नालंदा से एके सविता की रिपोर्ट।
नालंदा👉सदभावना युवा क्लब के द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती।
नालंदा।जिले के हरनौत प्रखंड में शुक्रवार को सद्भावना युवा क्लब के कार्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह।इस समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार सहक्लब के सम्मानित सदस्य दीपक कुमार ने की।
मुख्य अतिथि नजारत उपसमाहर्ता सुरेन्द्र कुमार एवं सुचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी लाल बाबु सिंह ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद युवाओ के प्रेरणास्रोत थे।
उन्होंने युवाओ से विवेकानंद के बताये हुए मार्गो पर चलने की बात कही।सद्भावना युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा मिस परफेक्ट बिहार २०१७ के चयनित बरखा रानी,अंतर्राष्ट्रीय रग्बी फूटबोल खिलाडी स्वेता शाही के सम्मानित किया गया।कार्यकर्म में समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ,टीम अन्ना हजारे के संयोजक संजय सिसोदिया ने युबाओ को समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
मौके पर गायक गोपाल मौर्य,उमाशंकर प्रसाद,दीपक कुमार अजय कुमार,विलाश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।
नालंदा👉सदभावना युवा क्लब के द्वारा धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती।
नालंदा।जिले के हरनौत प्रखंड में शुक्रवार को सद्भावना युवा क्लब के कार्यालय में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह।इस समारोह की अध्यक्षता प्रसिद्ध पत्रकार सहक्लब के सम्मानित सदस्य दीपक कुमार ने की।
मुख्य अतिथि नजारत उपसमाहर्ता सुरेन्द्र कुमार एवं सुचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी लाल बाबु सिंह ने उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की स्वामी विवेकानंद युवाओ के प्रेरणास्रोत थे।
उन्होंने युवाओ से विवेकानंद के बताये हुए मार्गो पर चलने की बात कही।सद्भावना युवा क्लब के सदस्यों के द्वारा मिस परफेक्ट बिहार २०१७ के चयनित बरखा रानी,अंतर्राष्ट्रीय रग्बी फूटबोल खिलाडी स्वेता शाही के सम्मानित किया गया।कार्यकर्म में समाजसेवी आशुतोष कुमार मानव ,टीम अन्ना हजारे के संयोजक संजय सिसोदिया ने युबाओ को समाज निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की।
मौके पर गायक गोपाल मौर्य,उमाशंकर प्रसाद,दीपक कुमार अजय कुमार,विलाश कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment