Saturday, 1 April 2017

बात न मानने पर नालंदा में दो मजदूरों को गोलियों से भूना




नालंदा (एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट) बिहार के नालंदा में बात न मानने पर दबंगों ने दो मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी।घटना जिले मे दीपनगर थानाक्षेत्र के नदियावा गांव की है। बताया जाता है कि श्री मांझी और फग्गु मांझी गांव के ही सामुदायिक भवन में सोए हुए थे. इस दौरान रात को ही रंगीला बिगहा निवासी मुकेश यादव छह लोगों के साथ पहुंचे और दोनो भाईयों को बालू उठाने को कहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

No comments:

Post a Comment