विकाश कुमार विनू फर्मास्सिट अमरेन्द्र कुमार सभी एएनएम व आशा कार्यक्रता सहित अन्य चिकित्सा कर्मीय उपस्थित थे |

Sunday, 14 May 2017

अवैध शराब के विरुद्ध नालंदा पुलिस द्वारा चलाये गये अभियान में 16 धंधेबाज धराये।


नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव से एके सविता की रिपोर्ट।)Edited by Prince Dilkhush

नालंदा-बिहार में शराबबंदी कानून को सफल बनाने के लिए शराब का भण्डारण,बिक्री,एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतू नालंदा जिलान्तर्गत विशेष छापेमारी अभियान नालंदा पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर चलाया जा रहा है।इसी क्रम में 13 एवं 14 मई की रात्रि में अवैध शराब के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान के क्रम में 1611.8 लीटर अवैध झारखण्ड निर्मित देशी शराब,02 लीटर चुलाई शराब एवं 13.14 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया तथा कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

दीपनगर थाना -दीपनगर थाना अंतर्गत राणा बिगहा, देवीसराय,बियावानी,माघडासराय एवं सर्बोदय नगर में छापेमारी की गयी।छापेमारी के क्रम में सर्बोदय नगर में वाहन चैकिंग अभियान के दौरान पिकअप भान पर लदे 1600 लीटर झारखण्ड निर्मित देशी शराब को जब्त किया गया।वाहन में मौजूद प्राप्तकर्ता संजय उर्फ़ साधू, पिता-प्रेम प्रसाद यादव,साकिन-मीठापुर,जिला-पटना एवं भण्डारण कर्ता नागु पासवान,पिता-मोहन पासवान,साकिन-देवीसराय,थाना-दीपनगर,जिला-नालंदा को गिरफ्तार किया गया।इनकी निशानदेही पर शराब आपूर्तिकर्ता गणेश पासवान,पिता-स्व नथून पासवान,साकिन-सम्मतपुर,थाना-सालिमपुर,जिला-पटना  को उनके घर सम्मतपुर से गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में दीपनगर थाना कांड संख्या-140/17,दिनांक-14.5.17 धारा-30(ए) बिहार उत्पाद शंसोधन अधिनियम 2016 दर्ज किया गया है।

सोहसराय थाना-सोहसराय थाना अन्तर्गत मुहल्ला छोटी पहाड़ी,बड़ी पहाड़ी,श्रृंगारहाट तथा पहाड़तली में छापेमारी की गयी।छापेमारी के क्रम में छोटी पहाड़ी के पास से प्राप्तकर्ता पप्पू कुमार,पिता-मिश्री प्रसाद,साकिन-छोटीपहाड़ी,थाना-सोहसराय,जिला-नालंदा को 2.8 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में सोहसराय थाना कांड संख्या-82/17,दिनांक-13.5.17,धारा-30(ए)बिहार उत्पाद संसोधन अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

नालंदा थाना-नालंदा थाना अंतर्गत ग्राम-जगदीशपुर एवं भगवानपुर में पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी इसी क्रम में ग्राम-भगवानपुर में प्रमिला देवी,पति-स्व0 मंडल चौधरी,साकिन-भगवानपुर,थाना-नालंदा,जिला-नालंदा के घर से 2 लीटर चुलाई हुई देशी शराब बरामद किया गया।अभियुक्त घर से फरार पाया गया।इस संबंध में नालंदा थाना कांड संख्या-71/17,दिनांक-13.5.17,धारा-30/37(डी) बिहार उत्पाद मधनिषेध अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

राजगीर थाना-राजगीर थाना अंतर्गत दहचनी रामहरिपिण्ड एवं कलाली मोड़ में राजगीर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी के क्रम में शराब प्राप्तकर्ता प्रकाश केवट,पिता-सिधेश्वर केवट एवं मिथुन केवट,पिता-कृष्णा केवट दोनों साकिन-दहचनी रामहरी पिंड,थाना-राजगीर,जिला-नालंदा को 22 पाउच (4.5 लीटर) देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।इनकी निशानदेही पर  कलाली मोड़ से आपूर्तिकर्ता कारु यादव,पिता-कृष्णा यादव,साकिन-दहचनीपर,थाना-राजगीर,जिला-नालंदा एवं पिंटू कुमार साह,पिता-जगदीश साह,साकिन-धोबीटोला,थाना-राजगीर,जिला-नालंदा को 22 पाउच (4.5 लीटर) देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।

इस्लामपुर थाना-इस्लामपुर थाना अंतर्गत गश्ती के क्रम में ग्राम-कोरामा के पास अनिमा पेट्रोल पंप के पास से नशे के हालात में बिपिन पाण्डेय,पिता-नागेश्वर पाण्डेय,साकिन-दरियापुर,थाना-इस्लामपुर,जिला-नालंदा एवं मृत्युंजय पाण्डेय,पिता-स्व बुन्देल पाण्डेय,साकिन-बरही बिगहा,थाना-हिलसा,जिला-नालंदा को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में इस्लामपुर थाना कांड संख्या-143/17,दिनांक-13.5.17,धारा-290/34 भादवि एवं 35 (ख) (ग) बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 दर्ज किया गया।

