Monday, 28 August 2017

नालंदा👉प्रशासन ने नष्ट किया जब्त सहराब का जखीरा।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप संपादक प्रिंस दिलखुश।)

कतरीसराय।जी हां बिहार सरकार की समाज हित में पूर्ण शराब बंदी सराहनीय पहल किया है | इसी के तहत जिलाधिकारी डॉ एस एम् एस त्याग राजन के आदेशानुसार स्थानीय थाना के प्रांगण गढ्ढा खोद कर 566.5 लिटर विदेशी व 5.6 लीटर देशी शराब को विनष्ट किया गया | वहीं उक्त शराब के रैपर को भी आग के हवाले कि गई है | जप्त की गई शराब को विनष्ट करने के लिए एक सामूहिक टीम बनाया गया | जिसमें थानाध्यक्ष आलोक कुमार, सीओ अश्विनी कुमार व नालंदा उत्पाद अवर निरीक्षक आलोक कुमार सहगल को सामूहिक रूप से रखा गया था | बताते चले कि थानाक्षेत्र में अवैध शराब कि कई बड़ी खेप को पुलिस ने जप्त किया था | जो थाने की माल खाने का शोभा बना हुआ था | किन्तु अधिकारीयों की शराब को विनष्ट करने की प्रक्रिया से महिलाओं युवा व बुद्धिजीवियों में खुशी दिख रहा है वहीं शराब बंदी कानून पर भरोसा भी हुई है |

नालंदा👉आलू लदे पिक अप वैन से झारखंड निर्मित देशी शराब भारी मात्रा में बरामद।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप संपादक प्रिंस दिलखुश।)

नालंदा।शराब कारोबारियों के खिलाफ नालंदा  पुलिस अधीक्षक द्वारा छेड़े गये अभियान में नित नयी सफलताए मिल रही है । आये दिन शराब कारोबारी शराब के साथ पकड़े जा रहे हैं । इस  अवैध कारोबार को लेकर जेल भेजे जा रहे हैं । इसी कड़ी में राजगीर पुलिस को बड़ी सफलता बुधवार को मिली है । पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने राजगीर थाने में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बुधवार को कहा नालंदा को शराब मुक्त करने के लिए  सघन  अभियान चलाया गया है । इसके अभियान के तहत सभी थानाध्यक्ष को अलर्ट किया गया है । उन्हें शराब कारोबारियों पर हर हाल में  शिकंजा  कसने के आदेश दिए गये हैं । उन्होंने बताया कि  पुलिस द्वारा  लगातार छापा मारी की जा  रही है । छपामारी में नित नई सफलता मिल रही है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि  राजगीर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । उन्होंने बताया कि  आलू लदे पिकअप बैन से झारखंड निर्मित 200 एम एल के 1955 पाउच देशी शराब राजगीर थाना पुलिस बरामद की है । पुलिस ने पिक अप वैन सहित दो मोबाइल को जप्त किया है ।  पुलिस  जब बेलौर मोड़ के पास पिकअप वैन को रोकने की कोशिश की तो रुकने के वजाय चालक तेजी से गाड़ी को लेकर  भागने लगा । पुलिस ने पीक अप वैन का पिछा किया ।  चमरडीहा मोड़ पर गाड़ी खड़ा कर चालक फरार हो गया। जहां से   पुलिस ने  आलू से भरा पिकअप वाहन पर झारखंड निर्मित 200 एम एल 1955   पाउच देशी  शराब के साथ  दो मोबाइल व वाहन को  बरामद किया है ।
 श्री पोरिका  ने कहा कि शराब  कारोबारियो को किसी कीमत पर बक्सा नहीं जाएगा।  इसके लिए हर संदिग्ध स्थानों पर खुफियां तंत्र काम कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने राजगीर अनुमंडल में शराब कारोबारियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान की तारीफ की।  इसके लिए उन्होंने  पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार को थैंक्स कहा ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राजगीर  पर्यटक स्थल के साथ तीर्थ स्थल भी है। राजगीर को अपराध मुक्त बनाने में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी । हर हाल में अपराधीक घटनाओं पर रोक लगाई जायेगी । जनता और पुलिस  आपसी सौहार्द बनाकर रखें ।उन्होंने कहा कि शराब को लेकर सभी थानों को एर्लट कर दिया गया  है। कोई भी कारोबारी किसी कीमत पर नहीं बचे इसकी सारी जिम्मेदारी थानाध्यक्ष की है। इस छपामारी में राजगीर के पुलिस अवर निरीक्षक  प्रमोद कुमार, राजकुमार घोष, कामेश्वर सिंह एवं   पुलिस बल के जवान शामिल थे । इस  अवसर पर राजगीर के  पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर बिजजेन्द्र सिंह समेत छापामारी दल के पुलिस पदाधिकारी  और आरक्षी वल मौजूद थे।

