Saturday, 29 April 2017

नालंदा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन कासो की सफलता।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by: Prince Dilkhush
नालंदा: पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर नालंदा जिले में अवैध बालू उत्खनन को लेकर चलाए जा रहे अभियान "आपरेशन कासो" ने बालू माफियाओं की हालात खराब कर दी है।एसपी कुमार आशीष ने साफ़ लहजे में कहा की अपराधी,तस्कर,असामाजिक तत्व सहित बालू माफियाओ की मनमानी नालंदा जिला में नही चलेगी।


नालंदा जिला अंतर्गत अप्रैल 2017 में अब तक अवैध बालू उत्खनन के विरूद्ध एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष छापेमारी अभियान "आपरेशन कासो" की सफलता।

अप्रैल 2 तारीख को नालंदा थानान्तर्गत रंगीला बिगहा में अवैध बालू उत्खनन को लेकर छापेमारी की गयी।पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी अभियान में 2 नियमित हथियार एवं 75 कारतूस बरामद किया गया तथा 7 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस संबंध में नालंदा थाना कांड संख्या-44/17,दिनाक-2.4.17,धारा-420/467/468/471 भादवि एवं 25 (1-बी) ए/26/30/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

अप्रैल 2 तारीख को सिलाव थानान्तर्गत धरहरा बालू घाट पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी जिसमे 2 ट्रैक्टर बालू लदा हुआ पुलिस द्वारा जब्त किया गया।इस संबंध में सिलाव थाना कांड संख्या-66/17,दिनांक-2.4.13,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-4 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-8 (डी) दर्ज किया गया है।

अप्रैल 8 तारीख को मानपुर थाना अंतर्गत अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी अभियान में 21 ट्रैक्टर बालू लदा हुआ तथा 4 ट्रक में से 2 ट्रक बालू लदा हुआ एवं 2 ट्रक खाली जब्त किया गया।जब्त 21 ट्रेक्टर एवं 4 ट्रक का चालान काटकर जिला परिवहन पदाधिकारी नालंदा के कार्यलय में भेजा गया।खनन विभाग द्वारा 2,94,124 दो लाख चौरानवे हज़ार एक सौ चौबीस रुपए तथा परिवहन विभाग द्वारा 2 लाख रुपया यानि कुल 4,94,124 चार लाख चौरानवे हज़ार एक सौ चौबीस रुपए का फाइन बसूला गया।

नालंदा जिला के तेतरमा से बालू खनन चेक पोस्ट पर पुलिस द्वारा की गयी छापेमारी में 1 देशी कट्ठा एवं 4 कारतूस के साथ 7 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।इस संबंध में मानपुर थाना कांड संख्या-49/17,दिनांक-8.4.17,धारा-25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत कांड दर्ज कर लिया गया।

अप्रैल 15 तारीख को अस्थावां थाना अंतर्गत कुल्टी घाट से 3 बालू लदा ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।इस संदर्भ में अस्थावां थाना कांड संख्या-75/17,दिनांक-15.4.17,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-4 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-08 (डी) दर्ज किया गया।

सारे थाना अंतर्गत जिराइन नदी के गोरवावर से 2 बालू लदा एवं 2 खाली ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।इस संबंध में सारे थाना कांड संख्या-56/17,दिनांक-15.4.17,धारा-379 भादवि एवं बिहार लघु खनिज समनुदान नियमावली की धारा-04 एवं 40 तथा बिहार खनिज नियमावली की धारा-08 (डी) दर्ज किया गया।

अप्रैल 25 तारीख को बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र एवं एनएच 31 पावापुरी में ओवर लोडिंग वाहनों की जाँच की गयी,जाँच के क्रम में 14 ट्रक बालू लदा तथा 03 ट्रैक्टर बालू लदा सहित कुल 17 वाहन को जब्त किया गया है।जब्त किए गए ट्रक एवं ट्रेक्टर को जाँच के बाद आगे की करवाई की जायेगी।

इस प्रकार दिनांक-1.4.17 से 25.4.17 तक अवैध बालू उत्खनन के विरुद्ध चलाये गये विशेष छापेमारी अभियान की उपलब्धि निम्न प्रकार है------------

*ट्रक-18*
*ट्रैक्टर-33*
*जुर्माना की राशि-4,94,124 रुपया*
*दो नियमित आग्नेयसश्त्र*
*एक देशी कट्ठा*
*कारतूस-79*
*दर्ज प्राथमिकी-05*
*गिरफ्तार अभियुक्त-14*

नालंदा पुलिस की एक और उपलब्धि।भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब बरामद।

नालंदा(एनएच न्यूज़ लाइव के लिए एके सविता की रिपोर्ट।)
Edited by: Prince Dilkhush

नालंदा: पूरे बिहार में सम्पूर्ण शराबबंदी लागू है।शराब माफियाओं के विरुद्ध अघोहस्ताक्षरी(पुलिस अधीक्षक नालंदा) द्वारा पूरे जिले में शराब बनाने एवं बेचने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया है।

उक्त निर्देश के आलोक में शराब बरामदगी एवं इस कुकृत्य में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिला के सभी थानाध्यक्षों द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है।तथा विभिन्न थानों द्वारा विगत दिनों अवैध शराब की बरामदगी एवं इसमें संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है।

शराब माफियाओं के खिलाफ चलाये गए अभियान में शुक्रवार की संध्या गुप्त सूचना मिली कि परवलपुर थाना अंतर्गत ग्राम नया आहर स्तिथ मुरारी गोप बड़ी मात्रा में अपने घर मे शराब लाकर बिक्री के लिए रखा है।

वहीं सूचना पर करवाई करते हुए पुलिस छापेमारी हेतु टीम का गठन किया गया।जिसमें पु०अ०नि० सुबोध कुमार थानाध्यक्ष परवलपुर,पु०अ०नि० ऋषिकेश कुमार थानाध्यक्ष तेलहाड़ा,पु०अ०नि० दिनेश मालाकार थानाध्यक्ष एकंगरसराय के द्वारा ग्राम आहर स्तिथ मुरारी गोप के घर के दालान में छापेमारी कर 17लीटर 25एमएल विदेशी शराब एवं 159लीटर देशी शराब बरामद किया।

इस सम्बंध में परवलपुर थाना कांड संख्या-71/17,दिनांक 28/04/2017धारा-30(क) बिहार मधनिषेध और उत्पाद अधिनियम -2016 के अन्तर्गत प्राथमिकी अभियुक्त मुरारी गोप,पे० कुलदीप गोप सा० नया आहर, थाना परवलपुर,जिला-नालंदा के विरुद्ध दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है।

छापेमारी ने बरामदगी:-1.रॉयल स्टेग क्लासिक व्हिस्की 750एमएल का:-30बोतल कुल-17लीटर 25एमएल।

2.जॉय कंट्री स्प्रिट देशी शराब 600एमएल का-265बोतल कुल-159लीटर।

Monday, 24 April 2017

35 वें राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में नालंदा के शिवम ने जीता गोल्ड



मुंगेर (एनएच लाइव बिहार के लिए प्रिंस दिलखुश एवं एके सविता की रिपोर्ट) तामिलनाडु के कोल्वीनगर में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में नालंदा के शिवम कुमार ने गोल्ड मैडल जीता है। केएसआर इंस्टिट्यूट की मेजबानी में आयोजित राष्ट्रीय योगा चैम्पियनशीप में हिस्सा लेने के लिए बिहार से कुल 15 प्रतिभागी तामिलनाडु गए थे। योगा एशोसिएसन ऑफ बिहार के सचिव निशांत कुमार ने दूरभाष से हुई बातचीत में बताया कि इस चैम्पियनशीप में बिहार के खिलाड़ियों का प्रदर्शन जोरदार रहा।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Friday, 21 April 2017

आधार कार्ड की अनिवार्यता पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार



नई दिल्ली (एनएच दिल्ली लाइव) देश की सर्वोच्च न्यायालय ने आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से जवाब तलब किया है कि जब आधार कार्ड को वैकल्पिक दस्तावेज के रूप में इस्तेमाल को लेकर हमने आदेश दिया था, तब क्यों इसे अनिवार्य किया जा रहा है।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

गैंगरेप के बाद हत्या कर छात्रा के शव पर तेजाब डाल कुंए में फेंका




नालंदा (एनएच लाइव के लिए नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट) नालंदा में नौंवी कक्षा की एक छात्रा से गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दिए जाने का मामला सामने आया है। छात्रा का शव एक कुंए से बरामद किया गया है। शव की बरामदगी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर अपने गुस्से का इजहार किया।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Thursday, 20 April 2017

