नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by: Prince Dilkhush
नालंदा: पूरे बिहार में सम्पूर्ण शराबबंदी लागू है।शराब माफियाओं के विरुद्ध अघोहस्ताक्षरी(पुलिस अधीक्षक नालंदा) द्वारा पूरे जिले में शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
उक्त निर्देश के आलोक में शराब बरामदगी एवं इस कुकृत्य में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिला के सभी थानाध्यक्षों द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।तथा विभिन्न थानों द्वारा विगत दिनों अवैध शराब की बरामदगी एवं इसमें संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।
शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये गए अभियान में शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि परवलपुर थाना अंतर्गत ग्राम नया आहर स्तिथ मुरारी गोप बड़ी मात्रा में अपने घर मे शराब लाकर बिक्री के लिए रखा है।
वहीं सूचना पर करवाई करते हुए पुलिस छापेमारी हेतु टीम का गठन किया गया।जिसमें पु०अ०नि० सुबोध कुमार थानाध्यक्ष परवलपुर,पु०अ०नि० ऋषिकेश कुमार थानाध्यक्ष तेलहाड़ा,पु०अ०नि० दिनेश मालाकार थानाध्यक्ष एकंगरसराय के द्वारा ग्राम आहर स्तिथ मुरारी गोप के घर के दालान में छापेमारी कर 17लीटर 25एमएल विदेशी शराब एवं 159लीटर देशी शराब बरामद किया।
इस सम्बंध में परवलपुर थाना कांड संख्या-71/17,दिनांक 28/04/2017धारा-30(क) बिहार मधनिषेध और उत्पाद अधिनियम -2016 के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त मुरारी गोप,पे० कुलदीप गोप सा० नया आहर, थाना परवलपुर,जिला-नालंदा के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी ने बरामदगी:-1.रॉयल स्टेग क्लासिक व्हिस्की 750एमएल का:-30बोतल कुल-17लीटर 25एमएल।
2.जॉय कंट्री स्प्रिट देशी शराब 600एमएल का-265बोतल कुल-159लीटर।
Edited by: Prince Dilkhush
नालंदा: पूरे बिहार में सम्पूर्ण शराबबंदी लागू है।शराब माफियाओं के विरुद्ध अघोहस्ताक्षरी(पुलिस अधीक्षक नालंदा) द्वारा पूरे जिले में शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है।
उक्त निर्देश के आलोक में शराब बरामदगी एवं इस कुकृत्य में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिला के सभी थानाध्यक्षों द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।तथा विभिन्न थानों द्वारा विगत दिनों अवैध शराब की बरामदगी एवं इसमें संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।
शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये गए अभियान में शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि परवलपुर थाना अंतर्गत ग्राम नया आहर स्तिथ मुरारी गोप बड़ी मात्रा में अपने घर मे शराब लाकर बिक्री के लिए रखा है।
वहीं सूचना पर करवाई करते हुए पुलिस छापेमारी हेतु टीम का गठन किया गया।जिसमें पु०अ०नि० सुबोध कुमार थानाध्यक्ष परवलपुर,पु०अ०नि० ऋषिकेश कुमार थानाध्यक्ष तेलहाड़ा,पु०अ०नि० दिनेश मालाकार थानाध्यक्ष एकंगरसराय के द्वारा ग्राम आहर स्तिथ मुरारी गोप के घर के दालान में छापेमारी कर 17लीटर 25एमएल विदेशी शराब एवं 159लीटर देशी शराब बरामद किया।
इस सम्बंध में परवलपुर थाना कांड संख्या-71/17,दिनांक 28/04/2017धारा-30(क) बिहार मधनिषेध और उत्पाद अधिनियम -2016 के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त मुरारी गोप,पे० कुलदीप गोप सा० नया आहर, थाना परवलपुर,जिला-नालंदा के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी ने बरामदगी:-1.रॉयल स्टेग क्लासिक व्हिस्की 750एमएल का:-30बोतल कुल-17लीटर 25एमएल।
2.जॉय कंट्री स्प्रिट देशी शराब 600एमएल का-265बोतल कुल-159लीटर।

No comments:
Post a Comment