नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
(उप सम्पादक प्रिंस दिलखुश।)
इस्लामपुर।रविवार को अभियान द्वारा गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउण्डेशन बिहार-पटना के सौजन्य से काली स्थान जहानाबाद रोड- इस्लामपुर, नालंदा में आयोजित निःशुल्क कक्षाएँ एस.एस.सी.,बिहार पुलिस, बैंक, पी०ओ०, रेलवे सिविल सेवा प्रतियोगिता परीक्षा एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी के लिए उद्घाटन सह “छात्रों का भविष्य एवं मार्गदर्शन” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया है।
सेमिनार में प्रसिद्ध शिक्षाविद प्रो०(डॉ०)रमाकांत शर्मा ने छात्र छात्राओं को सिविल सेवा एवं सामान्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास किए जाएं तो सफलता अवश्य कदम चूमेगी। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को चाहिए कि वो शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी एवं व्यवसायिक शिक्षा को अपनाएं। शिक्षा से ही देश का चहुंमुखी विकास होगा।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी इसलामपुर शिक्षाविद प्रियदर्शी राजेश जी ने मौके पर कहा कि शिक्षण संस्थानों का जितना विकास हो, उतना शिक्षा के लिए बेहतर है। शिक्षा विकास की धूरी है। U.P.S.C. की परीक्षा के संबंध में छात्र छात्राओं की जिज्ञासाओं एवं शंकाओं का समाधान किया तथा तैयारी के टिप्स भी दिए। उन्होंने मैकाले से लेकर वर्तमान शिक्षा शास्त्रीयों के बारीकियों के बारे में विस्तार से चर्चा किये।
नालन्दा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी व मुस्कान कंट्रक्शन के निदेशक ई० राजेश कुमार ने अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं के बीच कहा कि छात्र-छात्रा अपने रुचि के अनुसार कैरीयर का चुनाव करें और सफलता के लिए लगन और मेहनत की आवश्यकता बताया।
युवा कवि राकेश रितुराज ने इस अवसर पर नालन्दा गीत भी प्रस्तुत किया।
गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बिलास कुमार ने बताया कि उनके संगठन द्वारा आगे भी छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे एवं अभियान संस्था द्वारा निशुल्क कक्षाएं सिविल सेवा परीक्षा U.P.S.C.एवं B.P.S.C. एवं अन्य परीक्षा की तैयारी 2015 से लगातार निर्वाध रूप से निःशुल्क चलाई जा रही है, जो कमजोर वर्गों के लिए एक मुहिम चला कर एवं गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन के द्वारा छात्र छात्राओं के लिए हॉस्टल की शुरूआत किया जाएगा।
बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करते हुए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी नालन्दा श्री लालबाबू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि गौतम बुद्धा ग्रामीण विकास फाउंडेशन शिक्षण संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में नए अयाम स्थापित करने के लिए नालन्दा के इसलामपुर में एक और मील का पत्थर स्थापित कर दिया है। अब छात्र-छात्राओं को अपने ही शहर में रहकर देश के बिभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तैयारी कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि यह एक अनूठा प्रयोग है जो कि राष्ट्रीय निर्माण में अहम भूमिका निभाया, उन्होंने यह भी बताया कि सेंटर का उद्देश्य केवल कोचिंग देना नहीं है, बल्कि मानव रचना के करिकुलम में इस कोचिंग को शामिल करना हमारा उद्देश्य है ताकि विद्यार्थी शुरुआती दौर से ही इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयार हो सके। आज के कठिन दौर में विद्यार्थियों को अध्यापन के समय ही रोजगार का सही मार्गदर्शन दिया जाए तो बेहतर सफलता मिलेगी। विद्यार्थी समय के साथ रोजगार का चयन कर लें तो लक्ष्य की प्राप्ति भी संभव है। वर्तमान समय में युवाओं को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है। यदि सोच बड़ी हो तो योजनाबद्ध तरीके से मंजिल तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। युवाओं में अपार शक्ति है वे देश के विकास में अपना बेहतर योगदान दे सकते हैं। यह बात "कैरियर निर्माण हेतु मार्गदर्शन कार्यशाला" में आयोजित सेमिनार में छात्र-छात्राओं से कही।
कार्यक्रम का शुभारंभ नालन्दा जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी इसलामपुर शिक्षाविद प्रियदर्शी राजेश जी व मुस्कान कंट्रक्शन के निदेशक ई० राजेश कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी लालबाबू सिंह तथा शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा ने संयुक्त रुप से फीता काटकर तथा दीपप्रज्वलित कर किया गया।
अतिथियों का स्वागत फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिलास कुमार ने गुलदस्ता देकर किया।
इस दौरान शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा, फिल्मकार एसके अमृत, मिशन हरियाली के सदस्य धनञ्जय कुमार, पप्पू कुमार, राजीव रंजन, नितीश कुमार, गौतम कुमार कौशल, निर्मला देवी, सुधीर कुमार, प्रमोद कुमार इत्यादि गणमान्यजन मौजूद थे