विज्ञापन पर जबरदस्त धमाका, बुकिंग के लिए करें सम्पर्क



नवहिन्दुस्तान न्यूज अपने विज्ञापनदाताओं के लिए एक जबरदस्त धमाका आॅफर लेकर आया है। स्थानीय निकाय चुनावी के मद्देनजर वार्ड पार्षद चुनाव के प्रत्याशियों के लिए नवहिन्दुस्तान न्यूज विज्ञापन में 80 प्रतिशत की छूट दे रहा है। यानि वार्ड पार्षद के प्रत्याशी 10 हजार के विज्ञापन को मात्र 2 हजार रूपये में बुक करा सकेंगे। 5 हजार के विज्ञापन को मात्र 600 रूपये एवं 500 रूपये में बुक करा सकेंगे। यह विशेष आॅफर सिर्फ उम्मीदवारों के लिए है।
बिहार के प्रत्येक जिला में नवहिन्दुस्तान न्यूज के संवाददाता सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। विज्ञापन के लिए अपने स्थानीय संवाददाता से सम्पर्क कर सकते हैं। विज्ञापन संबंधी मामलों में आप सीधे विज्ञापन विभाग से भी सम्पर्क कर सकते हैं।
विज्ञापन सेल:-
पवन कुमार चैधरी       -      09504089570    07004788443   09570545240



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।


Sunday, 16 April 2017

मानवोत्कर्ष सम्मान समारोह 2017

नालंदा,एके सविता।
(एनएच लाइव नालंदा।)

नालंदा/रविवार को मानवोत्कर्ष संस्था द्वारा बिहार क्लव के सभागार में “मानवोत्कर्ष सम्मान समारोह 2017” का आयोजन शिक्षाविद डॉ शिवकुमार प्रसाद सिन्हा के अध्यक्षता में किया गया तथा मंच संचालन संयुक्त रुप से शिक्षाशास्त्री, मानवोत्कर्ष संस्था के अध्यक्ष भारत मानस और प्रसिद्ध,अलंकृत मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश ने किया। 
इस समारोह के मुख्य अतिथि बहुमुखी प्रतिभा के धनी पुलिस अधीक्षक नालंदा कुमार आशीष थे और  विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती डॉ संगीता सिन्हा जिला शिक्षा पदाधिकारी नालंदा एवं डॉक्टर दयानंद प्रसाद प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक एवं अध्यक्ष नालंदा जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन भी उपस्थित थे।


मानवोत्कर्ष संस्था द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपने विशिष्ट कार्य करने के लिए लोगों को सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर नालंदा के आरक्षी अधीक्षक कुमार आशीष को शांति सद्भाव सौहार्द वातावरण के निर्माण में अनुपम योगदान हेतु अंगवस्त्र, मोमेंटो, पुष्प-गुछ व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।   इस अवसर पर कुमार आशीष ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज का उत्कर्ष तभी संभव है, जब हम अपने आप में बदलाव लाएंगे बच्चे समाज के भविष्य हैं इसे सही दिशा निर्देश की आवश्यकता होती है।  उन्होंने संस्था के प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर किया।


साहित्य में उत्कृष्ट योगदान हेतु कवि उमेश प्रसाद “उमेश”, शिक्षाविद डा0 शशिभूषण कुमार, गणितशास्त्री धनन्जय कुमार, शिक्षाविद समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा, समाजसेवी चन्द्र उदय कुमार,  गजलकार अफताब हसन शम्स, कवि अंजनी कुमार सुमन, कवि संजीव कुमार “मुकेश”, कवयित्री डॉ रेखा सिन्हा, साहित्यकार महेंद्र कुमार विकल, कवि कुमार राकेश ऋतुराज, नवनीत कृष्ण, डॉ. आशुतोष कुमार इत्यादि लोगों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर उत्कृष्ट साहित्य सेवा के लिए सम्मानित किया गया, स्थानीय बिहार क्लब, बिहारशरीफ में आयोजित “मानवोत्कर्ष सम्मान समारोह 2017” के आयोजित  कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।

Friday, 14 April 2017

धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 126वीं जयंती।

 नालंदा,एके सविता।
(एनएच लाइव नालंदा।)
Edited: Prince Dilkhush

 नालंदा/शहर के अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यापर्ण और मोमबत्ती प्रज्जवलित कर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126 वीं जयंती मनाई गई।

मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि नालंदा उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्र निर्माण में बाबा साहेब का योगदान विशेषकर संविधान का प्रारूप तैयार करने में उनके योगदान की स्मृति में पूरे देश में समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। पूरे देश में आज सामाजिक सद्भावना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने नालंदा वासियों को अपनी शुभकामनाए दी है ।