लहेरी थाना-लहेरी थानान्तर्गत रामचन्द्रपुर बाजार समिति के पास छापेमारी अभियान के क्रम में 13.14 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।शराब #बिक्रीकर्ता (1)-बिनोद रविदास पिता-रामचन्द्र रविदास, (2)-गुड्डू रविदास,पिता-बिनोद रविदास दोनों साकिन-कड़ाह,थाना-सिलाव,जिला-नालंदा (3)-मुकेश कुमार ,पिता-स्व सुरेश प्रसाद वर्मा (4)-संजय कुमार पिता-युगल साव, (5)-भूषण कुमार ,पिता-रामाश्रय प्रसाद एवं (6)- प्रमोद मालाकार पिता-धनराज मालाकार सभी साकिन-बड़ी पहाड़ी,थाना-लहेरी,जिला-नालंदा को गिरफ्तार किया गया।इस संबंध में लहेरी थाना कांड संख्या-183/17 दर्ज किया गया।

कुल बरामद शराब- 1611.8 लीटर अवैध झारखण्ड निर्मित देशी शराब,02 लीटर चुलाई शराब एवं 13.14 लीटर विदेशी शराब,02 मोटर साईकिल एवं 1 पिकअप भान पुलिस द्वारा बरामद किया गया।

कुल गिरफ्तारी-16
छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी।
दीपनगर थाना-पुलिस निरिक्षक मो सुजाउद्दीन-थानाध्यक्ष दीपनगर थाना।
पुलिस अवर निरिक्षक-संजय कुमार वर्मा-दीपनगर थाना।
पुलिस अवर निरिक्षक-मुकेश चौधरी,दीपनगर थाना।
सहायक अवर निरिक्षक-राजन गिरी,दीपनगर थाना।
सहायक अवर निरिक्षक-नरेंद्र सिंह,दीपनगर थाना।

सोहसराय थाना-पुलिस निरिक्षक-शेर सिंह यादव-थानाध्यक्ष सोहसराय थाना।
पुलिस अवर निरिक्षक-सूर्यभूषण प्रसाद-सोहसराय थाना।
सहायक अवर निरिक्षक-प्रमोद कुमार सिंह-सोहसराय थाना।


नालंदा थाना-पुलिस अवर निरिक्षक-शरद कुमार रंजन-नालंदा थाना।
पुलिस अवर निरिक्षक-मुकेश कुमार-3 नालंदा थाना।
सहायक अवर निरिक्षक-सचिदानंद राय-नालंदा थाना।
सहायक अवर निरिक्षक-पारस प्रसाद-नालंदा थाना।


राजगीर थाना-पुलिस निरिक्षक-उदय शंकर थानाध्यक्ष-राजगीर थाना।
पुलिस अवर निरिक्षक-अनूप कुमार-राजगीर थाना।
सहायक अवर निरिक्षक-रामयतन प्रसाद रंजन-राजगीर थाना।
सहायक

मुख्यमंत्री ने अपनी धर्मपत्नी मंजू सिन्हा के प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
नालंदा : रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा की 10 वीं पुण्यतिथि थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगी मंत्री, विधायक व संबंधियों के साथ हरनौत प्रखंड स्थित अपने पैतृक गांव कल्याण बिगहा कविराज रामलखन सिंह स्मृति पार्क पहुंचकर अपने पिता स्वतंत्रता सेनानी कविराज रामलखन सिंह, माता परमेश्वरी देवी एवं धर्मपत्‍‌नी मंजू सिन्हा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। नीतीश कुमार की पत्नी मंजू सिन्हा की मृत्यु 14 मई 2007 को हुई थी ,  उनकी शादी 1973 में आदर्श शादी बिना तिलक दहेज के साथ हुई थी।  मुख्यमंत्री के साथ उनके भैया सतीश कुमार,पुत्र निशांत कुमार और बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद थे। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह, कौशलेंद्र कुमार, विधायक श्रवण कुमार, जदयू के राज्य परिषद सदस्य सियाशरण ठाकुर, शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा, संजय गांधी, मुन्ना सिद्दीकी, विपिन चंद्र चंद्रवंशी सहित अनेक लोग शामिल थे।
मुख्यमंत्री कल्याणबिगहा स्थित अपने पैतृक आवास पर भी गए और वहां गांव वालों एवं रिश्तेदारों से मुलाकात की। उन्होंने कल्याण बिगहा स्थित महारानी मंदिर में पूजा अर्चना की और राज्यवासियों के लिए सुख, समृद्धि एवं शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

