Wednesday, 5 April 2017

रामनमवी पर्व व चैती दुर्गा पूजा को लेकर नालंदा पुलिस की अपील।

नालंदा(एनएच लाइव नालंदा,अमित कुमार सविता।)

नलवालंदा-रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण बातावरण में मनाने को लेकर नालंदा जिला प्रशासन कमर कस चुकी है।रामनवमी के पर्व में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनजर माहौल बिगाड़ने की कोशिश और अफवाह फैलानेवालों पर प्रशासन की विशेष नजर बनी हुई है,साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है क्योंकि सोशल मीडिया के जरिये सबसे तेजी से अफवाह फैलता है, इस लिए अगर किसी भी अफवाह को फैलाए जाने की बात सामने आएगी तो उस पर नालंदा पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी करवाई की जाएगी।

नालंदा पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा है कि शहर में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।रामनवमी जुलूस के दौरान संवेदनशील माने जाने वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश पुलिस के आला अधिकारियों को दिया गया है।रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने को लेकर दंडाधिकरियों की तैनाती की गई है।पर्व को लेकर सामान्यत: दो दिनों तक मुख्य रूप से पूजा-अर्चना एवं शोभा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। शोभा यात्रा के साथ विभिन्न प्रकार की झांकिया निकाली जाती है। जिसमें लाठी, भाला, तलवार आदि हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है।

*असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई*

रामनवमी पर्व के जुलूस के दौरान अफवाह फैलाने वालों असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति के सदस्यों के साथ जन सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे।ध्वनि प्रदूषण न हो इसके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी विशेष रूप से नजर रखेंगे।

*पुलिस बल की गयी है तैनाती*

रामनवमी को लेकर जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल,रेपिड एक्शन फोर्स एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त पुलिस बल की तैनाती सेक्टर में बांट कर की गई है।सभी अधिकारी अपने-अपने निर्धारित स्थान पर समय पर एवं देर संध्या तक बने रहेंगे।पुलिस बल की तैनाती की मोनिटरिंग डीएसपी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संवर्ग के अधिकारी करेंगे।

*चौबीस घंटे होगी पेट्रोलिंग*

पर्व के दौरान शहर एवं जिले के सभी प्रखंडों में पेट्रोलिंग की पूरी व्यवस्था की गई है।तीनों पालियों में 24 घंटे पेट्रोलिंग की जायेगी। पेट्रोलिंग वाहन में थानाध्यक्ष के साथ-साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रेफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा विधि व्यवस्था की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।

बता दें कि पांच अप्रैल को रामनवमी का जुलूस और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं नालंदा पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना देकर किसी भी परिस्थिति में आम जनता सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन से संपर्क करें और पुलिस का सहयोग करें ताकि नालंदा जिले में रामनवमी का त्योहार आपसी-भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हो सके।

*नालंदा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर*

कृप्या सतर्क रहे और ग़लत गतिविधियों के बारे में पुलिस- प्रशासन को सूचित करें।अफवाह ना फैलाये ना ही फैलने दें.

*आपके साथ आपके लिए*

94318 22972:- *एसपी नालंदा*
94318 00113:  *डीएसपी बिहारशरीफ*
94318 22167:- *बिहार थाना*
94318 22169:- *लहेरी थाना*

No comments:

Post a Comment