समारोह के विशिष्ट अतिथि नालंदा आरक्षी अधीक्षक कुमार आशिष जी ने बाबा साहेब के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मोमबत्ती जलाया और इस अवसर पर जिलेवासियों को अपनी शुभकामनाए दी। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारतीय समाज के दलित वर्ग में जन्म लेने के कारण जाति प्रथा के कटु अनुभव बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर को हुआ था और यही वजह है कि उनके सिद्धांत और दर्शन में दलित, शोषित और गरीब ने जगह पायी और हम लोग उस उच्च-नीच की खाई को शिक्षा से पाट सकते हैं।


मौके पर अनुसूचित जाति / जनजाति कर्मचारी संघ नालंदा के सचिव हरेन्द्र चौधरी ने कहा  कि 20 वीं शताब्दी के श्रेष्ठ चिन्तक, ओजस्वी लेखक, तथा यशस्वी वक्ता एवं स्वतंत्र भारत के प्रथम कानून मंत्री डॉ. भीमराव आंबेडकर भारतीय संविधान के प्रमुख निर्माणकर्ता हैं। विधि विशेषज्ञ, अथक परिश्रमी एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी व उदारवादी,  व्यक्ति के रूप में डॉ. आंबेडकर ने संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। डॉ. भीमराव एक भारतीय विधिवेत्ता होने के साथ ही बहुजन राजनीतिक नेता और एक बौद्ध पुनरुत्थानवादी भी थे। बाबा साहब एक अछूत और मजदूर का जीवन जी कर देख चुके थे, वे कुली का भी काम किए तथा कुलियों के साथ रहे भी थे। उन्होंने गांव को वर्णव्यवस्था का प्रयोगशाला कहा था।


इस अवसर पर बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि युगपुरूष, विश्व भूषण, भारत रत्न भीमराव रामजी आंबेडकर बाबा साहेब के नाम से लोकप्रिय,  भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पकार,  भारतीय विधिवेत्ता ,अर्थशास्त्री ,राजनीतिज्ञ और समाजसुधारक थे। डा. भीमराव अम्बेड़कर ने महात्मा फूले की शिक्षा संबंधी सोच को परिवर्तन की राजनीति के केन्द्र में रखकर संघर्ष किया था। वे सामाजिक परिवर्तन के ध्वज बाहक थे। डा. अम्बेड़कर ने महात्मा फूले द्वारा कुरीतियों के खिलाफ शुरू किए गए आन्दोलन को विश्वव्यापी बनाया और श्रमिक अधिकारों के रक्षक तथा श्रमिकों के लिए सुरक्षा कवच थे बाबा साहेब अम्बेडकर।

मौके पर संघ के उपाध्यक्ष भोला पासवान, विवेकानन्द सविता, सतेन्द्र कुमार भारती, रमेश पासवान, रंजीत कुमार, नरेश दीक्षित, धनराज कुमार, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अरविन्द पासवान, अवधेश चौधरी, शिवधर पासवान, उपेन्द्र कुमार, अनिल पासवान समेत तमाम शिक्षक,कर्मचारी नेता मौजूद रहे।

Wednesday, 12 April 2017


 नालंदा,एके सविता।
(एनएच लाइव नालंदा।)



नालंदा/ कतरीसराय में आग लगी कि घटना से बचाव के लिए जिलाधिकारी डॉ एस एम् त्याग राजन के विशेष निर्देश पर वुधवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियो ,अधिकारियों व बुद्धिजीवियों कि  वैठक सह कार्यशाला आयोजित की गई | कार्यशाला में उपस्थित लोगो को सीओ अश्विनी कुमार ने अगलगी से वचाव के लिए कई जरूरी टिप्स दिये।

लोगों को जागरूक करते हुए |  कहा की क्षेत्र में कही भी अगलगी की घटना घटीत हो जाए तो तत्काल स्थानीय अधिकारी को सुचित करें | ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके | अगलगी से बचाव कैसे हो इसके बारे में कई जानकारियां दी।उन्होंने बताया कि घर में सुबह 9 बजे के पहले तथा शाम 6 बजे के बाद खाना बनायें तथा किसी भी हाल में आग को जलता हुआ नहीं छोङें। गेहुँ की दौनी रात में करने तथा बच्चों को ज्वलनशील पर गर्मी के मौसम की शुरूआत होते ही अचानक आगलगी की घटनाएँ में काफी तेजी आयी है अगलगी की वढ़ती घटनाएँ को देखते हुए लोगो को अगलगी से वचाव के लिए जागरूक किया |