नालंदा👉 शिक्षाविद ने किया निःशुल्क शिक्षा सेमिनार का उद्घाटन।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।)
इस्लामपुर।रविवार को अभियान द्वारा गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउण्डेशन बिहार-पटना के सौजन्य से काली स्थान जहानाबाद रोड- इस्लामपुर, नालंदा में आयोजित निःशुल्क कक्षाएँ एस.एस.सी.,बिहार पुलिस, बैंक, पी०ओ०, रेलवे सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए उद्घाटन सह “छात्रों का भविष्य एवं मार्गदर्शन” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है।
सेमिनार में प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो०(डॉ०)रमाकांत शर्मा ने छात्र छात्राओं को सिविल सेवा एवं सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास किए जाएं तो सफलता अवश्य कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वो शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा को अपनाएं। शिक्षा से ही देश का चहुंमुखी विकास होगा।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इसलामपुर शिक्षाविद प्रियदर्शी राजेश जी ने मौके पर कहा कि शिक्षण संस्थानों का जितना विकास हो, उतना शिक्षा के लिए बेहतर है। शिक्षा विकास की धूरी है। U.P.S.C. की परीक्षा के संबंध में छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया तथा तैयारी के टिप्स भी दिए। उन्होंने मैकाले से लेकर वर्तमान शिक्षा शास्त्रीयों के बारीकियों के बारे में विस्तार से चर्चा किये।
नालन्दा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी व मुस्कान कंट्रक्शन के निदेशक ई० राजेश कुमार ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं के बीच कहा कि छात्र-छात्रा अपने रुचि के अनुसार कैरीयर का चुनाव करें और सफलता के लिए लगन और मेहनत की आवश्यकता बताया।
युवा कवि राकेश रितुराज ने इस अवसर पर नालन्दा गीत भी प्रस्तुत किया।
गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिलास कुमार ने बताया कि उनके संगठन द्वारा आगे भी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे एवं अभियान संस्था द्वारा निशुल्क कक्षाएं सिविल सेवा परीक्षा U.P.S.C.एवं B.P.S.C. एवं अन्य परीक्षा की तैयारी 2015 से लगातार निर्वाध रूप से निःशुल्क चलाई जा रही है, जो कमजोर वर्गों के लिए एक मुहिम चला कर एवं गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की शुरूआत किया जाएगा।

बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नालन्दा श्री लालबाबू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन शिक्षण संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में नए अयाम स्थापित करने के लिए नालन्दा के इसलामपुर में एक और मील का पत्थर स्थापित कर दिया है। अब छात्र-छात्राओं को अपने ही शहर में रहकर देश के बिभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा प्रयोग है जो कि राष्ट्रीय निर्माण में अहम भूमिका निभाया, उन्होंने यह भी बताया कि सेंटर का उद्देश्य केवल कोचिंग देना नहीं है, बल्कि मानव रचना के करिकुलम में इस कोचिंग को शामिल करना हमारा उद्देश्य है ताकि विद्यार्थी शुरुआती दौर से ही इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार हो सके। आज के कठिन दौर में विद्यार्थियों को अध्यापन के समय ही रोजगार का सही मार्गदर्शन दिया जाए तो बेहतर सफलता मिलेगी। विद्यार्थी समय के साथ रोजगार का चयन कर लें तो लक्ष्य की प्राप्ति भी संभव है। वर्तमान समय में युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। यदि सोच बड़ी हो तो योजनाबद्ध तरीके से मंजिल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। युवाओं में अपार शक्ति है वे देश के विकास में अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं। यह बात "कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन कार्यशाला" में आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं से कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ नालन्दा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इसलामपुर शिक्षाविद प्रियदर्शी राजेश जी  व मुस्कान कंट्रक्शन के निदेशक ई० राजेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह तथा शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर तथा दीपप्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने गुलदस्ता देकर किया।
इस दौरान शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा, फिल्मकार एसके अमृत, मिशन हरियाली के सदस्य धनञ्जय कुमार, पप्पू कुमार, राजीव रंजन, नितीश कुमार, गौतम कुमार कौशल, निर्मला देवी, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार इत्यादि गणमान्यजन मौजूद थे