दुनिया की हर नारी में मातृत्व वास करता है।नारी इस संसार और प्रकृति की ‘जननी’ है।जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है।संसार में माँ के समान कोई छाया नहीं है। : राकेश बिहारी।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush
नालंदा(बिहारशरीफ) : रविवार को सुबह 10 बजे स्थानीय बिहारशरीफ के मोगलकुआँ मोहल्ले में राष्ट्रीय नाई महासभा कार्यालय में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में माँ के सम्मान में मातृ दिवस पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश सचिव विनय कुमार आलोक ने किया।
इस मौके पर राष्ट्रीय नाई महासभा के पदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता शिक्षाविद् राकेश बिहारी शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि माँ को अनेक शब्द माँ, अम्मा, मम्मी, ममा, आई, माता, माई, मैया जैसे रूपों या शब्दों से पुकारा जाता है लेकिन जैसे ही माँ को पुकारा जाता है हमारी आखो में एक अलग ही चमक देखने को मिलती है माँ शब्द में असीम प्यार छुपा हुआ है माँ शब्द अपने आप में पूर्ण है जिसकी तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। जब ईश्वर ने यह दुनिया बनाया तो उसकी सर्वश्रेष्ठ रचना माँ ही हुई, ईश्वर तो हर किसी के पास तो जा नही सकता है इसलिए उसने अपने से बढकर हम सभी के पास माँ को भेज दिया।

उन्होंने कहा कि दुनिया की हर नारी में मातृत्व वास करता है। बेशक उसने संतान को जन्म दिया हो या न दिया हो। नारी इस संसार और प्रकृति की ‘जननी’ है। नारी के बिना तो संसार की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इस सृष्टि के हर जीव और जन्तु की मूल पहचान माँ से होती है। अगर माँ न हो तो संतान भी नहीं होगी और न ही सृष्टि आगे बढ पाएगी। माँ अपनी समस्त खुशियां अपनी संतान के लिए त्याग देती हैं, क्योंकि पुत्र कुपुत्र हो सकता है, पुत्री कुपुत्री हो सकती है, लेकिन माता कुमाता नहीं हो सकती है । एक संतान माँ को घर से निकाल सकती है लेकिन माँ हमेशा अपनी संतान को आश्रय देती है। एक माँ ही है जो अपनी संतान का पेट भरने के लिए खुद भूखी सो जाती है और उसका हर दुख दर्द खुद सहन करती है। लेकिन समाज में आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं, जो अपने मात-पिता को बोझ समझते हैं। और उन्हें वृधाआश्रम में रहने को मजबूर करते हैं। ऐसे लोगों को आज के दिन अपनी गलतियों का पश्चाताप कर अपने माता-पिताओं को जो वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं उनको घर लाने के लिए अपना कदम बढाना चाहिए। क्योंकि माता-पिता से बढकर दुनिया में कोई नहीं होता। माता के बारे में कहा जाए तो जिस घर में माँ नहीं होती या माँ का सम्मान नहीं किया जाता वहाँ दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती का वास नहीं होता। माता का सम्मान हमें 365 दिन करना चाहिए,एक दिन नहीं। लेकिन क्यों न हम इस मातृ दिवस से अपनी गलतियों का पश्चाताप कर उनसे माफी मांगें। और माता की आज्ञा का पालन करने और अपने दुराचरण से माता को कष्ट न देने का संकल्प लेकर मातृ दिवस को सार्थक बनाएं। माँ कभी भी अपने पुत्र का बुरा नही चाहती है माँ खुद भूखी सो सकती है लेकिन कभी भी अपने संतान को भूखा नही सोने देती है और जिसपर माँ की असीम कृपा हो जाए उसे दुनिया में सर्वश्रेष्ट स्थान मिल जाता है।हमे आगे बढ़ना है तो सबसे पहले अपने माँ का आशीर्वाद हमारे पास होना चाहिए और जिस किसी के पास माँ का आशीर्वाद होंगा फिर उसे आगे बढ़ने और सफल होने से कोई भी रोक नही सकता है, तो आप सभी को एक बार फिर से मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाये।

जीवन में आगे बढना है तो आप सभी को अपने माँ के आशीर्वाद के साथ रहना बहुत जरुरी है तो आप सभी अपने माँ का सम्मान करे और उन्हें अपने पास रखे और दुनिया की हर ख़ुशी देने का प्रयास जरुर करे। जननी और जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर है। कहा जाए तो जननी और जन्मभूमि के बिना स्वर्ग भी बेकार है क्योंकि माँ कि ममता कि छाया ही स्वर्ग का एहसास कराती है। जिस घर में माँ का सम्मान नहीं किया जाता है वो घर नरक से भी बदतर होता है, संसार में माँ के समान कोई छाया नहीं है। संसार में माँ के समान कोई सहारा नहीं है। संसार में माँ के समान कोई रक्षक नहीं है और माँ के समान कोई प्रिय चीज नहीं है। एक माँ अपने पुत्र के लिए छाया, सहारा, रक्षक का काम करती है। माँ के रहते कोई भी बुरी शक्ति उसके जीवित रहते उसकी संतान को छू नहीं सकती।

इस अवसर पर डॉ० विजय किशोर, अरुण बिहारी शरण,कमलेश कुमार, धीरज कुमार, सुधीर कुमार, संजय कुमार, शम्भु शरण, कमलेश कुमार, संजीव कुमार, कुमार अमिताभ, मनोज कुमार, अखिलेश कुमार, अधिवक्ता अजय कृष्ण, प्रो०महेश्वर ठाकुर, विशुनदेव कुमार, धनंजय कुमार, शिवेंद्र कुमार, अजित कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार शर्मा आदि लोग मौजूद थे ।