उन्होंने कहा की अगर सतर्कता वनाए रखी जाय तो वहुत हद तक अगलगी की घटना पर रोक लग सकता है।आग से वचाव के लिए हमेशा सतर्कता वरतने की जरूरत है।सावधानी रखकर दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है स्टोव, लकड़ी या गोइठा से खाना बनाने वक्त सावधानी बरतने की जरूरत है। सूती कपड़े पहनकर खाना पकाना चाहिए और खाना बनाने के तुरंत बाद आग को पानी से बुझा देना चाहिए। वही लोगों को अपने गाँव टोला में भी लोगों को जागरूक करने का सलाह दिया।

इस मौके पर जिप सदस्य रणबीर सिंह, प्रखंड प्रमुख धनंजय प्रसाद, उप प्रमुख टुसी देवी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुरेश राजवंशी, ए एस आई दिलीप कुमार , श्याम किशोर प्रसाद  भरत भूषण उर्फ , पप्पू सिंह मिथिलेश प्रसाद, रजनीश कुमार सहित सैकड़ों लोग  उपस्थित थे |

Sunday, 9 April 2017

-मंगल पाण्डेय भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे :शर्मा।पुण्यतिथि पर याद किये गये मंगल पांडे

नालंदा,ए.के.सविता।
(एनएच लाइव नालंद।)

चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि।

नालंदा/रविवार को सुबह 08 बजे स्थानीय बिहारशरीफ के मोगलकुआँ मोहल्ले में राष्ट्रीय नाई महासभा कार्यालय में राष्ट्रीय नाई महासभा के तत्वावधान में मंगल पाण्डेय की 160 वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
राष्ट्रीय नाई महासभा कार्यालय में शिक्षाविदों,समाजसेवियों,व बुजुर्गों के बीच राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश महासचिव, प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश मीडिया प्रभारी राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि मंगल पांडे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत थे। उनके द्वारा भड़काई गई क्रांति की ज्वाला से अंग्रेज़ शासन बुरी तरह हिल गया।

हालाँकि अंग्रेजों ने इस क्रांति को दबा दिया पर मंगल पांडे की शहादत ने देश में जो क्रांति के बीज बोए उसने अंग्रेजी हुकुमत को 100 साल के अन्दर ही भारत से उखाड़ फेका। सन 1857 की क्रांति के दौरान मंगल पाण्डेय ने एक ऐसे विद्रोह को जन्म दिया जो जंगल में आग की तरह सम्पूर्ण भारत में फ़ैल गया।

यह भले ही भारत के स्वाधीनता का प्रथम संग्राम न रहा हो पर यह क्रांति निरंतर आगे बढ़ती गयी। अंग्रेजी हुकुमत ने उन्हें गद्दार और विद्रोही की संज्ञा दी पर मंगल पाण्डेय प्रत्येक भारतीय के लिए एक महानायक हैं। मंगल पाण्डेय का जन्म 30 जनवरी 1831 को संयुक प्रांत के बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था।

इनके पिता का नाम दिवाकर पांडे तथा माता का नाम श्रीमती अभय रानी था। सामान्य ब्राह्मण परिवार में जन्म लेने के कारण युवावस्था में उन्हें रोजी-रोटी की मजबूरी में अंग्रेजों की फौज में नौकरी करने पर मजबूर कर दिया। वो सन 1849 में 22 साल की उम्र में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी की सेना में शामिल हुए। मंगल बैरकपुर की सैनिक छावनी में “34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री” की पैदल सेना में एक सिपाही थे।

भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश सचिव विनय कुमार आलोक, समाजसेवी राजेश ठाकुर, रामसागर राम, धीरज कुमार, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, शिवेंद्र कुमार, अजित कुमार मिश्रा, सुभास प्रसाद यादव, संजय कुमार, अनिल कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

भगवान महावीर के 2616 वें जयंती ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ कुंडलपुर महोत्सव

 नालंदा,ए.के.सविता।
(एनएच लाइव नालंदा)

नालंदा(कुण्डलपुर)/भगवान महावीर का जन्म आज से 2600 वर्ष पूर्व कुण्डलपुर में हुआ था यह सर्वविदित है। कुण्डलपुर जैन धर्मावलम्बियों की मान्यतानुसार वह स्थान है जो कि बिहार शरीफ से 13 किमी. एवं  राजगीर से 16 किलो मीटर दूर है। नालंदा से 3 किलो मीटर दूर बड़गाँव के बाहर एक जिनमंदिर के क्षेत्र को भगवान महावीर की जन्मभूमि कुण्डलपुर के नाम से जाना जाता है जो कि सदियों से हमारी आस्था का केन्द्र है। तीर्थराज राजगीर और जैन तीर्थ स्थल की यात्रा करने वाले शत-प्रतिशत धर्मावलम्बी मार्ग में भगवान महावीर की जन्मभूमि कुण्डलपुर के दर्शन करने अवश्य ही आते हैं।

जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती समारोह के अवसर पर कुण्डलपुर स्थित नंद्यावर्त महल तीर्थ में ध्वजारोहण के साथ ही दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव शुरू हो गया। ध्वजारोहण में अलग-अलग राज्यों से सैकड़ो जैन श्रद्धालु शामिल हुए। महोत्सव को लेकर नंद्यावर्त महल सहित कुंडलपुर स्थित सभी मंदिरों को आकर्षक विधुत बल्ब से सजाया गया था।  अहिंसा परमो धर्म: के मूल मंत्र के सिद्धांत आज भी कितना महत्वपूर्ण है उसका अंदाजा आज देखने को मिला।

इस अवसर पर भगवान महावीर की प्रतिमा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में शामिल महिला-पुरुष जैन श्रद्धालु महावीर स्वामी के भक्ति गीतों पर नाचते-गाते बड़गांव तक गये और वहां से लौटे।
शोभा यात्रा को प्राचीन मंदिर के समीप रोका गया और भगवान महावीर जन्म भूमि कुंडलपुर, दिगम्बर जैन समिति के पदाधिकारियों व जैन श्रद्धालुओं ने मंगल आरती की और रथ का स्वागत किया। रथ यात्रा में महाप्रसाद के रूप में लड्‌डू का वितरण किया गया।

इसके बाद  मुख्य मंदिर में स्थापित भगवान महावीर की प्रतिमा का महामस्तिकाभिषेक नारियल जल, इक्षुरस, घी, दूध, दही, मौसमी रस, संतरा रस, केसर अभिषेक, पुष्प वृष्टि आदि से किया गया।
उसके बाद विद्यालय के बच्चे-बच्चियों के बीच पेंटिंग, रंगोली, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसके बाद शाम में मुख्य कार्यक्रम कुण्डलपुर महोत्सव का उद्घाटन मंगलदीप प्रज्ज्वलित कर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से ही बिहार का विकास होगा ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस नीति पर चल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी के काम में विश्वास रखने का ही परिणाम है कि आज कुण्डलपुर एक तीर्थ स्थल ही नहीं, बल्कि पर्यटक स्थल भी बन गया है। देश के दूसरे हिस्सों में जितने जैन श्रद्धालु जाते हैं, उसका 60 प्रतिशत से भी अधिक जैन श्रद्धालु अकेले नालंदा और कुण्डलपुर आते हैं। बिहार सभी धर्मों के सहयोग से आगे बढ़ रहा। यहां के विकास में यहां की जनता का योगदान है, जिसने ऐसे नेता के हाथ में बागडोर सौंपा, जो बिहार को उंचाई पर ले जाने का काम कर रहें हैं।



सास्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ पारुल जैन के मंगलाचरण से और मुम्बई के मशहूर कलाकार के द्वारा भगवान महावीर के नृत्यनाटिका से किया गया।

इस दौरान विधायक जितेंद्र कुमार, चन्द्रसेन प्रसाद, अत्री मुनी उर्फ शक्ति यादव, रवि ज्योति कुमार, हीरा बिन्द, भगवान महावीर जन्म भूमि कुण्डलपुर दिगम्बर जैन समिति के मंत्री श्री विजय कुमार जैन,
डीडीसी कुंदन कुमार, जिला भूअर्जन पदाधिकारी सुबोध कुमार सिंह, उपविकास आयुक्त राम बाबु, रविंद्र राम, जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री लाल बाबु सिंह, शिक्षक संघ के राज्य परिषद सदस्य राकेश बिहारी शर्मा,जदयू के वरिष्ठ नेता उदय शंकर प्रसाद, ई. रवि शंकर, जदयू जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद, जदयू राज्य परिषद सदस्य सियाशरण ठाकुर,जदयू नेता संजय कुमार कुशवाहा, राजेन्द्र प्रसाद और आस- पास के सैकड़ों ग्रामीण क्षेत्रों के गणमान्य लोग मौजूद थे समारोह में।

Wednesday, 5 April 2017

रामनमवी पर्व व चैती दुर्गा पूजा को लेकर नालंदा पुलिस की अपील।

नालंदा(एनएच लाइव नालंदा,अमित कुमार सविता।)