Monday, 21 August 2017

नालंदा👉हरनौत के सद्भावना नगर में नशामुक्ति एवं दहेज प्रथा उनमूलन का लोगों ने लिया संकल्प।

 नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(Sub-Editor Prince Dilkhush)




नालंदा।सदभावना दिवस के शुभ अवसर पर सद्भावना युवा क्लब के द्वारा सद्भावना संदेश का आयोजन किया गया। युवा जागरूकता अभियान के तहत सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध जैसे नशाखोरी दहेज धर्म के नाम पर झगड़े आदि के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रम इस मौके पर सद्भावना ज्ञानशाला का निशुल्क विधिवत उद्घाटन जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी श्री लाल बाबू सिंह एवं समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव जीने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सद्भावना नगर में सद्भावना निशुल्क ज्ञानशाला स्थापित की गई इस मौके पर लाल बाबु सिंह सिंह ने कहा कि ने कहा कि शिक्षा मानव जीवन का अमूल्य कहना है, और ज्ञान प्राप्त कर समाज के विकास में सहयोग करें।
वही समाजसेवी राकेश बिहारी शर्मा ने युवाओं को शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। सद्भावना ज्ञानशाला के संस्थापक दीपक कुमार ने कहा कि सद्भावना ही सभी धर्मों का मूल है । इस मौके पर समाजसेवी चन्द्र उदय कुमार, बिलास कुमार, रजनीकांत। बलराम दास। आशा कुमारी, अजय कुमार, जितेंद्र कुमार, सोनू कुमार, परशुराम सिंह, डॉक्टर अशोक कुमार सिंह के अलावे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा नशा मुक्ति मुक्ति एवं एवं दहेज प्रथा के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया ।सद्भावना ज्ञान शाला में गरीब छात्र-छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा दिया जाएगा।

नालंदा👉कविताओं में उकेरा ग्राम्य संस्कृति व जीवन में उभर रही विसंगति को।

नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(Sub-Editor Prince Dilkhush)


बिहारसरीफ।रहुई प्रखंड के अकबालगंज ग्राम के जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में रविवार को कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का भरपूर आनंद और मनोरंजन किया। कवियों ने अपने हास्य-व्यंग्य से दर्शको को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।  मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश ने सरस्वती वंदना से कवि सम्मेलन का आगाज़ किया। कवि महेंद्र कुमार विकल ने अपनी हास्य कविता सुनाकर खूब वाहवाही लूटी।
बिहार के मशहूर गजलकार, गीतकार हरिशचन्द्र प्रियदर्शी ने अपनी गजल "चांद तुम्हारी कसम काश तुम बन जाती ध्रुवतारा"
"सहरा में था लंगूर जो इंसान हुआ था,
शहरों में है इंसान जो लंगूर हुआ है।
तुम जनिवे मंजिल युहीं चलते रहो लोगों,
मंजिल से तो मंजिल का पता दूर हुआ है।" लोगों के सामने प्रस्तुत की।
डी पी आर ओ लालबाबू सिंह ने बदल रहे सामाजिक जीवन की विसंगतियों को व्यंग्य तथा हास्य के माध्यम से  प्रस्तुत कर दर्शकों को मन्त्र मुग्ध कर दिया।
कवि राकेश बिहारी शर्मा  बाल मजदूर की दुर्दशा को कविता "पढ़ने की जब उम्र थी तो, बाल श्रमिक हो गए।" के माध्यम रखा।
कवि दीपक कुमार ने सद्भावना कविता व एक गजल पेश किया।
इस अवसर पर जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा की हिंदी कविता और उर्दू शायरी इस देश की दो आंखें हैं। हिंदी और उर्दू में कोई टकराव नही। हिंदी बायें से चलती है और उर्दू दायें से। इस तरह के मुशायरा एवं कवि सम्मेलन के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है तथा भाषा को भी बढ़ावा मिलता है। संचालन मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश ने किया। अध्यक्षता साहित्यकार कवि डॉक्टर दयानन्द प्रसाद ने की। सम्मेलन के संयोजक कवि राजेश ठाकुर ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
इस दौरान राकेश बिहारी शर्मा, बाल कवि नीलकमल, कवि महेंद्र कुमार विकल, फिल्मकार एसके अमृत, अर्जुन प्रसाद बादल, लोक कवि कैलाश महतो, अजीत कुमार, बलराम दास, सुबोध कुमार सिन्हा, कवि भारत मानस, अरविंद प्रसाद आदि ने भी कविताओं के माध्यम से अपने भाव रखे।