Saturday, 13 May 2017

प्राचीन काल से ही मनुष्य और प्रकृति का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है।:लालबाबू सिंह

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता )
Edited by Prince Dilkhush
नालंदा : शनिवार को वरीय उपसमाहर्ता सुरेंद्र कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुबोध कुमार और जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह, शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा, पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक,प्रकृति प्रेमी आर्जव कुमार, आर्ष कुमार, निशांत भास्कर, तथा मानस मयंक ने मिशन हरियाली,नूरसराय-नालन्दा के सदस्यों के साथ पौधरोपण किया और पूरा तन्मयता से सिंचाई भी किया।


मौके पर वरीय उपसमाहर्ता सुरेन्द्र कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह तथा सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने कहा कि प्राचीन काल से ही मनुष्य और प्रकृति का घनिष्ठ सम्बन्ध रहा है । भोजन, वस्त्र और आवास की समस्याओं का समाधान मनुष्य को वनों से ही प्राप्त होता रहा है । आदि मानव वृक्षों से उसने मीठे-मीठे फल, वृक्षों की छाल और पत्तों से उसने अपना शरीर ढका व लकड़ियों और पत्तियों से अपने घर की छत बनाई। प्राचीन साहित्य भी हमें ताड़-पत्रों पर सुरक्षित लिखा मिलता है ।


प्रकृति का सर्वश्रेष्ठ उपहार हरे-हरे पेड़ है । हरित पेड़ के बिना मानव जीवन की कल्पना करना व्यर्थ है । जन्म से लेकर मृत्यु तक इन पेड़ों की लकड़ी ही उसके काम आती है । इन वृक्षों से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है । धरती पर घने वृक्षों की हरियाली देखकर मन प्रफुल्लित हो उठता है। वृक्ष स्वयं धूप में रहकर हमें छाया देते हैं । जब तक हरे-भरे रहते हैं तब तक हमें फल, सब्जियां देते हैं और सूखने पर ईंधन और घर के लिए लकड़ी देते हैं । इन्हीं वृक्षों की हरी पत्तियों और फलों को खाकर गाय, भैंस, बकरी आदि जानवर दूध देते हैं जिसमें हमें प्रोटीन मिलता है । इन्हीं हरित वृक्षों से पृथ्वी को बंजर होने से बचाया जाता है । पेड़-पौधे भू-क्षरण और रेगिस्तान में पवन स्खलन को रोकते हैं । अपनी हरियाली से मनुष्यों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं और देश की प्रगति में आर्थिक सहयोग देते हैं । फूलों से मधुमक्खियां मकरंद लेकर शहद बनाती हैं जिससे आयुर्वेदिक दवाइयां बनती हैं और वह खाने में उपयोगी होता है । वनों की लकड़ी से हम कागज, लाह, गोंद, प्लाईवुड, सौन्दर्य सज्जा का सामान, खिड़कियां, पलंग, टेबुल, कुर्सी, दरवाजे आदि वनाते हैं। रबड़, कत्था, बीड़ी का पत्ता भी इन्हीं जंगली पेड़ों से मिलता है । भारत में वृक्षों की भी पूजा होती है, जैसे कि पीपल, वट, तुलसी, केला,सम्मी,आंवला आदि । इन वृक्षों में देवताओं का निवास माना जाता है । इसलिए भारत में इन्हें काटना पाप समझा जाता है ।



वृक्ष चिकित्सा के लिए भी उपयोगी हैं जैसे कि नींबू, नीम, तुलसी, आंवला इनके छाल और पत्तों से अनेक प्रकार की जीवनोपयोगी दवाइयां बनती हैं और इनके सेवन से शारीरिक रोग नष्ट होते हैं । प्राचीन काल में अनेक भारतीय दयालु राजाओं ने भी सड़कों के दोनों किनारे पर छायादार और फलादार वृक्ष लगवाए थे। शहरों में कारखानों और यातायात के धुओं से प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। वर्षा का समय पर न होना या अतिवृष्टि होना, आदि भी वृक्षों के अभाव के कारण होते हैं ।

 प्रत्येक नागरिक का कर्त्तव्य है कि वह अपने जीवन में एक वृक्ष अवश्य लगाए । आज का स्वार्थी मानव पेड़ तो काटता गया लेकिन पेड़ लगाना भूल गया जिससे यह समस्या आज इतनी उग्र हो गई ।पेड़ पृथ्वी की अमूल्य धरोहर है । उनकी रक्षा करना प्रत्येक नागरिक व खासकर विद्यार्थिओं   का कर्त्तव्य है और आने वाली पीढ़ी के जीवन को बचाने के लिए हमें वृक्षारोपण करना ही होगा।पौधेरोपण एक सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा ही नहीं है बल्कि यह पर्यावरण संस्कार है।

 उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पौधरोपण का यह अभियान "मिशन हरियाली" के  द्वारा बच्चे प्रकृति के साथ जुड़ेंगे तो बहुत सुखद अनुभूति होगी। पौधे रोपित करने के लिए पौधे को खुले जगहों पर रोपित कर उसके साथ जुड़ जाना है और पौधा को अपना मित्र बनना है। लोग व बच्चे अपने द्वारा रोपित किए गए पौधे का अपनी पसंद से नाम भी रख सकते है। अपने स्कूल के प्रागण या खुले मैदान में हर दिन अपने पौधे को बढ़ता, फलता-फूलता देखेंगे तो आपको बहुत खुशी होगी।

इस मौके पर पर्यावरणप्रेमी पुतूल सिंह, मिशन हरियाली के अध्यक्ष राजीव रंजन भारती, राजकुमार सिन्हा,हिमांशु,प्रमोद कुमार,सुरेश प्रसाद,शकलदीप विश्वकर्मा,विवेक कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,धनंजय कुमार,नील अर्णव,नवीन कुमार लोहानी इत्यादि लोग मौजूद थे।

Friday, 12 May 2017

वाड॔ प्रत्याशीयो ने चलाया जनसंपर्क अभियान।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(बिहारशरीफ): जिले के सभी नगर -पंचायत, नगर परिषद के वाड॔ पाष॔द के सीटो पर अपने -अपने दावे को लेकर जन -संपर्क अभियान तेज हो गया है! जैसे -जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे -वैसे प्रत्याशीयो मतदाताओ को रिझाने मे लगे है! ज्ञात हो कि बिहार शरीफ मे कुल 1-46 वाड॔ है वही वाड॔ नं 25 के प्रत्याशी नुतन सविता ने अपने प्रचार के दौरान बताया कि वाड॔ का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी, वाड॔ नं  37 के प्रत्याशी संजय कुमार उफ॔ संजय आजाद ने कहा कि मै अपने वाड॔ का समुचित विकास करेगे! गगन दिवान के प्रत्याशी मो  खालिद आलम उफ॔ भुटटो आलम ने सबका साथ सबका का बिकास के तहत काय॔ करेगे! सभी वाड॔ के प्रत्याशी अपने -अपने जीत के दावे पेश कर रहे है!

Wednesday, 10 May 2017

भगवान बुद्ध ने दिया समरसता का संदेश : राकेश बिहारी।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव नालंदा के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush



नालंदा: स्थानीय मोगल कुआं मुहल्ला में राष्ट्रीय नाई महासभा कार्यालय में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में गौतम वुद्ध के जन्मोत्सव व महापरिनिर्वाण दिवस के मौके पर ''गौतम वुद्ध और आज का आंदोलन" विषय पर परिचर्चा का आयोजन राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव राकेश बिहारी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
 इस मौके पर अध्यक्षीय सम्बोधन में महासभा के महासचिव शिक्षाविद राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि महात्मा बुद्ध विश्व के महान दार्शनिक, धर्मगुरू एवं उच्च कोटी के समाज सुधारक तथा बौद्ध धर्म के संस्थापक थे। महात्मा गौतम बुद्ध ने एक क्रान्तिकारी और सुधारवादी आन्दोलन चलाया।

बुद्ध ने धर्म को पाखंड, तर्क जाल और आडंबरों से मुक्त कर सरल, सुंदर और स्वस्थ जीवन जीने की कला दिया। यही कारण है कि विश्व के कई देशों में इस धर्म की पताका फहरा रही गौतम बुद्ध में सेवाभाव था, उन्होंने दीन-हीन की सेवा करने को महान बताया। भगवान बुद्ध ने मानवता के लिए कार्य किया, वे आडंबर विरोधी थे, करुणा व दया के उपदेश दिए। आज का मनुष्य जितना अधिक अधीर एवं असंयमी है उतना शायद पहले कभी नहीं रहा। वह रातों रात वह सब कुछ पा लेना चाहता है जो उसके पूर्वज सदियों में भी प्राप्त नहीं कर पाए थे। सब कुछ अपने पास ही समेट लेने की चाह ने जहाँ उसे स्वार्थी बनाया है वहीं उसे हिंसा का शिकार भी बना डाला है। फलस्वरूप वह मानसिक तनावों का शिकार हो कर लोभी, कामी, क्रोधी और हिंसक को उठा है। मानवीय मूल्यों का निरन्तर ह्रास होता जा रहा है। ऐसी हालत में गौतम बुद्ध के सिद्धांतों का शीतल मरहम ही उसके घावों को ठंड़क पहुँचा सकता है।