नलवालंदा-रामनवमी पर्व को शांति एवं सौहार्द पूर्ण बातावरण में मनाने को लेकर नालंदा जिला प्रशासन कमर कस चुकी है।रामनवमी के पर्व में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसके मद्देनजर माहौल बिगाड़ने की कोशिश और अफवाह फैलानेवालों पर प्रशासन की विशेष नजर बनी हुई है,साथ ही सोशल मीडिया पर पुलिस विशेष ध्यान दे रही है क्योंकि सोशल मीडिया के जरिये सबसे तेजी से अफवाह फैलता है, इस लिए अगर किसी भी अफवाह को फैलाए जाने की बात सामने आएगी तो उस पर नालंदा पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी करवाई की जाएगी।

नालंदा पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने कहा है कि शहर में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गई है।रामनवमी जुलूस के दौरान संवेदनशील माने जाने वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश पुलिस के आला अधिकारियों को दिया गया है।रामनवमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था एवं शांति बनाये रखने को लेकर दंडाधिकरियों की तैनाती की गई है।पर्व को लेकर सामान्यत: दो दिनों तक मुख्य रूप से पूजा-अर्चना एवं शोभा यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। शोभा यात्रा के साथ विभिन्न प्रकार की झांकिया निकाली जाती है। जिसमें लाठी, भाला, तलवार आदि हथियारों का प्रदर्शन किया जाता है।

*असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई*

रामनवमी पर्व के जुलूस के दौरान अफवाह फैलाने वालों असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए सभी थानाध्यक्षों को कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है।सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में शांति समिति के सदस्यों के साथ जन सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे।ध्वनि प्रदूषण न हो इसके लिए संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी विशेष रूप से नजर रखेंगे।

*पुलिस बल की गयी है तैनाती*

रामनवमी को लेकर जिले के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी,सशस्त्र बल,रेपिड एक्शन फोर्स एवं लाठी बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। उक्त पुलिस बल की तैनाती सेक्टर में बांट कर की गई है।सभी अधिकारी अपने-अपने निर्धारित स्थान पर समय पर एवं देर संध्या तक बने रहेंगे।पुलिस बल की तैनाती की मोनिटरिंग डीएसपी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संवर्ग के अधिकारी करेंगे।

*चौबीस घंटे होगी पेट्रोलिंग*

पर्व के दौरान शहर एवं जिले के सभी प्रखंडों में पेट्रोलिंग की पूरी व्यवस्था की गई है।तीनों पालियों में 24 घंटे पेट्रोलिंग की जायेगी। पेट्रोलिंग वाहन में थानाध्यक्ष के साथ-साथ दंडाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।खासकर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ट्रेफिक व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक बल की तैनाती की गई है। इसके अलावा विधि व्यवस्था की गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।

बता दें कि पांच अप्रैल को रामनवमी का जुलूस और भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं नालंदा पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना देकर किसी भी परिस्थिति में आम जनता सीधे तौर पर पुलिस प्रशासन से संपर्क करें और पुलिस का सहयोग करें ताकि नालंदा जिले में रामनवमी का त्योहार आपसी-भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न हो सके।

*नालंदा पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर*

कृप्या सतर्क रहे और ग़लत गतिविधियों के बारे में पुलिस- प्रशासन को सूचित करें।अफवाह ना फैलाये ना ही फैलने दें.

*आपके साथ आपके लिए*

94318 22972:- *एसपी नालंदा*
94318 00113:  *डीएसपी बिहारशरीफ*
94318 22167:- *बिहार थाना*
94318 22169:- *लहेरी थाना*

Tuesday, 4 April 2017

बालू माफियाओ के खिलाफ अँधेरी रात में एसपी कुमार आशीष ने चलाया ऑपरेशन ASO हथियार के साथ कई धराय




नालंदा(एनएच नालंदा लाइव से एके सविता।)


अवैध बालू उठाव के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चल रहे टकराव एवं हत्या के खेल को जड़ से खत्म करने के लिए नालंदा पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में एएसपी अभियान सत्यप्रकाश मिश्रा,डीएसपी हिलसा प्रवेंद्र भारती, डीएसपी सदर निशित प्रिया एवं डीएसपी राजगीर संजय कुमार,नालंदा,सिलाव,दीपनगर,पावापुरी,गिरियक एवं बिहार के थानाप्रभारी के साथ एसटीएफ एवं स्वात कमांडो जवान के साथ अवैध बालू उठाव,अवैध शराब बरामदगी एवं असामाजिक तत्वो के विरुद्ध करवाई करने हेतू ऑपरेशन ASO चलाया गया।जिसमें नालंदा थानान्तर्गत रंगीला बिगहा एवं रघु बिगहा गांव में सैकड़ो पुलिस टीम के साथ पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने दोनों गांव में 'ऑपेरशन कासो चलाकर अँधेरी रात में छापेमारी की।

पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में अंधेरी रात में की गयी दोनों गांव में छापेमारी की गयी,जिसमे रंगीला बिगहा गांव में मुद्रिका प्रसाद एवं धर्मराज कुमार के घर से अनुज्ञप्ति के उलंघन में दो लाइसेंसी रायफल,72 कारतूस एवं 3 अवैध कारतूस बरामद किया गया।वही रंगीला बिगहा गांव के रोड पर अवैध बालू के ट्रैक्टर से रंगदारी करते एवं अवैध बसूली करते हुए पुलिस टीम ने 7 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर ली।अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए 9 ट्रैक्टर को जब्त किया गया।

हथियार के साथ गिरफ्तार व्यक्ति।मुद्रिका प्रसाद-पिता-रामचन्द्र प्रसाद,साकिन-रंगीला बिगहा,थाना-नालंदा,धर्मराज कुमार,पिता-रामप्रसाद यादव,साकिन-रंगीला बिगहा,थाना-नालंदा।

अवैध रूप से वसूली करने वाले व्यक्ति सियाराम कुमार-पिता-राजेश्वर प्रसाद।कारु यादव,पिता-रामबृक्ष यादव,सचिदानंद यादव,पिता-रामबृक्ष यादव।वीरमणि प्रसाद,पिता-अमृत यादव।राजेंद्र प्रसाद,पिता-स्व सूबे यादव।

जब्त किए गए हथियार।
1 एनपी बोर का राइफल।
1 सिंगल बोर का एसबीबीएल राइफल।
73 जिंदा कारतूस।
7 अंग्रेजी शराब का बोतल।
9 बालू से लदे ट्रैक्टर ।
50 विभिन्न नामो का फर्जी मतदाता पहचान पत्र ।

जिन्दा कारतूस कुल-73 जिसमे 315 बोर का 64 SLR का 201,303 का एवं 12 बोर का 6 कारतूस बरामद किया गया।

बता दें कि अवैध बालू उत्खनन नालंदा के लिए नासूर बनता जा रहा था।कई महीनों से माइनिंग ऑफिसर का पद रिक्त है। एक ही अधिकारी को कई कई विभाग की जवाबदेही दी गयी है। ऐसे में माइनिंग विभाग का भी काम पुलिस कर रही है। एसपी कुमार आशीष ने बताया कि सभी प्रभावित इलाकों मे यह 'ऑपेरशन कासो' जारी रहेगा और हमारा अगला टारगेट कौन होगा यह जल्द ही पता चलेगा।

Saturday, 1 April 2017

बात न मानने पर नालंदा में दो मजदूरों को गोलियों से भूना




नालंदा (एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट) बिहार के नालंदा में बात न मानने पर दबंगों ने दो मजदूरों की गोली मार कर हत्या कर दी।घटना जिले मे दीपनगर थानाक्षेत्र के नदियावा गांव की है। बताया जाता है कि श्री मांझी और फग्गु मांझी गांव के ही सामुदायिक भवन में सोए हुए थे. इस दौरान रात को ही रंगीला बिगहा निवासी मुकेश यादव छह लोगों के साथ पहुंचे और दोनो भाईयों को बालू उठाने को कहा।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 

न्यायालय के आदेश पर दबंगता हावी


नालंदा (एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट) न्यायालय का आदेश भगवान के आदेश के समान माना जाता है। न्यायालय का आदेश ना मानने वालों पर अवमानना के तहत कार्रवाई भी की जा सकती है। मगर, जहां न्यायालय के आदेश पर दबंगता हावी हो जाए, तो वहां न्याय की उम्मीद करनी बेमानी है।



पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 


बीएस lll गाड़ियों को खपाने के लिए कंपनियों क्या करेगी?



(एनएच लाइव बिहार के लिए अमित कुमार सविता की रिपोर्ट)
Edited: Prince Dilkhush

बीएस lll गाड़ियों की बिक्री पर आज से लगी रोक के चलते ऐसी लाखों अनबिकी गाड़ियां अब कबाड़ में तब्दील हो गई हैं।इऩ गाड़ियों को अब न तो बेचा जा सकता है और न ही उनका रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।


पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।