Monday, 7 August 2017

नालंदा :-भाषा एवं साहित्य किसी धर्म से सम्बंधित नहीं है बल्कि यह मानवता को पोषित करने का माध्यम है। समाज के निर्माण में साहित्य की बड़ी भूमिका : प्रोफेसर मोहम्मद अब्दुस्समद

 एनएच न्यूज़ लाइव बिहार के लिए एके सविता की रिपोर्ट।
Edited by Prince Dilkhush


नालंदा(बिहारसरीफ) : सुंदर और स्वच्छ समाज के निर्माण में साहित्य की बड़ी भूमिका है। यह हमें उदारता एवं वसुधैव कुटुंबकम का संदेश देती है। मशहूर साहित्यकार प्रोफेसर अब्दुस समद ने यह बातें रविवार को स्थानीय प्रेस क्लब में सम्मान समारोह के मौके पर कहीं। उन्होंने कहा कि विश्व राजनीति के निर्धारण में साहित्यकारों की खास भूमिका रही है। संस्कृत भारत की सबसे प्राचीन एवं सबसे समृद्ध भाषा रही है,और यह  सभी भाषाओं की जननी है।
समारोह में प्रोफेसर अब्दुस्समद की धर्मपत्नी डॉक्टर अफसाना खातून ने कहा कि मनुष्य को आगे बढ़ने के लिए अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा पूर्वक एवं ईमानदारी से पूरा करना चाहिए। समारोह में सभी साहित्यकारों एवं अतिथियों का स्वागत कर रहे जिला सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह ने कहा कि प्रोफेसर मोहमद अब्दुस्समद नालंदा की धरोहर हैं और इनके साहित्य इतने समृद्ध हैं कि वह दुनिया की कई भाषाओं में अनुवादित हैं।
भारत विभाजन के मुद्दे पर लिखा गया इनका उपन्यास दो गज जमीन विश्व प्रसिद्ध है। साथ ही यह दुनिया के कई विश्वविद्यालयों में उर्दू भाषा के पाठ्यक्रम में शामिल है। इसी उपन्यास के लिए उन्हें भारत का प्रसिद्ध साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिला है।

मौके पर प्रसिद्ध साहित्यकार और गीतकार डॉक्टर हरीश चंद्र प्रियदर्शी ने प्रोफेसर अब्दुस्समद को अंगवस्त्र देकर सम्मानित कर इनकी रचनाओं एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन आशुतोष कुमार आर्य ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्यप्रेमी राकेश बिहारी शर्मा ने किया।
इस अवसर पर मिशन हरियाली के अध्यक्ष राजीव रंजन भारती, कर्मठ दसस्य धनन्जय कुमार, फिल्मकार एसके अमृत, शायर तनवीर साकित, शायर तंग अय्यूवी, साहित्यकार महेंद्र कुमार विकल, मगही कवि उमेश प्रसाद उमेश, समाजसेवी दीपक कुमार, समाजसेवी डॉक्टर आसुतोष कुमार, समाजसेवी चंद्रउदय कुमार, डॉ.रेखा सिन्हा, जनवादी कवि सुभाष चन्द्र पासवान , कवि अर्जुन प्रसाद बादल, शाह जावेदी, समाजसेवी राजेश ठाकुर समेत जिला के सभी प्रमुख साहित्यकार उपस्थित थे।