राम और कृष्ण के रूप में भगवान विष्णु ने धरती पर अवतार लिया था वैसे ही पशु हिंसा को रोकने एवं मानव को शान्ति का मार्ग दिखाने के लिए गौतम बुद्ध इस पृथ्वी पर अवतरित हुए। गौतम ने जन जन को अन्धविश्वासों, आतंक, हिंसा और स्वार्थ की संकुचित प्रवृतियों को उतार फेंकने का उपदेश दिया। उन्होंने सम्पूर्ण जगत के कल्याण के लिए सत्य, अहिंसा और प्रेम का सन्देश दिया। आज बौद्ध मत देश की सीमाएँ लांघ कर विश्व के कोने-कोने तक अपनी ज्योति फैलाने लगा। आज भी इस धर्म की मानवतावादी, बुद्धिवादी और जनवादी परिकल्पनाओं को नकारा नहीं जा सकता और इनके माध्यम से भेद-भावों से भरी व्यवस्था पर ज़ोरदार प्रहार किया जा सकता है। प्रेम विश्व की वर्तमान जरूरतें हैं जो अब विलुप्त होते जा रहे हैं। इस भावना को बुद्ध के विचारों के द्वारा ही संभव किया जा सकता है। गौतम बुद्ध के विचारों को चक्रवर्ती सम्राट अशोक महान ने संपूर्ण विश्व में फैलाकर भारतीय संस्कृति के सूर्य की चमक से विश्व को आलोकित किया। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर समाज का नवनिर्माण करते हुए प्रगति के राह पर ले जाने का लोगों ने संकल्प लिया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश सचिव विनय कुमार आलोक, नालन्दा नाट्य संघ अध्यक्ष रामसागर राम, विशुनदेव कुमार,नितिन कुमार, धीरज कुमार, लल्ला कुमार,सुधीर कुमार, अमन कुमार, सोनू कुमार, शिवेंद्र कुमार, अजित कुमार मिश्रा, सुजीत कुमार शर्मा आदि उपस्थित सभी लोगों ने महात्मा गौतम बुद्ध को नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।

Tuesday, 9 May 2017

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम आयोजित।

 नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush.


नालंदा(कतरीसराय) : सोमवार को बीआरसी भवन बादी के प्रांगण में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया इसके अंतर्गत कतरी पंचायत को खुले में शौच मुक्त घोषित किया गया |  कार्यक्रम कि अध्यक्षता बीडीओ डॉ सराफत हुसैन ने किया   उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए राजगीर एसडीओ सह प्रभारी पदाधिकारी लाल ज्योति नाथ सहदेव ने कहा की सरकार कि जनहित में जारी एक बेहतरीन योजना है | कतरी पंचायत के लोग स्वच्छ बिहार बनाने के लिए अधिक संख्या में लाभ लेकर अपने गांव तथा पंचायत को लोहिया स्वच्छ बिहार बनाने के लिए सरकार कि मदद कर के प्रखंड के प्रथम खुले में शौच मुक्त पंचायत बना है | इसके साथ जिला प्रसाशन द्वारा बनाए गए मिशन स्वच्छ गांव व स्वच्छ पंचायत का लाभ प्रखंड के हर पचंयत को मिलेगा | योजना धरातल पर  उतरा जा रहा है । जिससे सुदूरवर्ती गांवों के ग्रामीणों को नगर जैसी सुविधाएं मिलेगा हर गाँव की महिलाएं , बेटी- बहुओं को अब खुले में शौच जाने से मुक्ति मिल जाएगा । इस से गॉंव की तस्वीर ही बदल जाएगा | वही   जिप सदस्य रणवीर कुमार प्रमुख धनंजय प्रसाद ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे पंचायत व गांव को  स्वच्छ बनाने के लिए । ये बेहतर कदम है एक एक कर पुरा प्रखंड खुले में शौच मुक्त घोषित होगा | इस मौके पर सीओ अश्वनि कुमार  स्वच्छता के जिला कॉडीनेटर एसर्वरीया कुमारी बीईओ रविन्द्र प्रसाद बीएओ सुरेश राजवंशी जदयू नेता रजनीश कुमार मिथिलेश प्रसाद मुखिया रजनीश कुमार बादल मांझी कॉडीनेटर राकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे

Sunday, 7 May 2017

नगर परिषद के चुनाव प्रचार जोरो पर।

 नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush

नालंदा(बिहारशरीफ) : जिले के सभी नगर निगम मे वाड॔ पाष॔द के चुनाव प्रचार जोरो पर है! ज्ञात हो कि सभी वाड॔ मे आधा दज॔नो से ज्यादा प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे है! बताते चले कि बिहार शरीफ के वाड॔ नम्बर  25,37 प्रायःसभी वाड॔ मे उममीदवार मतदाताओ को रिझाने मे लगे हुए है चुनाव के मतदान  21 मई को होना है ये तो समय ही बतायेगा कि किस के सर पर होगी ताज किस पर गिरेगी गाज.......ए के सविता

Saturday, 6 May 2017

पुलिस, प्रेस, मुखिया, सरपंच, अध्यक्ष, लिखे निजी वाहनों पर लगेगी रोक, एसपी नालंदा ने दिए कड़ी कार्रवाई के आदेश।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by Prince Dilkhush.नालंदा : अगर आप अपने प्राइवेट निजी चार पहिया एवं दो पहिया वाहन पर पुलिस,प्रेस,सरपंच या अध्यक्ष का मोनोग्राम लिखाकर सड़क पर चल रहे हैं तो आपका वाहन अब नालंदा पुलिस अब जब्त करेगी।आप चौकीदार,थानाध्यक्ष, पत्रकार,मुखिया,सरपंच या अध्यक्ष क्यों ना हो अपने निजी वाहन पर मोनोग्राम लिखकर नहीं चलेंगे।

