नालंदा(एनएच नालंदा लाइव से एके सविता।)
अवैध बालू उठाव के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चल रहे टकराव एवं हत्या के खेल को जड़ से खत्म करने के लिए नालंदा पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में एएसपी अभियान सत्यप्रकाश मिश्रा,डीएसपी हिलसा प्रवेंद्र भारती, डीएसपी सदर निशित प्रिया एवं डीएसपी राजगीर संजय कुमार,नालंदा,सिलाव,दीपनगर,पावापुरी,गिरियक एवं बिहार के थानाप्रभारी के साथ एसटीएफ एवं स्वात कमांडो जवान के साथ अवैध बालू उठाव,अवैध शराब बरामदगी एवं असामाजिक तत्वो के विरुद्ध करवाई करने हेतू ऑपरेशन ASO चलाया गया।जिसमें नालंदा थानान्तर्गत रंगीला बिगहा एवं रघु बिगहा गांव में सैकड़ो पुलिस टीम के साथ पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने दोनों गांव में 'ऑपेरशन कासो चलाकर अँधेरी रात में छापेमारी की।
पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में अंधेरी रात में की गयी दोनों गांव में छापेमारी की गयी,जिसमे रंगीला बिगहा गांव में मुद्रिका प्रसाद एवं धर्मराज कुमार के घर से अनुज्ञप्ति के उलंघन में दो लाइसेंसी रायफल,72 कारतूस एवं 3 अवैध कारतूस बरामद किया गया।वही रंगीला बिगहा गांव के रोड पर अवैध बालू के ट्रैक्टर से रंगदारी करते एवं अवैध बसूली करते हुए पुलिस टीम ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ली।अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए 9 ट्रैक्टर को जब्त किया गया।
हथियार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति।मुद्रिका प्रसाद-पिता-रामचन्द्र प्रसाद,साकिन-रंगीला बिगहा,थाना-नालंदा,धर्मराज कुमार,पिता-रामप्रसाद यादव,साकिन-रंगीला बिगहा,थाना-नालंदा।
अवैध रूप से वसूली करने वाले व्यक्ति सियाराम कुमार-पिता-राजेश्वर प्रसाद।कारु यादव,पिता-रामबृक्ष यादव,सचिदानंद यादव,पिता-रामबृक्ष यादव।वीरमणि प्रसाद,पिता-अमृत यादव।राजेंद्र प्रसाद,पिता-स्व सूबे यादव।
जब्त किए गए हथियार।
1 एनपी बोर का राइफल।
1 सिंगल बोर का एसबीबीएल राइफल।
73 जिंदा कारतूस।
7 अंग्रेजी शराब का बोतल।
9 बालू से लदे ट्रैक्टर ।
50 विभिन्न नामो का फर्जी मतदाता पहचान पत्र ।
जिन्दा कारतूस कुल-73 जिसमे 315 बोर का 64 SLR का 201,303 का एवं 12 बोर का 6 कारतूस बरामद किया गया।
बता दें कि अवैध बालू उत्खनन नालंदा के लिए नासूर बनता जा रहा था।कई महीनों से माइनिंग ऑफिसर का पद रिक्त है। एक ही अधिकारी को कई कई विभाग की जवाबदेही दी गयी है। ऐसे में माइनिंग विभाग का भी काम पुलिस कर रही है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सभी प्रभावित इलाकों मे यह 'ऑपेरशन कासो' जारी रहेगा और हमारा अगला टारगेट कौन होगा यह जल्द ही पता चलेगा।


No comments:
Post a Comment