यह सख्त आदेश पुलिस महानिदेशक बिहार से मिले दिशा-निर्देश के आलोक मे नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने दिये है।एसपी श्री आशीष ने साफ किया कि सिर्फ थाना के जीप व अन्य वाहन पर पुलिस लिखा रहेगा।अगर कोई भी पुलिस कर्मी,चौकीदार या थानाध्यक्ष,पत्रकार, मुखिया, सरपंच,अध्यक्ष अपने निजी वाहन मोटर साइकिल,कार आदि अपना होलोग्राम लिखवायें हुए हैं तो उसे तुरंत मिटवा लें,अन्यथा वैसे सभी वाहन को जब्त कर लिया जायेगा। एसपी ने कहा कि यह नियम प्रेस लिखे वाहनों पर भी लागू होगा।नालंदा एसपी कुमार आशीष ने पुलिस उपाधीक्षक,पुलिस निरीक्षक एवं सभी थानाध्यक्षों को साफ तौर पर निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्राधीन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस व प्रेस लिखे अनाधिकृत वाहनों को तुरंत जब्त करें। उन्होंने कहा कि कई घटनाओं को ऐसे वाहन से ही अपराधियों गतिविधि को अंजाम दिया जाता है। जिस कारण सरकार व प्रशासन इस तरह की सख्ती पेश कर रही है।नालंदा एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नियमित वाहन जाँच अभियान में तेजी लाए एवं इस  तरह के वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम 1968 की धारा-177 एवं 179 के तहत करवाई करना सुनिश्चित करे।

Friday, 5 May 2017

गिरफ्तार करने गई पुलिस पर लगा गंभीर आरोप।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता।)
Edited by:Prince Dilkhush.

कतरीसराय(नालंदा) पुलिस की दबंगई एक बार फिर देखने को मिली बात मामूली सी थी | साइवर ठगी के आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस  पर | महिलाओं के साथ मारपीट करने का संगीन आरोप लगाया गया है |
बताते चले कि कतरीसराय संगतपर टोला निवासी दिनेश राम के पुत्र अकलेश कुमार साइवर ठगी के केस में आरोपी है | उक्त युवक का तिलकोत्सव  कार्यक्रम गुरूवार को चल रहा था | किसी से राजगीर डी एस पी संजय कुमार को गुप्त सुचना मिली की आरोपी अपने घर में है | पुलिस ने गिरफ्तार के लिए तत्काल दिनेश राम के घर में छापे मारी किया | जहाँ पुलिस को समारोह में शामिल होने आई महिला का उग्ररूप देखने को मिला इस मौके के फायदा उठा कर | आरोपी तो भाग गया | महिलाओं का कोप भाजन बना स्थानीय पुलिस | प्राप्त समाचार के अनुसार| लड़के को गिरफ्तार करने गई |पुलिस घर मे घुसने का प्रयास किया | तो वहाँ मौजूद महिलाओं ने विरोध किया | परीजनो का आरोप है कि |पुलिसकर्मियों ने पुलिसिया रोव दिखाई |  तथा महिलाओं के साथ मारपीट कर वेहोश कर दिया | फिर समारोह में आए लोगों के साथ सैकड़ों कि संख्या में आई महिलाओं ने बेहोश महिला को थाने लाया |  थाने पर आकर रात्रि में घंटो शोर सरावा किया था | थाने घेराव की सुचना पर गिरीयक इंस्पेक्टर सुनिल कुमार व पावापुरी थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ कतरीसराय थाने पहुँच कर उग्र लोगों को समझा बुझा कर उक्त महिला को इलाज के लिए भेज दिया | इस संबंध में पूछने पर प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि आरोपी कि मौजुदगी की सुचना पाकर स्थानीय पुलिस ने छापा मारी किया है | खुन्नस निकालने के लिए आरोपी के परिजन ने झूठा व वेबुनियादी आरोप पुलिस पर लगा रहा है |

Thursday, 4 May 2017

नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण कराने को लेकर नालंदा पुलिस ने 1340 के विरूद्ध की कार्रवाई



नगरपालिका आम निवार्चन 2017 के तहत नालंदा जिला अंतर्गत शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने की दिशा में नालंदा पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस ने चुनाव में गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए धारा 107 द0 प्र0 स0 के तहत कुल 1340 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
एसपी कुमार आशीष ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नालंदा जिलांतर्गत बिहारशरीफ नगर निगम, राजगीर नगर पंचायत, सिलाव नगर पंचायत व इस्लामपुर नगर पंचायत में नगरपालिका आम निर्वाचन 2017 के लिए 21 मई को मतदान होना है। मतों की गिनती 23 मई को की जाएगी। मतदान के लिए 292 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। एसपी ने बताया कि जिला में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वच्छ वातावरण में चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर धारा 107 द0 प्र0 स0 के तहत कुल 1340 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है। जिसमें बिहार थाना से 400, लहेरी थाना से 280, सोहसराय थाना से 140, दीपनगर थाना से 50, सिलाव थाना से 71, राजगीर थाना से 124 व इस्लामपुर थाना से 275 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई हुई।
एसपी कुमार आशीष ने आगे बताया कि नगरपालिका चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी के देखरेख में 8 मई से 15 मई तक थाना स्तर पर कैम्प लगाकर जिले के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के शस्त्र एवं उनके द्वारा धारित कारतूस का भैतिक सत्यापन किया जाएगा। साथ ही, जिले के तीनों अनुमंडल क्षेत्र में बनाए गए मतदान क्षेत्रों में से अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर सदर एसडीपीओ, राजगीर एसडीपीओ व हिलसा एसडीपीओ सूचीबद्ध करेंगे। चुनाव के लिए जोनल व सुपर जोनल दण्डाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारी का गठन किया जाएगा।

विशेष छापेमारी अभियान में 36 लीटर शराब बरामद






नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिले के फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, शराबबंदी व वाहन चेकिंग के विरूद्ध नालंदा पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में चलाए गए विशेष छापेमारी में कुल 80 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी में कुल 36 लीटर अवैध शराब बरामद हुए हैं। वाहन चेकिंग अभियान के तहत कुल 51 वाहनों को जब्त किया गया है। इस दौरान पुलिस ने दण्ड स्वरूप 14 हजार 200 रूपये की वसूली की।

Tuesday, 2 May 2017

एसपी कुमार आशिष ने किया बालगृह(बालक) का उद्घाटन।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by:Prince Dilkhush.

नालंदा:-जिला मुख्यालय स्थित बिहारसरीफ शहर के कमरुद्दीनगंज में बालगृह(बालक) नालंदा,वित्त संपोषित,राज्य बाल संरक्षण समिति बिहार,समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार का उद्घाटन समारोह मंगलवार को पुलिस अधीक्षक श्री कुमार आशिष के द्वारा फीता काट कर किया।

उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि आरक्षी अधीक्षक कुमार आशिष,नेहा नुपूर सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा,अभिषेक भारतीय संचालक सह महासचिव भारतीय जन उत्थान परिषद बिहारसरीफ, संजय कुमार, सदस्य किशोर न्याय परिषद नालंदा एवं उत्तम कुमार अधीक्षक बाल गृह नालंदा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसपी कुमार आशिष ने कहा कि बाल गृह में बच्चों को स्वस्थ,एकता और अनुशासन को बनाये रखे,शिक्षा ऐसा दिया जाए कि राष्ट्र का सबसे अच्छा दिमाग कक्षा के आखिरी बेंच पे पाए जा सकते है।निश्चित तौर पर बाल गृह शोषित बच्चों को सहारा देगी।

उन्होंने कहा कि बाल गृह में इतने अच्छे अच्छे विचारों का श्लोगन है,अगर बच्चा पढ़ कर अपने जीवन में उतार लें तो अपना जीवन खुद ही सुधार सकता है।मौके पर एसपी कुमार आशिष ने बाल गृह के अध्यन कक्ष,मनोरंजन कक्ष एवं रसोई कक्ष का निरीक्षण किया,बाल गृह के कर्मियों से उनके दायित्व व अधिकारों की भी जानकारी प्राप्त की।

नेहा नूपूर ने कहा कि बाल गृह नालंदा बिहार में मॉडल बने यही हमारी कामना है।इस बाल गृह को जिला बाल संरक्षण इकाई नालंदा का सहायता एवं समर्थन प्राप्त है एवं आगे भी जारी रहेगा।

अभिषेक भारतीय महासचिव भारतीय जन उत्थान परिषद सह संचालक बाल गृह नालंदा ने बताया कि आज गैर सरकारी संगठन को पारदर्शिता से कार्य करने की आवश्यकता है।सरकार के कार्यो में सकारात्मक सहयोग करना गैर सरकारी संस्थानों का एक बड़ा दायित्व है।

इसी कड़ी में बाल गृह नालंदा की स्थापना की गई है।यहां बच्चों को सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।वहीं यहां बच्चों के लिए खाने,रहने,खेलने,चिकिस्ता,पठन-पाठन,व्यावसायिक शिक्षा एवं मानसिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए पुनर्वास संबंधी सुविधा दी जा रही है।बाल गृह नालंदा को बेहतर एवं आदर्श बनाने के जो आवश्यकता होगी उसे पूरा किया जाएगा।

वहीं अविनाश कुमार सुमन अध्यक्ष बाल कल्याण समिति ने कहा कि नालंदा में बाल गृह नही रहने से बहुत परेशानी हो रही थी।लेकिन अब हमलोगों को बच्चों को बाहर नहीं भेजना पड़ेगा।


इस समारोह में मुख्य रूप से सुरेन्द्र कुमार बाल संरक्षण पदाधिकारी नालंदा,दीर्घराज अधीक्षक पर्वेक्षण गृह नालंदा,डॉ. इन्दु कुमारी सदस्य बाल कल्याण समिति, मो.खालिद हुसैन,धर्मेंद्र कुमार,संजय कुमार, रेवती कुमारी,बेताब अहमद,सुनील कुमार, कविता कुमारी,नम्रता कुमारी,उद्घाटन समारोह के मंच संचालक श्याम किशोर सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन बाल गृह के अधीक्षक उत्तम कुमार ने किया।